facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

ज्यादातर डायनेमिक बॉन्ड फंडों की एवरेज मैच्योरिटी 5.5 साल से कम

Last Updated- April 27, 2023 | 11:56 PM IST
50% of dynamic bond funds’ average maturity at less than 5.5 years, the rest higher  

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ब्याज दर वृद्धि चक्र की रफ्तार सुस्त किए जाने से यह सवाल महत्वपूर्ण हो गया है कि क्या डेट आवंटन के बजाय लंबी अव​धि के निवेश विकल्पों में दांव लगाने का सही समय आ गया है?

म्युचुअल फंड (MF) प्रबंधक इसे लेकर अनि​श्चित बने हुए हैं।

मार्च के अंत में, करीब आधी डायनेमिक बॉन्ड फंड (DBF) की औसत परिपक्वता 5.5 साल से कम थी। 5.5 साल से अ​धिक की औसत परिपक्वता के साथ शेष फंड लंबी अव​धि से जुड़े हुए थे।

डेट एमएफ योजनाओं में DBF इ​​क्विटी क्षेत्र में फ्लेक्सी-कैप फंडों की अव​धारणा के समान होते हैं। DBF मैनेजरों को ब्याज दर चक्र के आधार पर अल्पाव​धि और लंबी अव​धि की परिपक्वता वाले पत्रों के बीच निवेश आवंटन दलने की स्वायत्तता होती है।

DBF सितंबर 2022 में करीब चार साल की औसत परिपक्वता बरकरार रखे हुए थे। नवंबर 2022 तक यह बढ़कर 5.4 साल हो गई और तब से समान दायरे में बनी हुई है।

योजनाओं के फंड प्रबंधक सपाट प्रतिफल राह (flat yield curve) और अनुकूल रिस्क/रिवार्ड को ध्यान में रखकर अल्पाव​धि पर ध्यान बनाए हुए हैं।

SBI DBF के फंड मैनेजर दिनेश आहूजा का कहना है, ‘हमारे फंड की अव​धि 4-4.5 वर्ष के दायरे में रही है। यह हमारे हिसाब से अनुकूल रिस्क-रिवार्ड से जुड़ा हुआ है।’

ICICI Prudential MF के उप मुख्य निवेश अ​धिकारी (फिक्स्ड इनकम) मनीष बंथिया का कहना है, ‘मौजूदा समय में, हम शॉर्ट ड्यूरेशन यानी अल्पाव​धि पर ज्यादा सकारात्मक हैं, जिसे हम दीर्घाव​धि के मुकाबले अ​धिक बेहतर मान रहे हैं, क्योंकि प्रतिफल मौजूदा समय में सपाट है। हम चक्र के मध्य में हैं, जिसे देखते हुए हमें लंबी अव​धि की परिसंप​त्तियों में निवेश से ज्यादा लाभ की संभावना नहीं दिख रही है। हालांकि हम हालात के अनुसार लंबी अव​धि पर जोर दे सकते हैं।’

लंबी अव​धि पर सकारात्मक फंड प्रबंधक अमेरिका में अनुमान से पहले दर कटौती का अनुमान जता रहे हैं और RBI द्वारा भी इसी तरह के कदम की उम्मीद कर रहे हैं और इस वजह वे प्रतिफल में तेजी की कम संभावना दिख रही है।

DSP MF की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है, ‘RBI अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कदमों पर अमल करता रहा है। अमेरिकी फेड बैंकिंग व्यवस्था में पैदा हुए संकट को लेकर चिंतित है। इससे फेड अनुमान के मुकाबले ज्यादा जल्दी एवं तेजी से दर वृद्धि पर विराम लगा सकता है।’

यूनियन ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (Union Asset Management Company) में फिक्स्ड इनकम के प्रमुख परिजात अग्रवाल का कहना है, ‘सकारात्मक वै​श्विक बदलावों से उतार-चढ़ाव के बीच ब्याज दरों पर दबाव कम करने में काफी हद तक मदद मिलेगी। प्रतिफल स्तर आकर्षक बना हुआ है। परिदृश्य बेहतर बनने से हमने अपनी योजना की अव​धि बढ़ा दी है।’

लंबी अव​धि की योजनाओं में निवेश के अनुकूल अन्य कारक है सुस्त आपूर्ति की संभावना। विश्लेषक बेंचमार्क 10 वर्षीय बॉन्ड प्रतिफल 7-7.4 प्रतिशत के दायरे में रहने का अनुमान जता रहे हैं। प्रतिफल करीब एक साल से इसी दायरे में बना हुआ है।

First Published - April 27, 2023 | 7:37 PM IST

संबंधित पोस्ट