facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Auto component Stock दिखा रहा दम! 3-6 महीनों में पहुंचेगा ₹900 तक, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग

UNO Minda एक टियर-1 ऑटोमोटिव सप्लायर है जो दुनिया भर में 73 से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स चलाती है।

Last Updated- April 08, 2025 | 4:39 PM IST
Uno Minda

ऑटो सेक्टर की प्रमुख कंपनी UNO Minda आने वाले 3 से 6 महीनों में 10% तक रिटर्न दे सकती है। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने कंपनी पर BUY रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹900 तय किया है, जबकि फिलहाल यह स्टॉक ₹815 पर ट्रेड कर रहा है।

UNO Minda क्या करती है?

UNO Minda एक टियर-1 ऑटोमोटिव सप्लायर है जो दुनिया भर में 73 से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स चलाती है। इसका बिजनेस भारत, इंडोनेशिया, वियतनाम, स्पेन, मोरक्को, मैक्सिको, कोलंबिया और जर्मनी जैसे देशों तक फैला है। कंपनी के पास 26 से ज्यादा प्रोडक्ट लाइन, 1,000 से ज्यादा बिजनेस पार्टनर्स और 23,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं।

UNO Minda में निवेश क्यों करें?

डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो

UNO Minda के प्रोडक्ट्स ICE और EV दोनों के लिए उपयुक्त हैं। इसकी लाइटिंग, स्विच, कास्टिंग और अन्य डिवीज़न में Q3FY25 में जोरदार ग्रोथ देखने को मिली। खासकर, “सेंसर और कंट्रोलर” जैसे EV से जुड़े प्रोडक्ट्स में 60% सालाना ग्रोथ रही।

कैपेक्स और मजबूत बैलेंस शीट

UNO Minda ने 9 महीनों में ₹1,324 करोड़ का कैपेक्स किया है, जिसमें जमीन खरीद और प्लांट विस्तार शामिल है। हालांकि कंपनी का नेट डेट बढ़कर ₹1,964 करोड़ हो गया है, फिर भी इसका डेट-टू-इक्विटी रेशियो सिर्फ 0.34% है, जो वित्तीय मजबूती को दर्शाता है।

EV सेगमेंट में तेज़ बढ़त

Q3FY25 में 2W इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री ₹238 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹164 करोड़ थी। UNO Minda फिलहाल EV के लिए ₹27,000 मूल्य तक के पुर्ज़े कमर्शियल स्केल पर बना रही है, जबकि इसकी पूरी किट वैल्यू ₹35,000 तक जा सकती है।

आगे का अनुमान क्या है?

विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी आने वाले सालों में नई प्रोडक्ट्स, EV ऑर्डर बुक और प्लांट एक्सपेंशन के चलते अच्छी ग्रोथ दिखा सकती है। FY24-FY27 के दौरान:

Revenue CAGR: 15%

EBITDA CAGR: 17%

PAT CAGR: 24%

निवेशकों के लिए सलाह

एक्सिस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में UNO Minda को ऑटो और EV सेक्टर के एक भरोसेमंद स्टॉक के रूप में देखा जा रहा है। ब्रोकरेज हाउस ने BUY की सिफारिश के साथ ₹900 का टारगेट दिया है — यानी मौजूदा प्राइस से 10% अपसाइड की संभावना।

डिस्क्लेमर: निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है।

First Published - April 8, 2025 | 4:39 PM IST

संबंधित पोस्ट