facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

3-4 हफ्तों में तगड़ा मुनाफा! Axis Sec ने BUY के लिये चुने तेजी वाले ये 3 शेयर; चेक करें TGT, SL

एक्सिस सिक्योरिटीज ने टेक्निकल रिपोर्ट में बताए ऐसे तीन शेयर, जिनमें 3-4 हफ्तों में 22% तक की तेजी संभव, निवेशकों के लिए तय की गई खरीद रेंज और स्टॉप लॉस

Last Updated- May 12, 2025 | 3:38 PM IST
Stock Market

शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपने वीकली टेक्निकल आउटलुक में तीन ऐसे शेयरों की पहचान की है, जिनमें अगले 3 से 4 हफ्तों में 10% से लेकर 22% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में टेक्निकल ब्रेकआउट हो चुका है और ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ पोज़िटिव संकेत मिल रहे हैं। रिपोर्ट में जिन स्टॉक्स की सिफारिश की गई है, वे हैं – Apollo Micro Systems, Bharat Electronics (BEL) और Nazara Technologies.

Apollo Micro Systems

Apollo Micro Systems के शेयर ने 120 रुपये के स्तर पर गिरते ट्रेंड को तोड़ते हुए वीकली चार्ट पर एक दमदार ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट में ट्रेडिंग वॉल्यूम भी ज्यादा रहा, जिससे यह साफ है कि निवेशकों की भागीदारी मजबूत है। कंपनी के शेयर अब अपने सभी अहम मूविंग एवरेज (20, 50, 100 और 200 दिन) के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं जो इसकी मजबूती को दर्शाता है। इसके अलावा, वीकली RSI सिग्नल लाइन के ऊपर निकल चुका है, जिससे तेजी का संकेत और पक्का हो जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 141 से 150 रुपये तक की तेजी आ सकती है।

मौजूदा भाव (CMP): ₹130

खरीद रेंज: ₹125–₹121

टारगेट: ₹141–₹150

स्टॉप लॉस: ₹114

समयावधि: 3–4 हफ्ते

ये भी पढ़ें…36% तक चढ़ सकता है यह दवा कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह

Bharat Electronics (BEL)

BEL ने अप्रैल के अंत में 303 रुपये के ऊपर मीडियम टर्म गिरावट वाले ट्रेंड को पार कर लिया। इसके बाद शेयर ने ब्रेकआउट ज़ोन को दोबारा टेस्ट किया और वहां से तेज़ी से उछाल दिखाया, जिससे ट्रेंड की पुष्टि होती है। डेली RSI भी सिग्नल लाइन के ऊपर चला गया है और ऊपर जाती ट्रेंडलाइन को फॉलो कर रहा है, जो यह दिखाता है कि मोमेंटम अब पॉजिटिव है। BEL में अब 340 से 349 रुपये के स्तर तक की तेजी की संभावना है।

मौजूदा भाव (CMP): ₹316

खरीद रेंज: ₹313–₹307

टारगेट: ₹340–₹349

स्टॉप लॉस: ₹295

समयावधि: 3–4 हफ्ते

Nazara Technologies

Nazara Technologies के शेयर ने 1,040 रुपये के स्तर पर एक सिमेट्रिकल ट्राएंगल पैटर्न को तोड़ते हुए तेज़ी दिखाई है। यह ब्रेकआउट एक मजबूत बुलिश कैंडल और बढ़ी हुई वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो बताता है कि इसमें बड़े निवेशकों की भागीदारी है। शेयर ने वीकली बोलिंजर बैंड के ऊपर बंद दिया है, जिससे तेजी और भी मज़बूत होती है। साथ ही, वीकली RSI 46 के स्तर से सपोर्ट लेते हुए 50 के ऊपर निकल चुका है और अब सिग्नल लाइन के ऊपर बना हुआ है। इससे साफ है कि ट्रेंड अब तेजी की ओर है। इस विश्लेषण से पता चलता है कि शेयर का भाव 1,199 से 1,245 रुपये तक जा सकता है।

मौजूदा भाव (CMP): ₹1105

खरीद रेंज: ₹1085–₹1065

टारगेट: ₹1199–₹1245

स्टॉप लॉस: ₹1013

समयावधि: 3–4 हफ्ते

ये भी पढ़ें…₹60 से भी सस्ते शेयर पर BUY का मौका! मर्सिडीज, ऑडी जैसी कंपनियों को कंपोनेंट सप्लाई करती है कंपनी

निवेशकों के लिए सलाह

एक्सिस सिक्योरिटीज की इस रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप 3 से 4 हफ्तों के लिए शॉर्ट टर्म निवेश की सोच रहे हैं, तो इन तीन शेयरों में अच्छा मौका है। सभी स्टॉक्स टेक्निकल ब्रेकआउट दे चुके हैं और अब इनमें 10% से 22% तक की रफ्तार संभव है।

डिस्क्लेमर: इस खबर केवल सूचना के लिए है और ब्रोकरेज की रिपोर्ट पर आधारित है। निवेश के पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

First Published - May 12, 2025 | 3:38 PM IST

संबंधित पोस्ट