facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

नतीजों के बाद ब्रोकरेज नुवामा की पसंद बने ये 5 शेयर, अगले बजट तक मिल सकता है 32 फीसदी तक रिटर्न

नुवामा की रिपोर्ट: बजाज ऑटो, TVS मोटर्स, SBI कार्ड्स, CG पावर और पेट्रोनेट LNG पर ‘BUY’ रेटिंग, 12 महीने के टार्गेट प्राइस जारी

Last Updated- January 29, 2025 | 8:51 PM IST
share market

ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बजाज ऑटो, TVS मोटर्स, SBI कार्ड्स, CG पावर और पेट्रोनेट LNG पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। रिपोर्ट के अनुसार, इन कंपनियों के तिमाही नतीजे संतोषजनक रहे हैं और आने वाले महीनों में इनके प्रदर्शन में सुधार की संभावना है। ब्रोकरेज ने इन शेयरों के लिए 12 महीने का टार्गेट प्राइस भी जारी किया है। आइए जानते हैं इस रिपोर्ट का विश्लेषण।

बजाज ऑटो (CMP: ₹8,643 | टार्गेट: ₹10,700, संभावित रिटर्न अगले 12 महीने में: 24%)

बजाज ऑटो का Q3FY25 रेवेन्यू 6% बढ़कर ₹12,810 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA ₹2,580 करोड़ तक पहुंचा। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के EV सेगमेंट का योगदान बढ़कर 22% हो गया है, जिससे EBITDA अब पॉजिटिव हो गया है। आने वाले 3-6 महीनों में निर्यात में 20% से ज्यादा और घरेलू बिक्री में 6-8% की ग्रोथ का अनुमान है।

TVS मोटर्स (CMP: ₹2,464 | टार्गेट: ₹3,100, संभावित रिटर्न अगले 12 महीने में: 26% )

TVS मोटर्स का Q3FY25 रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹9,100 करोड़ हो गया। EBITDA 17% बढ़कर ₹1,080 करोड़ तक पहुंच गया, जो अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा। कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मार्केट शेयर बढ़ा रही है और FY24 के 17% से FY27 तक 18% तक पहुंचने की उम्मीद है। EV सेगमेंट में मजबूती और मार्केट ग्रोथ को लेकर कंपनी की रणनीति सकारात्मक नजर आ रही है।

CG पावर (CMP: ₹618 | टार्गेट: ₹765, संभावित रिटर्न अगले 12 महीने में: 24% )

CG पावर का तिमाही प्रदर्शन अनुमान से थोड़ा कमजोर रहा। कंपनी का EBITDA और नेट प्रॉफिट उम्मीद से कम रहा, लेकिन रेवेन्यू उम्मीद से 1.5% ज्यादा था। ब्रोकरेज का मानना है कि रेलवे और ट्रांसफॉर्मर सेगमेंट में विस्तार से कंपनी को फायदा हो सकता है। ₹712 करोड़ के नए कैपेक्स के जरिए ट्रांसफॉर्मर उत्पादन क्षमता 45,000MVA तक बढ़ाने की योजना बनाई गई है।

SBI कार्ड्स (CMP: ₹763.05 | टार्गेट: ₹885, संभावित रिटर्न अगले 12 महीने में: 16% )

SBI कार्ड्स के लिए Q3FY25 में क्रेडिट कॉस्ट 8% बढ़कर 9.4% हो गई, जिससे प्रॉफिट 30% YoY और 5% QoQ गिरा। हालांकि, ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की ग्रोथ ट्रैक पर बनी हुई है और Q4FY25 से क्रेडिट कॉस्ट में गिरावट आने की उम्मीद है। कंपनी का लोन ग्रोथ फिलहाल 13-15% के स्तर पर है।

पेट्रोनेट LNG (CMP: ₹301.60 | टार्गेट: ₹397, संभावित रिटर्न अगले 12 महीने में: 32%)

पेट्रोनेट LNG का Q3FY25 EBITDA 27% गिरकर ₹1,200 करोड़ रह गया। हालांकि, ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की फाइनेंशियल पोजीशन मजबूत बनी हुई है और FY26E P/E 10x और RoE 22% के साथ लॉन्ग-टर्म में ग्रोथ के अवसर बने हुए हैं। लॉन्ग-टर्म में स्टॉक के लिए पॉजिटिव आउटलुक बना हुआ है।

कुल मिलाकर, नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में बजाज ऑटो, TVS मोटर्स, CG पावर, SBI कार्ड्स और पेट्रोनेट LNG को लेकर पॉजिटिव आउटलुक रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि इन कंपनियों के मजबूत फंडामेंटल्स और ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए आने वाले समय में इन स्टॉक्स का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है।

First Published - January 29, 2025 | 8:51 PM IST

संबंधित पोस्ट