facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

46 महीने के निचले स्तर पर शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का सही समय; ₹1,610 तक जा सकता है भाव

पिछले साल सितंबर में यह शेयर ₹1,748 के हाई पर था, और अब तक इसमें 45% की गिरावट आ चुकी है।

Last Updated- February 26, 2025 | 7:49 PM IST
Ingka joins hands with PVR-Inox to open 9 screen movie theater

PVR Inox के शेयर मंगलवार को ₹968 तक गिर गए, जो पिछले 46 महीनों में इसका सबसे निचला स्तर है। बीते रोज के मुकाबले आज इसमें 3% की गिरावट देखने को मिली। पिछले साल सितंबर में यह शेयर ₹1,748 के हाई पर था, और अब तक इसमें 45% की गिरावट आ चुकी है। हालांकि, आज बीएसई सेंसेक्स में हल्की बढ़त रही, जो 0.3% बढ़कर ₹74,765 पर बंद हुआ।

PVR Inox: भारत का मल्टीप्लेक्स लीडर

PVR Inox भारत में मल्टीप्लेक्स इंडस्ट्री का प्रमुख प्लेयर है। यह भारत और श्रीलंका के 111 शहरों में 1,728 स्क्रीन चलाता है। इसकी कमाई मुख्य रूप से बॉक्स ऑफिस की टिकट बिक्री, फूड और बेवरेजेज की बिक्री, विज्ञापनों से और ऑनलाइन बुकिंग्स से होती है।

2025 में PVR Inox के शेयरों में गिरावट

2025 की शुरुआत में ही PVR Inox के शेयरों में 26% की गिरावट आई है, जबकि बीएसई सेंसेक्स में 4.9% की गिरावट हुई है। पिछले छह महीनों में शेयर ने 35% की गिरावट दिखाई, जबकि सेंसेक्स में 9% की गिरावट रही। यह PVR Inox के लिए एक बड़ी चुनौती है, लेकिन कंपनी के पास आगे बढ़ने के अच्छे मौके भी हैं।

Q3FY25 में कंपनी ने किया अच्छा प्रदर्शन

अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बीच (Q3FY25), PVR Inox ने इस साल का सबसे अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल किया। इस दौरान कंपनी ने औसत टिकट मूल्य (ATP) ₹281 और प्रति व्यक्ति खर्च (SPH) ₹140 किया। इसके साथ ही, विज्ञापन से ₹149 करोड़ की कमाई भी हुई, जो कोविड महामारी के बाद सबसे अधिक है।

2025 की फिल्मों से मिल सकती है राहत

2025 में चार बड़ी फिल्में ₹100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पार कर चुकी हैं। बॉलीवुड की फिल्मों में Chaava, Sikandar, और Shankara से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इसके अलावा, हॉलीवुड की Mission Impossible और Formula 1 जैसी बड़ी फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों से PVR Inox के लिए अच्छा रेवेन्यू आ सकता है।

विभिन्न फिल्मों से उम्मीदें

अगले कुछ महीनों में, बॉलीवुड की Sitaare Zameen Par, Chaava, और Shankara जैसी फिल्में और हॉलीवुड की Captain America, Avatar, और Fantastic Four जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती हैं। इससे PVR Inox की फुटफॉल बढ़ने की संभावना है, जिससे कंपनी को फायदा हो सकता है।

PVR Inox के लिए बेहतर भविष्य की उम्मीदें

विश्लेषक ICICI सिक्योरिटीज का मानना है कि 2027 तक PVR Inox के पास 179 मिलियन दर्शक होंगे, जिससे कंपनी के बॉक्स ऑफिस और फूड एंड बेवरेजेज की कमाई में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा, कंपनी की EBITDA मार्जिन में भी सुधार होगा। इस कारण, उन्होंने PVR Inox के शेयर पर ‘Buy’ रेटिंग रखी है और टारगेट प्राइस ₹1,390 प्रति शेयर रखा है। आज के बंद भाव 980.45 से ये 42% का संभावित रिटर्न है।

क्या PVR Inox का निवेश करना सही रहेगा?

JM Financial के विश्लेषकों का कहना है कि 2025 में PVR Inox के लिए फिल्में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। हॉलीवुड की बड़ी फिल्में जैसे कैप्टन अमेरिका, फैंटास्टिक फोर, अवतार और जुरासिक वर्ल्ड से बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई हो सकती है। बॉलीवुड की फिल्मों में सितारे ज़मीन पर, छावा, शंकरा, डिप्लोमेट और सिकंदर से भी उम्मीदें हैं। साथ ही, क्षेत्रीय सिनेमा की फिल्में भी दर्शकों को आकर्षित कर सकती हैं।

स्क्रीन की संख्या बढ़ाने की योजना

PVR Inox अपनी स्क्रीन संख्या बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी 31 नई स्क्रीन ‘मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट’ मॉडल के तहत और 69 स्क्रीन ‘एसेट लाइट’ मॉडल के तहत जोड़ने जा रही है। इससे कंपनी की नकदी बढ़ेगी और कर्ज कम करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, कंपनी अपने खर्चों पर काबू पा रही है, जिससे मुनाफा बढ़ने की संभावना है।

शेयर पर पॉजिटिव रेटिंग

JM Financial के विश्लेषकों ने PVR Inox के शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹1,610 प्रति शेयर रखा है। इस टारगेट प्राइस के हिसाब से ये शेयर लॉन्ग टर्म में 64% का रिटर्न दे सकता है। उनका मानना है कि वर्तमान समय में PVR Inox का मूल्य आकर्षक है और आने वाले समय में इसके शेयर में वृद्धि हो सकती है।

बड़ी खबर! NCLT का Reliance Capital पर आदेश, IIHL का 2,750 करोड़ का प्रस्ताव, जानें सारी बात…

भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर EY का बड़ा एनालिसिस, GDP, Revenue को लेकर कही बड़ी बात

BS Special: Russia- Ukraine War के 3 साल, रूसी तेल से मोदी सरकार ने कैसे देश के लिए कमाए हजारों करोड़

First Published - February 25, 2025 | 6:40 PM IST

संबंधित पोस्ट