facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Auto stocks में कमाई का नया चांस! ब्रोकरेज ने चुने ये 2 दमदार शेयर, 35% तक अपसाइड के टारगेट

Auto Stocks: चॉइस ब्रोकिंग ने ऑटो सेक्टर की ताजा रिपोर्ट में Mahindra & Mahindra और Lumax Auto Tech को टॉप पिक बताया है।

Last Updated- June 12, 2025 | 11:29 AM IST
Auto Stocks: 50 percent auto companies are among the top-10 performers of the stock market, shares of some broke records Auto Stocks: शेयर बाजार की टॉप-10 परफॉर्मर्स में 50 फीसदी ऑटो कंपनियां, कुछ के शेयरों ने तोड़ डाले रिकॉर्ड

चॉइस ब्रोकिंग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में ऑटो कंपनियों ने मिली-जुली परफॉर्मेंस दी है। अब बाजार की पसंद सस्ती गाड़ियों से हटकर प्रीमियम सेगमेंट की तरफ बढ़ रही है। SUV गाड़ियों की मजबूत मांग से पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट में 4.1% की बढ़त दर्ज हुई। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस दौरान शानदार 24.3% सालाना ग्रोथ दिखाई, जबकि छोटी कारों की बिक्री घटी है। यह दिखाता है कि ग्राहक अब ज्यादा फीचर्स और बेहतर लुक वाली गाड़ियों की तरफ झुक रहे हैं।

टू-व्हीलर और कमर्शियल गाड़ियों में भी अच्छी रफ्तार

टू-व्हीलर (2W) सेगमेंट में 5.3% की बढ़त रही, जिसमें हाई इंजन कैपेसिटी वाली गाड़ियों की मांग ज़्यादा रही। रॉयल एनफील्ड (Eicher Motors) और TVS Motors जैसे ब्रांड्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। कमर्शियल व्हीकल्स (CV) की बिक्री में भी 4.5% की बढ़त दिखी। इसके पीछे निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की रफ्तार और ग्रामीण मांग का सहारा रहा। चॉइस ब्रोकिंग की रिपोर्ट कहती है कि Q4FY25 में टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियों की आमदनी में 10.3% और पैसेंजर गाड़ियों की कंपनियों की आमदनी में 12.7% की सालाना बढ़ोतरी हुई। हालांकि, पूरे सेक्टर के EBITDA मार्जिन में थोड़ी गिरावट आई है। ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उनकी आमदनी में 16.8% की सालाना बढ़ोतरी हुई। FY26 में नए प्रोडक्ट लॉन्च की तैयारी और तकनीकी सुधार से इस सेगमेंट में आगे भी अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है।

Also Read: Stock Market Open: सपाट शुरुआत के बाद लाल रंग में फिसला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक गिरा; निफ्टी 25100 के नीचे

चीन से EV मैग्नेट निर्यात पर रोक: भारत की कंपनियों पर असर

चीन ने rare earth magnets, खासकर neodymium पर एक्सपोर्ट पर पाबंदी लगा दी है, जिससे भारत की EV और हाई-एंड गाड़ियों की कंपनियों को दिक्कत हो सकती है। इससे कच्चे माल की लागत बढ़ेगी, प्रोडक्शन धीमा होगा और डिलीवरी में देरी आ सकती है। कंपनियां अभी इन्वेंटरी बढ़ा रही हैं, लेकिन लंबे समय में उन्हें सप्लाई चेन में बदलाव और नई तकनीकों में निवेश करना होगा।

टॉप स्टॉक्स पर ब्रोकरेज की राय

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) – CMP: 3053 टारगेट ₹3,965 संभावित रिटर्न: 30%

महिंद्रा ने Q4FY25 में 14% की सालाना आमदनी दर्ज की, जिसमें SUV और ट्रैक्टर सेगमेंट का अहम योगदान रहा। SUV बिक्री में 18% की बढ़त के साथ इसका मार्केट शेयर 22.5% तक पहुंच गया। EV सेगमेंट में भी कंपनी आगे बढ़ रही है। MEAL यूनिट ने पहला EBITDA प्रॉफिट दर्ज किया है और EV उत्पादन 5,000 यूनिट प्रति महीने तक पहुंच चुका है। ब्रोकरेज ने FY26 और FY27 के EPS अनुमान थोड़े घटाए हैं, लेकिन कंपनी की ग्रोथ और मार्केट हिस्सेदारी को देखते हुए ₹3,965 का टारगेट और BUY रेटिंग बरकरार रखी है।

Also Read: CNG की बढ़ती डिमांड से Energy Stocks में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 3 टॉप खरीदने लायक स्टॉक्स

लुमैक्स ऑटो टेक (Lumax Auto Tech) – CMP: ₹1018 टारगेट ₹1,375, संभावित रिटर्न: 35%

Lumax ने IAC इंडिया में बाकी 25% हिस्सेदारी खरीद ली है, जिससे कंपनी को पूरी रणनीतिक और ऑपरेशनल कंट्रोल मिल गई है। FY25 में IAC इंडिया की आमदनी 35-40% बढ़ी और EBITDA मार्जिन 17-17.5% रहा। कंपनी के पास ₹13,000 करोड़ का ऑर्डर बुक है और FY26-27 में तेज़ ग्रोथ की उम्मीद है। EPS में सुधार और मजबूत ऑर्डर बुक को देखते हुए ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस ₹1,375 किया है और BUY रेटिंग दी है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - June 12, 2025 | 11:15 AM IST

संबंधित पोस्ट