facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

Adani stocks: अदाणी ग्रुप के शेयर हुए रॉकेट, इन 6 कंपनियों को हुआ मुनाफा

BSE पर शुरुआती कारोबार में Adani Group के शेयरों में 7 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई।

Last Updated- January 29, 2024 | 5:27 PM IST
Crisis on Adani Group deepens, Moody's and Fitch change their view; Many enterprises included in 'negative' category Adani Group पर संकट गहराया, Moody’s और Fitch ने नजरिया बदला; ‘नेगेटिव’ श्रेणी में डाले कई उपक्रम

Adani stocks: देसी बाजार में सोमवार को अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों की भारी मांग रही। BSE पर शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप के शेयरों में 7 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई।

हालांकि इंट्रा-डे ट्रेड के अंत में, अदाणी एंटरप्राइजेज (5.86 प्रतिशत बढ़कर 3064.20 रुपये), अदाणी पावर (5 प्रतिशत बढ़कर 569.60 रुपये), अदाणी पोर्ट्स (APSEZ) (4.36 प्रतिशत बढ़कर 1196.60 रुपये), अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (3.50 प्रतिशत बढ़कर 1097.40 रुपये), अदाणी टोटल गैस (3.22 प्रतिशत बढ़कर 1035.65 रुपये), अदाणी ग्रीन एनर्जी (3.11 प्रतिशत बढ़कर 1716.20) और अंबुजा सीमेंट्स (2.36 प्रतिशत बढ़कर 573.75 रुपये) पर बंद हुआ।

इसकी तुलना में, S&P BSE सेंसेक्स 1.76 प्रतिशत बढ़कर 71,942 पर बंद हुआ।

अदाणी एंटरप्राइजेज पर “ओवरवेट” रेटिंग से चढ़े शेयर

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी ब्रोकरेज कंपनी कैंटर फिट्जगेराल्ड (Cantor Fitzgerald) द्वारा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज पर “ओवरवेट” रेटिंग और 4,368 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू करने के बाद आई है।

CNBC TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रोकरेज का मानना   है कि भारत जो कुछ भी हासिल करना चाहता है, उसके मूल में अदाणी एंटरप्राइजेज है।

अदाणी एंटरप्राइजेज माइनिंग और सर्विस, संसाधन लॉजिस्टिक्स, सोलर मॉड्यूल और सेल विनिर्माण सहित नई ऊर्जा सप्लाई चैन, हवाई अड्डों और सड़कों जैसे परिवहन और लॉजिस्टिक्स व्यवसाय, जल और डेटा केंद्रों जैसी यूटिलिटी, भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य तेल और खाद्य व्यवसायों में लगी हुई है।

Also read: GAIL Q3 results: कंंपनी का मुनाफा 2,843 करोड़ रुपये हुआ, रेवेन्यू भी बढ़ा

ANIL की स्थापना एक इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन मैकेनिज्म बनाने के लिए हुई

कंपनी डायरेक्ट टू कंज्यूमर बिजनेस पर अपना ध्यान बढ़ाने के अलावा, परिवहन तथा रसद और एनर्जी और यूटिलिटी सेक्टर में नए व्यवसाय स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक इनक्यूबेटर के रूप में काम करती है।

अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज (ANIL) की स्थापना एक इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन मैकेनिज्म के माध्यम से वैल्यू चैन में सबसे कम लागत वाली नवीकरणीय ऊर्जा और उत्पादों का उत्पादन करने के लिए एक व्यापक मंच बनाने और विकसित करने के लिए की गई थी।

कंपनी का लक्ष्य भारत को हरित और आत्मनिर्भर ऊर्जा भविष्य की ओर ले जाने के लिए भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन का लाभ उठाना है।

APSEZ का आउटलुक ‘नकारात्मक’ से ‘स्थिर’ – S&P ग्लोबल

इस बीच, पिछले हफ्ते APSEZ ने जानकारी दी कि रेटिंग एजेंसी S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने उसकी निवेश ग्रेड रेटिंग ‘BBB-‘ की फिर से पुष्टि की है। S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने आउटलुक को ‘नकारात्मक’ से ‘स्थिर’ कर दिया है।

APSEZ ने 14 बंदरगाहों पर परिचालन के साथ भारतीय बंदरगाह उद्योग में अपनी प्रमुख स्थिति बनाए रखी है, जो FY23 (FY22: 23.7 प्रतिशत) में देश के कुल कार्गो वॉल्यूम का लगभग 23.5 प्रतिशत संभालती है।

First Published - January 29, 2024 | 5:27 PM IST

संबंधित पोस्ट