facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

JSW Energy: O2 पावर डील के ऐलान के बाद शेयर पकड़ेगा रफ्तार! स्टॉक पर आई है BUY की सलाह; देखें टार्गेट्स

JSW एनर्जी ने हाल ही में O2 पावर और उसकी सहायक कंपनियों को ₹12,468 करोड़ में खरीदने का ऐलान किया है।

Last Updated- December 30, 2024 | 7:36 PM IST
JSW Energy

अगर आप ग्रीन एनर्जी में बढ़ते कारोबार और मजबूत रिटर्न की तलाश में हैं, तो JSW एनर्जी के बारे में आप विचार कर सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक को ‘बाय’ रेटिंग दी है और इसका टार्गेट प्राइस ₹810 तय किया है। फिलहाल JSW एनर्जी का शेयर ₹642.30 पर ट्रेड कर रहा है, यानी लॉन्ग टर्म में इसमें 26% तक की तेजी की उम्मीद है।

O2 पावर का अधिग्रहण: गेम चेंजर सौदा

JSW एनर्जी ने हाल ही में O2 पावर और उसकी सहायक कंपनियों को ₹12,468 करोड़ में खरीदने का ऐलान किया है। यह डील कंपनी को 4.7 गीगावॉट के सोलर, विंड और FDRE जैसे हाई-क्वालिटी रिन्यूएबल एसेट्स तक पहुंच देगी।

O2 पावर डील: क्यों है यह खास?

JSW एनर्जी ने O2 पावर के 4.7 गीगावॉट के पोर्टफोलियो का अधिग्रहण किया है, जो कई वजहों से खास है। इसमें 87% एसेट्स सरकारी कंपनियों जैसे SECI, NTPC और SJVN के साथ जुड़े हुए हैं, जबकि 13% प्राइवेट कंपनियों के पास हैं, जो AA या उससे ऊपर की रेटिंग वाले हैं।

Also Read: 2025 में ये 9 स्टॉक्स कराएंगे तगड़ी कमाई! ब्रोकरेज ने बनाया New Year Pick, 31 फीसदी तक अपसाइड के लिए BUY की सलाह

O2 पावर के रिसीवेबल डेज़ सिर्फ 43 दिन हैं, जो JSW एनर्जी के 68 दिनों से काफी बेहतर हैं। इसके अलावा, O2 पावर के सभी प्रोजेक्ट्स के लिए ट्रांसमिशन कनेक्टिविटी और पावर परचेज एग्रीमेंट्स (PPAs) पहले से ही मौजूद हैं जो इसकी मजबूती दिखाता है।

Also Read: ऑर्डर के दम पर रिन्यूबल एनर्जी शेयर में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 773 फीसदी उछला; शेयर पर रखें नजर

कंपनी इस डील से अपने ऑपरेशनल मुनाफे को बढ़ाने की पूरी तैयारी में है। O2 पावर के एसेट्स से सालाना ₹3,750 करोड़ का EBITDA मिलने का अनुमान है। इसके अलावा, JSW एनर्जी इन एसेट्स का EPC और O&M खुद संभालेगी, जिससे मुनाफा और बढ़ने की उम्मीद है।

मोतीलाल ओसवाल का कहना है- ये स्टॉक है दमदार

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, JSW एनर्जी का स्टॉक ₹810 तक जा सकता है। यहां तक कि अगर KSK महानदी डील पूरी होती है, तो स्टॉक में ₹60 प्रति शेयर की और वैल्यू जुड़ सकती है।

First Published - December 30, 2024 | 6:04 PM IST

संबंधित पोस्ट