facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

₹750 के पार जाने को तैयार Bank Stock! मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के नतीजे मजबूत, मोतीलाल ओसवाल ने शेयर पर 'BUY' रेटिंग बरकरार रखी

Last Updated- April 23, 2025 | 7:07 PM IST
Bank stock

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक (AUBANK) ने मार्च तिमाही यानी 4QFY25 में ₹5,040 करोड़ का शुद्ध मुनाफा (PAT) दर्ज किया, जो मोतीलाल ओसवाल की उम्मीद से 7% ज्यादा रहा। हालांकि पिछली तिमाही से तुलना करें तो इसमें 5% की गिरावट आई है। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 3.5% बढ़कर ₹2,090 करोड़ रही। हालांकि, मार्जिन (NIM) 0.06% घटकर 5.8% पर आ गया, जिसकी वजह एसेट मिक्स में बदलाव रही। यानी बैंक ने जिन लोन से कमाई की, उनमें थोड़ा बदलाव हुआ है।

ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 7% बढ़त

बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPoP) 7.2% बढ़कर ₹1,290 करोड़ रहा, जो मोतीलाल ओसवाल के अनुमान से बेहतर है। इसमें ट्रेज़री गेन (सरकारी बांड से कमाई) का बड़ा योगदान रहा। खर्च (Opex) में खास बदलाव नहीं आया और कॉस्ट-टू-इनकम रेशियो लगभग स्थिर रहा, 54.7% पर। इस तिमाही बैंक ने ₹6,400 करोड़ के प्रावधान किए, जो पिछली तिमाही से 27% ज्यादा हैं। इसमें ₹1,500 करोड़ की एक्स्ट्रा प्रोविजनिंग शामिल है, जिससे बैंक का प्रावधान कवरेज रेशियो (PCR) बढ़कर 68% हो गया, जो पिछली तिमाही में 61.2% था।

कर्ज और जमा में मजबूत ग्रोथ

बैंक का लोन बुक 8% बढ़कर ₹1.07 लाख करोड़ हो गया। वहीं जमा (Deposits) 11% बढ़कर ₹1.24 लाख करोड़ रही। इस वजह से क्रेडिट-डिपॉजिट रेशियो (CD ratio) घटकर 86.2% पर आ गया। बैंक के फंसे कर्ज यानी GNPA और NNPA में सुधार हुआ। GNPA 2.28% और NNPA 0.74% पर रहा। स्लिपेज भी घटकर ₹8,900 करोड़ रहा (3QFY25 में ₹9,600 करोड़)। बैंक की PCR भी 68.1% हो गई।

बैंक को उम्मीद है कि FY26 में क्रेडिट कॉस्ट (कुल एसेट पर खर्च) घटकर 0.85% और FY27 में 0.75% पर आ जाएगा। FY25 में यह 1.3% था। मैनेजमेंट का कहना है कि जमा पर ब्याज दरें घटाई गई हैं, लेकिन और कटौती मुश्किल है क्योंकि बाजार में प्रतिस्पर्धा ज्यादा है। माइक्रोफाइनेंस लोन में भी ज़्यादातर हिस्सा CGFMU योजना के अंतर्गत कवर रहेगा।

ALSO READ: Consumer Electronics Stock पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने बरकरार रखी BUY रेटिंग, कहा- ₹1,873 तक जाएगा भाव

मोतीलाल ओसवाल की राय और टारगेट

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का मानना है कि AU बैंक ने तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है। भले ही प्रावधान बढ़े हों, लेकिन दूसरी आमदनी ने मुनाफे को सहारा दिया है। बैंक की ग्रोथ तेज़ है और एसेट क्वालिटी में सुधार हो रहा है। इस आधार पर मोतीलाल ओसवाल ने AU बैंक के शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग दोहराई है और शेयर का टारगेट प्राइस ₹775 तय किया है, जो मौजूदा प्राइस ₹614 से करीब 26% ऊपर है। रिपोर्ट में FY27 तक बैंक के लिए 1.71% RoA और 17.7% RoE का अनुमान दिया गया है।

डिस्क्लेमर: यह खबर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट पर आधारित है। इसमें दी गई जानकारी निवेश सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने सलाहकार से परामर्श लें।

First Published - April 23, 2025 | 6:58 PM IST

संबंधित पोस्ट