facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Arkade Developers IPO: 67% GMP, 10.8 गुना सब्सक्रिप्शन; क्या आपको निवेश करना चाहिए?

Deven Choksey Research और Choice जैसे ब्रोकरेज ने Arkade Developers के इस पब्लिक इश्यू पर "सब्सक्राइब" की सलाह दी है।

Last Updated- September 17, 2024 | 4:35 PM IST
Kalpataru Limited IPO Listing

Arkade Developers के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) तेजी से बढ़ रहा है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन भी इसमें लगातार निवेशकों की मांग देखने को मिल रही है। ग्रे मार्केट में Arkade Developers के अनलिस्टेड शेयर 86 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जो IPO प्राइस के ऊपरी बैंड 128 रुपये से 67.19 प्रतिशत अधिक है। यह जानकारी कई ग्रे मार्केट को ट्रेक करने वाले स्रोतों ने दी है।

Arkade Developers के IPO को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। अब तक 2,37,75,719 शेयरों के मुकाबले 25,68,35,810 शेयरों के लिए बोली प्राप्त हुई है, जिससे यह 10.80 गुना ओवरसब्सक्राइब हो चुका है। इस इश्यू में सबसे ज्यादा हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का रहा, जिन्होंने 16.85 गुना सब्सक्रिप्शन दिया है। खुदरा निवेशकों (RIIs) के हिस्से में 14.19 गुना ओवरसब्सक्रिप्शन हुआ, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए यह आंकड़ा 0.25 गुना रहा। यह जानकारी NSE डेटा के अनुसार है।

Arkade Developers का यह पब्लिक इश्यू, जो कल सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, 121-128 रुपये के प्राइस बैंड में उपलब्ध है, जिसमें एक लॉट में 110 शेयर शामिल हैं। निवेशक कम से कम 110 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके गुणक में आगे बढ़ सकते हैं। इस इश्यू में पूरी तरह से 32,031,250 नए इक्विटी शेयर शामिल हैं।

Deven Choksey Research और Choice जैसे ब्रोकरेज ने Arkade Developers के इस पब्लिक इश्यू पर अपने रिव्यू साझा किए हैं। वे इस इश्यू के प्रति सकारात्मक नजरिया रखते हैं और निवेशकों को “सब्सक्राइब” की सलाह दी है।

Arkade Developers के IPO के लिए सब्सक्रिप्शन विंडो गुरुवार 19 सितंबर 2024 को बंद हो जाएगी। इसके बाद, Arkade Developers के शेयरों का आवंटन आधार शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को तय होने की संभावना है। कंपनी के शेयर सोमवार 23 सितंबर 2024 को निवेशकों के डिमैट खातों में क्रेडिट किए जाएंगे। Arkade Developers के शेयरों की लिस्टिंग मंगलवार 24 सितंबर 2024 को निर्धारित की गई है।

Bigshare Services इस IPO के रजिस्ट्रार हैं, जबकि Unistone Capital इस सार्वजनिक इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Arkade Developers इस इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग अपने चल रहे प्रोजेक्ट्स (जैसे Arkade Nest, Prachi CHSL, और C-Unit) के विकास के खर्चों को पूरा करने, और नई जमीनों की खरीद के साथ-साथ अन्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं के लिए करेगी।

First Published - September 17, 2024 | 4:10 PM IST

संबंधित पोस्ट