facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

6 से 9 महीने में ₹350 के पार जा सकता है ये Bio Pharma Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो!

GLP-1 दवा की लॉन्चिंग और कर्ज में कमी बनी कंपनी की ताकत

Last Updated- May 05, 2025 | 5:52 PM IST
Pharma Stock

फार्मा सेक्टर की जानी-मानी कंपनी Biocon Ltd पर एक्सिस सिक्योरिटीज ने निवेश की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयर पर “BUY” की रेटिंग देते हुए 6 से 9 महीने में ₹351 का टारगेट प्राइस तय किया है। मौजूदा भाव ₹319 के मुकाबले यह करीब 10% की संभावित बढ़त है।

कोरिया और यूके में दवा लॉन्च से कंपनी को मिल सकती है नई उड़ान

Biocon ने हाल ही में दक्षिण कोरिया की कंपनी Handok के साथ एक अहम एग्रीमेंट किया है, जिसके तहत वह GLP-1 वर्ग की दवा Liraglutide को कोरियाई बाज़ार में बेच सकेगी। यह दवा वज़न कम करने और डायबिटीज़ के इलाज में इस्तेमाल होती है। Biocon इसका निर्माण और सप्लाई करेगी, जबकि Handok स्थानीय मंज़ूरी और बिक्री संभालेगी। इस दवा का कोरियाई बाज़ार करीब 47 मिलियन डॉलर का है।

इसके साथ ही फरवरी 2025 में Biocon ने यही दवा ब्रिटेन में भी लॉन्च की है। वहां इसे डायबिटीज़ के लिए ‘Liraglutide Biocon’ और वज़न घटाने के लिए ‘Biolide’ नाम से बेचा जाएगा।

ALSO READ: IT Company ने 190% डिविडेंड का किया ऐलान! रिकॉर्ड और पेमेंट डेट फिक्स

कर्ज चुका कर वित्तीय स्थिति को किया मजबूत

Biocon ने पिछले साल कई अहम उपलब्धियां हासिल की हैं। कंपनी ने बायोसिमिलर बिज़नेस का सफल एकीकरण किया और पहली बार $1 बिलियन से ज़्यादा की आय दर्ज की। इसके अलावा, कंपनी ने अपने अधिग्रहण से जुड़ा $250 मिलियन का कर्ज भी चुका दिया है, जिससे बैलेंस शीट और मजबूत हुई है। अमेरिका जैसे बड़े बाजारों में Biocon की हिस्सेदारी बढ़ रही है, जो कंपनी के लिए सकारात्मक संकेत है।

बायोसिमिलर प्रोडक्ट्स में जबरदस्त ग्रोथ

Biocon Biologics के बायोसिमिलर उत्पादों ने अमेरिका में अच्छी पकड़ बनाई है। कंपनी की दवाएं gTrastuzumab, gPegfilgrastim और Semglee को क्रमश: 22%, 23% और 15% की मार्केट हिस्सेदारी मिली है। यूरोप में भी Hulio और Avebmy जैसे बायोसिमिलर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आने वाले महीनों में कंपनी अमेरिका में bUstekinumab और कनाडा में YESAFILI लॉन्च करने की तैयारी में है।

जनरल दवाओं में चुनौतियां, लेकिन संभावनाएं बरकरार

हालांकि जनरल दवाओं के कारोबार को कुछ दबाव का सामना करना पड़ा है, जैसे कि दामों में गिरावट और API सेक्टर की मांग में कमी। फिर भी, Statin और Immunosuppressant दवाओं की वजह से ग्रोथ बनी रही। बीते साल कंपनी की फॉर्मूलेशन बिक्री कुल राजस्व में 35% तक पहुंच गई, जो पिछले साल 25% थी। आने वाले समय में फॉर्मूलेशन कारोबार API से बड़ा बन सकता है।

निवेशकों के लिए अच्छी खबर

Axis Securities का कहना है कि Biocon आने वाले समय में नई दवाएं लॉन्च करेगी और बायोसिमिलर दवाओं के बिज़नेस में आगे बढ़ेगी। इससे कंपनी की कमाई बढ़ती रहेगी। उनकी मौजूदा योजना और फाइनेंशियल स्थिति अच्छी है, इसलिए इसमें निवेश करना अच्छा मौका हो सकता है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सूचना के लिए है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।

First Published - May 5, 2025 | 5:39 PM IST

संबंधित पोस्ट