facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

Gold Evening Roundup: US फेड के फैसले से पहले सोने में 300 रुपये की मजबूती, रेंजबाउंड ट्रेडिंग के बीच MCX पर भाव 77 हजार के करीब;

घरेलू बाजार में सोना 24 कैरेट आज पिछले दिन की क्लोजिंग के मुकाबले 296 रुपये चढ़कर 76,658 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया।

Last Updated- December 18, 2024 | 6:51 PM IST
Gold Silver Price Today

Gold Evening Roundup: लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद बुधवार यानी 18 दिसंबर को सोने की कीमतों (gold prices) में तेजी देखी जा रही है। घरेलू बाजार में सोना 24 कैरेट आज पिछले दिन की क्लोजिंग के मुकाबले 296 रुपये चढ़कर 76,658 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया।

वहीं फ्यूचर मार्केट में सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट 76,997 के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते 11 दिसंबर को यह 79,120 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गया था। इस तरह से देखें तो पिछले हफ्ते के ऊपरी स्तर से सोना अभी भी 2,000 रुपये से ज्यादा सस्ता है।

फिलहाल मार्केट की नजर अमेरिकी फेडरल (US Federal Reserve) की कल यानी मंगलवार से शुरू हो चुकी दो दिवसीय (17-18 दिसंबर) मीटिंग के फैसले पर है। मार्केट में इस बात की संभावना प्रबल है कि अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व अपनी इस बैठक में एक बार फिर ब्याज दरों में कम से कम 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। यदि अमेरिका में ब्याज दरों में कमी आती है तो सोने को और सपोर्ट मिलना स्वाभाविक है। सोने पर कोई इंटरेस्ट/ यील्ड नहीं मिलता इसलिए ब्याज दरों के नीचे जाने से निवेश के तौर पर इस एसेट क्लास की मांग बढ़ जाती है।

घरेलू स्पॉट मार्केट

घरेलू हाजिर बाजार में आज तेजी का रुख दिखा। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) आज बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर पिछले दिन (मंगलवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 296 रुपये चढ़कर 76,658 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया। मंगलवार 17 दिसंबर को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 76,362 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। 13 नवंबर को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 73,739 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया था। इससे पहले 30 अक्टूबर को यह 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया था।

स्पॉट गोल्ड (spot gold/10 gm)

गोल्ड 17 दिसंबर (क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम) 18 दिसंबर (क्लोजिंग प्राइस/10 ग्राम) बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 76,362 76,658 +296
गोल्ड 24 कैरेट (995) 76,056 76,351 +295
गोल्ड 22  कैरेट (916) 69,948 70,219 +271
सिल्वर/kg 88,525 88,060 +465

Source: IBJA

घरेलू फ्यूचर मार्केट

घरेलू फ्यूचर मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 18 दिसंबर को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 76,997 के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। फिलहाल (6:00 PM IST) यह 41 रुपये यानी 0.05 फीसदी की मामूली मजबूती के साथ 76,912 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले 13 नवंबर को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया जबकि 30 अक्टूबर को यह 79,775 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।

गोल्ड फ्यूचर (Gold Futures/10 gm)  

तारीख बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
18 दिसंबर 2024 गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 76,871 76,887 76,997 76,606 76,742 +41 (+0.05%)

Source: MCX (6:00 pm IST) 

ग्लोबल मार्केट 

ग्लोबल मार्केट में भी फिलहाल (6:00 PM IST) हल्की मजबूती है। आज कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,651.80 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,642.23 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 2,647.45 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX FEB25) भी आज कारोबार के दौरान 2,667.60 डॉलर और 2,657.30 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.04 फीसदी की मजबूती के साथ 2,663 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले 31 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

इंटरनेशनल गोल्ड (International gold (USD/ounce)  

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
17 दिसंबर 2024 गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट (COMEX) 2,662 2,663.30 2,667.60 2,657.30 2,663 +1 (+0.04%)
18 दिसंबर 2024 स्पॉट गोल्ड 2,646.66  2,647.85 2,651.80  2,642.23 2,647.45 +0.79 (+0.03%)

Source: Bloomberg (6:00 PM IST)

First Published - December 18, 2024 | 6:36 PM IST

संबंधित पोस्ट