facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा
Live

G20 Summit 2023 Live Updates: संपन्न हुआ G20 शिखर सम्मेलन, कोणार्क से नालंदा तक दिखी भारत की विरासत

G20 शिखर सम्मेलन: भारत इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है जिसमें 30 देशों और यूरोपीय संघ के नेता भाग ले रहे हैं। सभी लाइव अपडेट यहां देखें

Last Updated- September 10, 2023 | 7:57 PM IST
Prime Minister Modi handed over the chairmanship of G20 group to Brazil

G20 Summit 2023: देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया। जी20 शिखर सम्मेलन स्थल में भारत की समृद्ध स्थापत्य विरासत को प्रमुखता से पेश किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को G20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा करते हुए नवंबर के अंत में वर्चुअल माध्यम से जी20 का एक सत्र आयोजित करने का प्रस्ताव रखा।

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक निकायों में सुधार की भी मांग की और कहा, “यह प्रकृति का नियम है कि जो वक्त के साथ नहीं बदलते, वे अप्रासंगिक हो जाते हैं।” इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को जी20 की अध्यक्षता ट्रांसफर करते हुए पारंपरिक ‘गैवल’ सौंपा।

इससे पहले दिल्ली में बारिश के बीच दुनिया भर के नेताओं ने आज सुबह सबसे पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। जी20 सम्मेलन के सभी अपडेट्स के लिए जुड़े रहे बिज़नेस स्टैंडर्ड के लाइव ब्लॉग के साथ….

First Published - September 10, 2023 | 9:13 AM IST

मुख्य घटनाएं

19:52

भारत एक महाशक्ति है, अब चीन से आगे: अफ्रीकी संघ के चेयरमैन असौमानी

अफ्रीकी संघ के चेयरमैन असौमानी का बड़ा बयान, कहा-भारत एक महाशक्ति है, अब चीन से आगे
19:43

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे  
19:03

कुछ ही देर में पीएम मोदी भारत मंडपम पहुंचेंगे

कुछ ही देर में पीएम मोदी भारत मंडपम पहुंचेंगे
17:48

शाह ने भारत की अध्यक्षता में जी20 की ‘ऐतिहासिक सफलता’ की सराहना की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत की जी20 अध्यक्षता की ‘ऐतिहासिक सफलता’ के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और कहा कि यह शिखर सम्मेलन देश के हर उस नागरिक के लिए एक अमिट छाप छोड़ गया है जो भारतीय परोपकारी सांस्कृतिक मूल्यों की महानता में विश्वास करता है। जी20 शिखर सम्मेलन रविवार को समाप्त हो गया। 
17:24

‘विश्व एक परिवार है’- इमैनुएल मैक्रॉन

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भारत के ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के विचार को दोहराया और ट्वीट कर कहा-‘विश्व एक परिवार है।’
17:13

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चंद्रयान-3 की सफलता के लिए पीएम मोदी को बधाई दी

भारत और फ्रांस की ओर से जारी संयुक्त बयान में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने भारत के मून मिशन चंद्रयान 3 की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी।बयान में कहा गया, "दोनों नेताओं ने भारत-फ्रांस अंतरिक्ष सहयोग के छह दशकों को याद किया और जून 2023 में पहली रणनीतिक अंतरिक्ष वार्ता के आयोजन के बाद से प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मजबूत भारत-फ्रांस नागरिक परमाणु संबंधों, जैतापुर परमाणु प्लांट के लिए चर्चा में अच्छी प्रगति को स्वीकार किया। परियोजना और एसएमआर और एएमआर प्रौद्योगिकियों के सह-विकास के साथ-साथ इरादे की एक समर्पित घोषणा के आगामी हस्ताक्षर के लिए साझेदारी स्थापित करने के लिए द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने के लिए दोनों पक्षों की निरंतर भागीदारी का स्वागत किया। फ्रांस ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की सदस्यता के लिए अपना दृढ़ और अटूट समर्थन दोहराया।’’
17:06

पीएम मोदी ने अफ्रीकी संघ प्रमुख अज़ाली असौमानी से बातचीत की

16:55

शाहरुख खान ने G20 की सफल अध्यक्षता के लिए पीएम मोदी को बधाई दी

अभिनेता शाहरुख खान ने ट्वीट किया, "भारत की G20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए देशों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई..."
16:45

खालिस्तान पर ट्रूडो ने कहा, ‘'कुछ लोगों की हरकतें पूरे समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं’’

खालिस्तान मुद्दे पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा, 'कुछ लोगों की हरकतें पूरे समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं' है।
16:35

भारत एशिया में हमारे सबसे बड़े व्यापार साझेदारों में से एक- एर्दोआन

तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोआन ने कहा भारत एशिया में हमारे सबसे बड़े व्यापार साझेदारों में से एक है और इस साझेदारी में अपार संभावनाएं हैं।
16:33

G20 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और तुर्की के राष्ट्रपति की मुलाकात

16:18

यूरोप, उसके साझेदारों को AI के खतरों पर नया वैश्विक खाका तैयार करना चाहिए: EU प्रमुख

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने रविवार को कहा कि यूरोप और उसके साझेदारों को कृत्रिम मेधा (AI) से जुड़े खतरों के संबंध में एक नया वैश्विक खाका तैयार करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह प्रणालीगत सामाजिक जोखिमों से रक्षा करेगा और सुरक्षित तथा जिम्मेदार AI प्रणाली में निवेश को बढ़ावा देगा। लेयेन ने G20 शिखर सम्मेलन के ‘‘एक भविष्य’’ सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि एक बात स्पष्ट नजर आती है कि भविष्य डिजिटल का है।
16:14

ऋषि सुनक ने G20 शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन की जासूसी चिंताओं से चीन को अवगत कराया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन से इतर चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग से मुलाकात की और उन्हें ब्रिटेन की जासूसी चिंताओं से अवगत कराया। ब्रिटिश मीडिया की एक खबर में दो लोगों के खिलाफ जासूसी के आरोपों संबंधी खुलासे के बाद सुनक ने ली क्विंग के समक्ष ब्रिटेन के संसदीय लोकतंत्र में कथित चीनी हस्तक्षेप का मुद्दा उठाया और उन्हें ब्रिटेन की महत्वपूर्ण चिंताओं से अवगत कराया।
16:10

भू-राजनीतिक मुद्दों को G20 चर्चाओं पर हावी नहीं होने देना चाहिए : ब्राजील

उभरती और विकसित अर्थव्यवस्थाओं के समूह की अध्यक्षता संभालने के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने रविवार को कहा कि भू-राजनीतिक मुद्दों को G20 में चर्चा पर हावी नहीं होने देना चाहिए। यहां G20 शिखर सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए लूला डी सिल्वा ने कहा कि समूह को “विभाजित G20” में कोई दिलचस्पी नहीं है और आज की चुनौतियों का सामना संयुक्त कार्रवाई के जरिए ही किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उन्हें G20 की अध्यक्षता सौंपे जाने के तुरंत बाद उन्होंने कहा, “हमें संघर्ष के बजाय शांति और सहयोग की जरूरत है।” अगला G20 शिखर सम्मेलन नवंबर 2024 में रियो डी जनेरियो में होगा।
16:05

पीएम मोदी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

15:55

ब्रिटेन ने ‘हरित जलवायु कोष’ के लिए दो अरब अमेरिकी डॉलर की प्रतिबद्धता जताई

ब्रिटेन ने रविवार को कहा कि वह जलवायु परिवर्तन से निपटने में दुनिया की मदद करने के मकसद से हरित जलवायु कोष (GCF) के लिए दो अरब अमेरिकी डॉलर प्रदान करेगा। भारत में ब्रिटेन के उच्चायोग ने बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने और उसके अनुसार ढलने में दुनिया के कमजोर लोगों की मदद करने के लिए यह वित्तीय योगदान देने की घोषणा की है।
15:51

पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और कहा कि उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की।
15:45

'हम वैश्विक शासन में गहन सुधार का समर्थन करते हैं': फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा, "हम वैश्विक शासन में गहन सुधार का समर्थन करते हैं। सुरक्षा परिषद, साथ ही वर्ल्ड बैंक और IMF, उन्हें जनसांख्यिकी और अर्थव्यवस्था के संदर्भ में आज की वास्तविकता को भी प्रतिबिंबित करना होगा। और फिर हम उपलब्ध उपकरण को बढ़ाना चाहते हैं। यही कारण है कि हम वर्ल्ड बैंक को फिर से भरना चाहते हैं और फ्रांस इसका समर्थन कर रहा है ताकि उभरते देशों को बड़ी भूमिका निभानी पड़े।"
15:35

G20 नेताओं की घोषणा 'सार्थक उपलब्धि'- जापानी प्रधानमंत्री

जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने कहा, "इस साल के अध्यक्ष के रूप में भारत के नेतृत्व में, हम G20 नेताओं की घोषणा पर सहमत होने में सक्षम थे जो वास्तव में एक सार्थक उपलब्धि है।" उन्होंने कहा, "जापान G7 के नतीजों को G20 तक पहुंचाने के इरादे से बातचीत में लगा हुआ है और हम हिरोशिमा शिखर सम्मेलन में पुष्टि की गई G20 बिंदुओं को सौंपने में सक्षम थे। मैं अन्य नेताओं के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’
15:31

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने चीनी समकक्ष लियू कुन से मुलाकात की

रविवार को G20 शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने चीनी समकक्ष लियू कुन से मुलाकात की। वित्त मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने G20 से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
15:27

IMF ने अपने संसाधन कोटा बढ़ाने के लिए समझौते का आग्रह किया

IMF प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने रविवार को G20 ग्रुप के सदस्यों से जलवायु फंड में सालाना 100 अरब डॉलर के वादे को पूरा करने का आग्रह किया और कहा कि साल के अंत से पहले अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के लिए कोटा संसाधनों को बढ़ाना महत्वपूर्ण है।
15:20

G20 घोषणापत्र पर आम सहमति मील का पत्थर : राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारत की G20 समूह की अध्यक्षता ने विश्व मंच पर ‘अमिट छाप’ छोड़ी है और इस दौरान नई दिल्ली घोषणापत्र (नई दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन) पर आम सहमति बनना दुनिया में विश्वास की कमी को पाटने की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने ‘विश्व गुरु’ और ‘विश्व बंधु’ दोनों रूपों में ‘भारत के कौशल को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया है।
15:14

पीएम मोदी ने वैश्विक निकायों में सुधारों पर जोर दिया, कहा कि नई वास्तविकताएं नई वैश्विक संरचना में प्रतिबिंबित होनी चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र सहित वैश्विक संस्थानों में सुधारों पर नए सिरे से जोर दिया और कहा कि दुनिया की "नई वास्तविकताओं" को "नई वैश्विक संरचना" में प्रतिबिंबित किया जाना चाहिए क्योंकि यह प्रकृति का नियम है कि जो लोग नहीं बदलते हैं समय के साथ उनकी प्रासंगिकता ख़त्म हो जाती है।
14:50

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील को G20 समूह की अध्यक्षता सौंपी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को G20 समूह की अध्यक्षता हस्तांतरित करते हुए पारंपरिक गैवल (एक प्रकार का हथौड़ा) सौंपा।
14:46

यूक्रेन पर G20 घोषणापत्र का सार विभाजनकारी के बजाय समान राय वाली आम सहमति दर्शाता है : सूत्र

यूक्रेन संघर्ष पर G20 नेताओं के घोषणापत्र का सार ‘‘विभाजनकारी आम सहमति’’ के बजाय ‘‘समान राय वाली आम सहमति’’ है और यह संकट के समाधान का रास्ता दिखा सकता है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। इससे एक दिन पहले भारत ने बड़ी कूटनीतिक जीत हासिल करते हुए G20 देशों के बीच इस विवादित मुद्दे पर आम सहमति बना ली थी।
14:41

G20 शिखर सम्मेलन एक सफल आयोजन- रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत में G20 शिखर सम्मेलन को एक जीत बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ग्लोबल साउथ देशों के एकीकृत रुख ने G20 एजेंडे की प्रमुखता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इसे यूक्रेन संघर्ष से प्रभावित होने से रोका। रूस यूक्रेन में अपनी कार्रवाइयों को 'विशेष सैन्य अभियान' के रूप में दर्शाता है और पश्चिमी देशों द्वारा इसे युद्ध के रूप में वर्गीकृत करने से पूरी तरह असहमत है।
14:36

भारत मंडपम में G20 नेताओं ने प्रतीकात्मक पौधरोपण किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रविवार को जी20 के नेताओं ने भारत मंडपम में प्रतीकात्मक पौधरोपण किया। दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के उपलक्ष्य में यह पौधरोपण किया गया। 
14:15

रूस के विदेश मंत्री ने की भारत की तारीफ़, कहा-मील का पत्थर रहा यह शिखर सम्मेलन

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सम्मेलन के समापन पर कहा, "अभी एक लंबा सफर तय करना है लेकिन यह शिखर सम्मेलन एक मील का पत्थर रहा है... मैं भारत के अध्यक्ष पद की सक्रिय भूमिका का भी उल्लेख करना चाहूंगा जिसने इतिहास में पहली बार वास्तव में ग्लोबल साउथ से जी20 देशों को एकजुट किया है।"  
13:40

जब संयुक्त राष्ट्र की स्थापना हुई तब दुनिया अलग थी: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने जी20 के ‘एक भविष्य’ सत्र में कहा, "जब संयुक्त राष्ट्र की स्थापना हुई थी और उसमें 51 देशों को शामिल किया गया था, तब दुनिया अलग थी। अब इस वैश्विक निकाय में सदस्य देशों की संख्या बढ़कर 200 हो गई है। 
13:23

पीएम मोदी ने की UN में सुधार की मांग

पीएम मोदी ने रविवार को जी20 समिट में संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक निकायों में सुधार की मांग। उन्होंने विश्व की 'नई वास्तविकताओं' को 'नई वैश्विक संरचना' में बदलने का आह्वान किया। 
13:03

जी20 के सफल नेतृत्व के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को दी बधाई

जी20 का सफल नेतृत्व करने और इस शिखर सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दी बधाई। 
12:47

पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्रांसफर की जी20 की अध्यक्षता

पीएम नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को जी20 की अध्यक्षता ट्रांसफर करते हुए पारंपरिक 'गैवल' सौंपा।
12:31

'वन फ़्यूचर' में यूरोपियन कमीशन के प्रेसिडेंट ने जलवायु पर रखे विचार

G20 के तीसरे सत्र 'वन फ़्यूचर' में यूरोपियन कमीशन के प्रेसिडेंट अध्यक्ष Ursula von der Leyen ने कहा- 'हमें जलवायु के लिए आईपीसीसी के समान निकाय की आवश्यकता होगी और यहां हमें वैज्ञानिकों, उद्यमियों और इनोवेटर्स तक अतिरिक्त पहुंच की जरूर है।'
12:29

. 'वसुधैव कुटुंबकम' का हमारा विचार सफल

त्रिपुरा के सीएम मानिक साहा ने कहा- हमने रिपोर्ट्स में देखा है कि यह (जी20 शिखर सम्मेलन) बेहद सफल रहा है। 'वसुधैव कुटुंबकम' का हमारा विचार सफल हुआ है। सबके साथ मिलकर रहने की हमारी भावना ही हमें फायदा पहुंचाएगी। 
12:06

संघर्ष के दौरान भारत बहुत मजबूती के साथ खड़ा रहा- दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका से प्रतिनिधि जोडवा लाली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में हमारा एक बहुत बड़ा भारतीय समुदाय है, इसलिए भारत हमारे राष्ट्रीय ढांचे का एक बहुत मजबूत हिस्सा है। 
12:04

प्रेसिडेंसी ने किया अच्छा काम

  संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा- 'यह (शिल्प प्रदर्शनी) अद्भुत है। मुझे लगता है कि प्रेसिडेंसी ने बहुत अच्छा काम किया है और जी20 में आम सहमति बनाने में कामयाब रहे।'
12:01

दिल्ली घोषणापत्र को लेकर ईयू का बयान

दिल्ली घोषणापत्र यूक्रेन में शांति के लिए "अच्छी पहल": यूरोपीय संघ
11:43

G20 One Future चर्चा के बाद पीएम मोदी का संबोधन

  G20 One Future: वन फ्यूचर पर चर्चा के बाद पीएम मोदी का संबोधन होगा। पीएम मोदी आज कई द्विपक्षीय चर्चाओं में हिस्सा लेंगे। आज फ्रांस, तुर्की, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, कोमोरोस, नाइजीरिया, कनाडा, यूएई के साथ बातचीत होगी। 
11:28

G20 भागीदारों के समर्थन से सर्वसम्मति दस्तावेज़ लाना सकारात्मक खबर- हर्ष वर्धन श्रृंगला

भारत के जी 20 प्रेसीडेंसी के मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन श्रृंगला कहते हैं, "यह महत्वपूर्ण था क्योंकि, एक सामान्य बहुपक्षीय प्रक्रिया में, आपको परिणाम दस्तावेज़ पर आम सहमति प्राप्त करने के लिए किसी भी शिखर सम्मेलन के अंत तक जाना होता है... तथ्य यह है कि हम अपनी अध्यक्षता के पहले दिन अपने G20 भागीदारों के समर्थन से सर्वसम्मति दस्तावेज़ लेकर आए हैं, यह एक बेहद सकारात्मक खबर है।  
11:07

जी-20 सम्मेलन का तीसरा सत्र शुरू

जी-20 सम्मेलन के दूसरे दिन तीसरा सत्र शुरू हो चुका है। इसके तहत वन फ्यूचर पर चर्चा की जाएगी।
11:01

तीसरे सत्र से पहले PM मोदी को इंडोनेशिया और ब्राजील के राष्ट्रपति ने सौंपा पौधा

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने जी20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पौधा सौंपा।
10:50

शांति, सेवा, करुणा और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी- PM मोदी

जी20 परिवार को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'प्रतिष्ठित राजघाट पर, जी20 परिवार ने शांति, सेवा, करुणा और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। जैसे-जैसे अलग-अलग राष्ट्र एकजुट हो रहे हैं, गांधी जी के शाश्वत आदर्श सामंजस्यपूर्ण, समावेशी और समृद्ध वैश्विक भविष्य के लिए हमारी सामूहिक दृष्टि का मार्गदर्शन करते हैं।'
10:38

ऋषि सुनक ने कार्बन उत्सर्जन कम करने का किया आह्वान

G20 सम्मेलन के दूसरे दिन यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने नेताओं से इस दिसंबर में COP28 शिखर सम्मेलन से पहले एक साथ काम करने का आह्वान किया है, ताकि वे अपने देशों के कार्बन उत्सर्जन को कम कर सकें और जलवायु परिवर्तन के बुरे प्रभावों से निपटने के लिए कमजोर अर्थव्यवस्थाओं की मदद कर सकें: भारत में ब्रिटिश उच्चायोग
10:20

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत से किया प्रस्थान

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का भारत से प्रस्थान सुबह लगभग 10.20 बजे निर्धारित है, और MoS राजीव चन्द्रशेखर उन्हें विदा करेंगे।    बाइडेन 10 सितंबर को हनोई, वियतनाम की यात्रा करेंगे। अमेरिकी दूतावास के एक बयान के अनुसार, हनोई में रहते हुए, वह संयुक्त राज्य अमेरिका और वियतनाम के बीच सहयोग को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए महासचिव गुयेन फु ट्रोंग और अन्य प्रमुख नेताओं से मिलेंगे।  
10:16

यूके ग्रीन क्लाइमेट फंड (जीसीएफ) में $2 बिलियन का योगदान देगा

  यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने भारत में G20 के समापन पर रिकॉर्ड जलवायु सहायता प्रतिबद्धता की घोषणा की। यूके ग्रीन क्लाइमेट फंड को 2 बिलियन डॉलर प्रदान करेगा जो दुनिया को जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करने के लिए यूके द्वारा की गई सबसे बड़ी एकल फंडिंग प्रतिबद्धता है। यूके ग्रीन क्लाइमेट फंड (जीसीएफ) में £1.62 बिलियन ($2 बिलियन) का योगदान देगा, जिसे COP15 में कोपेनहेगन समझौते के बाद 194 देशों द्वारा स्थापित किया गया था: भारत में ब्रिटिश उच्चायोग
09:54

यूके पीएम ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर में पत्नी के साथ किए दर्शन

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचने के पहले यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सुबह दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में पूजा करने पहुंचे। ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी के साथ किए मंदिर में दर्शन।   
09:53

बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी और यूके के पीएम सुनक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, यूके के पीएम ऋषि सुनक दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद।
09:42

पीएम मोदी समेत सभी ग्लोबल लीडर्स बापू को कर रहे नमन

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, यूके के पीएम ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अन्य राष्ट्राध्यक्ष और सरकार और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं। 
09:28

G20: One Future पर होगी चर्चा

जी-20 सम्मेलन के दूसरे दिन का शेड्यूल बापू की समाधि पर नमन और प्रार्थना के बाद सभी ग्लोबल लीडर्स वापस G-20 कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि वहां पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा। इसके बाद 10.30 बजे से 12.30 बजे तक G20: One Future पर चर्चा होगी।     
09:13

इटली की प्रधानमंत्री,जर्मन चांसलर समेत सभी ग्लोबल लीडर्स ने दी बापू को श्रद्धांजलि

  इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट पहुंच चुकी हैं। पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया। जर्मन चांसलर Olaf Scholz भी पहुंचे राजघाट, पीएम मोदी ने किया स्वागत। जी-20 में शामिल हो रहे सभी ग्लोबल लीडर्स ने बापू को राजघाट पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। 
08:37

फूलों से सजा राजघाट

राजघाट को आज के दिन फूलों से सजाया गया है।  गेंदे के फूलों की एक चादर सी बिछा दी गई है।  
08:36

राजघाट पहुंचीं यूरोपियन कमीशन प्रेसिडेंट

यूरोपियन कमीशन प्रेसिडेंट Ursula von der Leyen महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं राजघाट। पीएम मोदी ने किया उनका स्वागत।

जापान के पीएम भी पहुंचे राजघाट

जापान के प्रधानमंत्री Fumio Kishida भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट पहुंच चुके हैं।

संबंधित पोस्ट