facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Loksabha में विपक्ष पर बरसे PM Modi, अविश्वास प्रस्ताव से लेकर Manipur हिंसा तक, जानें भाषण की 10 अहम बातें

PM Modi ने कहा, 21वीं सदी भारत के सारे सपने पूरे करेगा। इस कालखंड में जो घटेगा, उसका प्रभाव इस देश पर आने वाले 1000 सालों तक रहने वाला है।

Last Updated- August 10, 2023 | 7:56 PM IST

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा (PM Modi in Loksabha)  में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखी। गौर करने वाली बात है कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार अपने 9 साल में दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है।

उम्मीद की जा रही थी कि प्रधानमंत्री अपने वक्तव्य में मणिपुर हिंसा (manipur violence) पर बात करेंगे और करीब डेढ़ घंटे बाद उन्होंने राज्य में हो रही हिंसा पर गंभीरता से अपनी बात रखी। भाषण के शुरुआत में पीएम ने कांग्रेस की अक्षमता पर बात की और अंत में मणिपुर हिंसा पर भी अपने विचार रखते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर इस मुद्दे को सुलझाएंगी ताकि प्रदेश विकास की राह पर जल्दी लौट सके। पीएम मोदी के भाषण के मुख्य बिंदु इस प्रकार है;

नो-कॉन्फिडेंस मोशन पर बोले पीएम

पीएम मोदी ने कहा, देश की जनता ने हमारी सरकार पर बार-बार भरोसा जताया है। मैं देश के करोड़ों लोगों को उसके लिए कृतज्ञता प्रकट करता हूं। 2018 में मैंने कहा था कि नो कॉन्फिडेंस मोशन हमारे लिए फ्लोर टेस्ट नहीं है। विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है। आपने तय कर लिया है कि एनडीए और बीजेपी 2024 में पूरे बहुमत के साथ एक बार फिर से सरकार बनाएगी।

पीएम ने विपक्ष पर लगाया बिलों पर चर्चा न करने का आरोप

पीएम ने कहा, बिलों को डिस्कस करने में विपक्षी की कोई रुचि नहीं है। देश की जनता ने जिसके लिए उन्हें यहां भेजा है। उन्होंने देश की जनता के साथ विश्वासघात किया है। उनके लिए देश से पहले दल है। आपको गरीब की भूख की चिंता नहीं है, आप सत्ता की भूख पर सवार है।

तैयारी से नहीं आते विपक्ष के लोग: Modi

पीएम ने कहा, “फील्डिंग विपक्ष ने लगाई लेकिन चौके-छक्के यहीं से लगे। विपक्ष नो कॉन्फिडेंस मोशन पर नो बॉल कर रहा है, यहां से सेंचुरी लग रही है। मैंने विपक्ष के साथियों से कहा है कि आप तैयारी के साथ नहीं आते। मैंने आपको 5 साल दिए थे उसमें भी आप तैयारी नहीं कर पाए। जिनके खुद के बही खाते बिगड़े हुए हैं, वे भी हम से हमारा हिसाब लिए फिरते हैं।”

पीएम ने राहुल को लेकर कही ये बात

पीएम ने सभापति ओम बिड़ला से कहा कि आपकी उदारता था कि समय समाप्त हो गया था तब भी आपने (राहुल गांधी को) बोलने का मौका दे दिया था। लेकिन गुड़ का गोबर कैसे करना है, उसमें वो माहिर हैं। मैं नहीं जानता हूं आपकी (कांग्रेस) मजबूरी क्या है, क्यों अधीर बाबू को दरकिनार कर दिया गया, पता नहीं कलकत्ता से फोन आया हो। हम अधीर बाबू के प्रति अपनी पूरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

हमने भारत के युवाओं को घोटाला रहित सरकार दी

पीएम ने कहा, “21वीं सदी भारत के सारे सपने पूरे करेगा। इस काल खंड में जो घटेगा, उसका प्रभाव इस देश पर आने वाले 1000 सालों तक रहने वाला है। ऐसे समय में हमारा एक ही लक्ष्य होना चाहिए, देश का विकास और संकल्प। हमने भारत के युवाओं को घोटालों से रहित सरकार दी है। हमने खुले आसमान में उड़ने का अवसर दिया है। हमने दुनिया में भारत की बिगड़ी हुई साख को संभाला है। कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं कि देश की साख पर दाग लग जाए। लेकिन भारत पर विश्व का विश्वास बढ़ता चला जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि आज भारत के युवा रिकॉर्ड संख्या में स्टार्टअप (Startup) लाकर दुनिया को चकित कर रहे हैं। भारत में रिकॉर्ड निवेश आ रहा है, आज भारत का एक्सपोर्ट नई बुलंदी को छू रहा है। गरीब के दिल में अपने सपने पूरे करने का भरोसा पैदा किया है।

5 साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए

पीएम ने कहा, “पिछले 5 साल में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। आईएमएफ वर्किंग पेपर में लिखता है कि भारत ने अति गरीबी को करीब-करीब खत्म कर दिया है। हमारी सोशल वेलफेयर स्कीम पर आईएमएफ (IMF) ने कहा है कि ये लॉजिस्टिकल मार्वल है। WHO ने कहा है कि जल जीवन मिशन के तहत भारत में 4 लाख लोगों की जान बच गई। WHO स्वच्छ भारत अभियान से 3 लाख लोगों को मरने से बचाया गया है। ये वंचित तबके के लोग हैं जिनकी जान बची है।”

उन्होंने कहा, “UNICEF ने कहा है कि स्वच्छ भारत अभियान के कारण हर साल गरीबों के 50 हजार रुपये बच रहे हैं। लेकिन भारत की इन उपलब्धियों पर कांग्रेस और अन्य दलों को विश्वास नहीं। ये जो शुतुरमुर्ग अप्रोच है, उसके लिए देश क्या कर सकता है।”

विपक्ष कहता है- मोदी तेरी कब्र खुदेगी

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले तीन दिन में विपक्ष के लोगों ने भरपूर अपशब्दों का इस्तेमाल किया। मुझे ये लोग दिन रात कोसते रहते हैं। उनके लिए सबसे लोकप्रिय नारा है, मोदी तेरी कब्र खुदेगी। इनकी ये गालियां, अपशब्द और ये अलोकतांत्रिक भाषा, मैं इसका भी टॉनिक बना लेता हूं। विपक्ष के लोगों को एक सीक्रेट वरदान मिला हुआ है।

कांग्रेस जिसका बुरा चाहेगी, उसका भला ही होगा

पीएम ने कहा कि वरदान ये है कि ये लोग जिसका बुरा चाहेंगे, उसका भला ही होगा। हमारे बैंकों की सेहत को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई गईं। लेकिन हमारे पब्लिक सेक्टर बैंक का मुनाफा दोगुने से ज्यादा हो गया। एचएएल (HAL) को लेकर उन्होंने गलत बातें की थीं। उन्होंने कहा था कि एचएएल खत्म हो गया है और भ्रम फैलाया गया। लेकिन आज वो भी बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा, “LIC को लेकर भ्रम फैलाया गया है कि कंपनी डूब रही है लेकिन आज कंपनी लगातार मजबूत हो रही है। जिन सरकारी कंपनियों पर ये बुरा बोलें, आप दांव लगा दीजिए, अच्छा ही होगा। ये लोग जिन देश की संस्थाओं की मृत्यु की घोषणा करते हैं, उसका भाग्य चमक जाता है।”

सरकार की तीसरे टर्म में भारत बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

पीएम ने कहा कि ये वो लोग हैं जिन्हें देश के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं है। कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि हमारी सरकार के तीसरे टर्म में, भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। वे कहते हैं कि बिना कुछ किए हम तीसरे पर पहुंच जाएंगे। इसका मतलब है कि कांग्रेस के पास, न नीति है, न विजन है, न नियत है, न वैश्विक अर्थव्यवस्था की समझ है, न भारत की आर्थिक ताकत का पता है। ये सोचते हैं कि सोते-सोते सब हो जाएगा। यही वजह है कि कांग्रेस के शासन में गरीब और गरीब होता गया। पहले भारत अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया में 11-12 नंबर पर रहता था लेकिन 2014 के बाद भारत ने टॉप 5 में जगह बना ली। देश का विश्वास है कि 2028 में जब आप अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे तब देश पहले 3 में होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा , “जनधन खाते, शौचालय का विपक्ष ने मजाक उड़ाया। स्टार्टअप, डिजिटल इंडिया का विपक्ष ने मखौल खड़ाया। ये इंडिया नहीं बल्कि घमंडिया गठबंधन है। कांग्रेस ने गांधी नाम भी चुरा लिया। सरकार पटेल के योगदान को कांग्रेस ने नकारा।”

मणिपुर बर बोले प्रधानमंत्री

पीएम ने कहा कि हमने कहा था कि मणिपुर को लेकर चर्चा करो लेकिन विपक्ष चर्चा को लेकर तैयार नहीं था। मणिपुर की स्थिति के बारे में अमित शाह ने विस्तार से बताया। मणिपुर में अदालत का फैसला आया। अब उसके पक्ष विपक्ष में जो परिस्थिति बनी हिंसा का दौर भी शुरू हो गया। महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुआ, ये अपराध अक्षम्य हैं। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में केंद्र और राज्य सरकार प्रयास कर रही है। मैं देश के सभी नागरिकों को आश्वस्त करना चाहता हूं, जिस तरह के प्रयास चल रहे हैं शांति का सूरज जरूर उगेगा।

उन्होंने कहा, “मणिपुर एक बार फिर से नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेगा। मैं मणिपुर के लोगों से कहना चाहता हूं कि देश आपके साथ है, ये सदन आपके साथ है। हम सब मिल करके इस चुनौती का समाधान निकालेंगे, वहां पर फिर से शांति कि स्थापना होगा। मणिपुर फिर से आगे बढे उसमें प्रयासों में कोई कोर सकर नहीं रहेगी। नॉर्थ ईस्ट हमें आज भले ही दूर लगता है लेकिन जिस तरह से विकास बढ़ रहा है। नॉर्थ ईस्ट सेंटर पॉइंट बनेगा।”

पीएम ने कहा, “मणिपुर से गंभीर समस्याएं पहले भी आई हैं। लेकिन हमने मिलकर रास्ते निकाले हैं। आइए मिलकर के चलें, मणिपुर के लोगों को विश्वास देकर चलें। राजनीति का खेल करने के लिए मणिपुर की भूमि का दुरुपयोग न करें। वहां जो हुआ, वो दुखपूर्ण है लेकिन उस दर्द को समझकर के दर्द की दवाई बनकर काम करें। यही हमारा रास्ता होना चाहिए। यह प्रस्ताव देश के विश्वासघात का प्रस्ताव है। यह एक ऐसा प्रस्ताव है कि जिसे देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी।”

First Published - August 10, 2023 | 7:32 PM IST

संबंधित पोस्ट