facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

इस IT Stock को लॉन्ग टर्म का सुपरस्टार मान रहे ब्रोकरेज फर्म! BUY रेटिंग के साथ दिया 31% तक अपसाइड के टार्गेट

फिलिप कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल और नुवामा जैसी बड़ी ब्रोकरेज फर्म्स ने LTIMindtree को BUY की रेटिंग दी है।

Last Updated- January 19, 2025 | 7:05 PM IST
IT sector

LTIMindtree ने अपने शानदार नतीजों और डील्स की लंबी लिस्ट से ब्रोकरेज फर्म्स का दिल जीत लिया है। जब एक कंपनी नए रिकॉर्ड बनाती है, बड़ी डील्स हासिल करती है, और लगातार ग्रोथ दिखाती है, तो निवेशकों का भरोसा बढ़ना लाजमी है। यही वजह है कि फिलिप कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल और नुवामा जैसी बड़ी ब्रोकरेज फर्म्स ने LTIMindtree को BUY की रेटिंग दी है। उनका मानना है कि यह स्टॉक लॉन्ग टर्म में बड़ा रिटर्न दे सकता है।

रिकॉर्ड डील्स और शानदार परफॉर्मेंस, फिलिप कैपिटल का कहना: 15% रिटर्न की संभावना

फिलिप कैपिटल ने LTIMindtree को BUY रेटिंग देते हुए टार्गेट प्राइस ₹6,820 रखा है। जो इसके आज के बंद भाव 5,885 रुपये से 15% का संभावित रिटर्न है। Q3 में कंपनी ने तिमाही आधार पर 1.8% की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, जो बाजार की उम्मीद से बेहतर थी। लेकिन असली कहानी तब शुरू होती है जब आप कंपनी के डील्स पर नजर डालते हैं। LTIMindtree ने $1.68 बिलियन का TCV हासिल किया, जिसमें BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस) और मैन्युफैक्चरिंग जैसे वर्टिकल्स का शानदार योगदान रहा। ये डील्स सिर्फ बड़ी नहीं हैं, बल्कि कंपनी की भविष्य की ग्रोथ का मजबूत आधार भी बनाती हैं।

मोतीलाल ओसवाल का भरोसा: 31% तक का अपसाइड

मोतीलाल ओसवाल ने LTIMindtree को ₹7,700 का टार्गेट प्राइस दिया है। जो इसके आज के बंद भाव 5,885 रुपये से 31% का संभावित रिटर्न है। उनका कहना है कि कंपनी का परफॉर्मेंस कई Tier-1 आईटी कंपनियों से बेहतर है। BFSI में लगातार तीसरी तिमाही में 4.5% की ग्रोथ ने इसे और मजबूत किया है। मैन्युफैक्चरिंग वर्टिकल में भी 9.1% की बढ़त दर्ज की गई है। हां, Hi-tech वर्टिकल में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन यह सिर्फ एक बड़े ग्राहक की वजह से है, और जल्द ही इसमें सुधार की उम्मीद है।

नुवामा का कहना: लॉन्ग टर्म में 15% रिटर्न की संभावना

नुवामा ने LTIMindtree का टार्गेट प्राइस ₹7,000 रखा है। जो इसके आज के बंद भाव 5,885 रुपये से 19% का संभावित रिटर्न है। कंपनी की ग्रोथ के पीछे का कारण इसका फोकस्ड पोर्टफोलियो है। BFSI और ERP मॉडर्नाइजेशन में कंपनी की पकड़ इसे आने वाले सालों में नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है। हालांकि, मार्जिन पर थोड़ा दबाव है, लेकिन नए डील्स और मजबूत पाइपलाइन की वजह से यह जल्द ही बेहतर स्थिति में आ सकती है।

LTIMindtree क्यों है खास?

कंपनी के पास BFSI, मैन्युफैक्चरिंग और ERP मॉडर्नाइजेशन जैसे मजबूत वर्टिकल्स हैं, जो आने वाले सालों में आईटी इंडस्ट्री की ग्रोथ का आधार बनने वाले हैं। ERP मॉडर्नाइजेशन, डेटा इंजीनियरिंग, और SAP S/4HANA माइग्रेशन जैसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट्स पर इसका फोकस इसे कंपटीटर्स से अलग खड़ा करता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि अगर आप एक ऐसे स्टॉक की तलाश में हैं जो लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दे सके, तो LTIMindtree एक मजबूत विकल्प है। कंपनी के पास मजबूत डील्स, बेहतर रणनीति, और टेक्नोलॉजी पर फोकस है, जो इसे अगले कुछ सालों में बड़ा ग्रोथ दिखाने की क्षमता देता है।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

रिलायंस (RIL) के Q3 नतीजों को लेकर क्या कह रहे हैं दुनियाभर के एक्सपर्ट, पढ़ें

RIL Q3: पढ़िए, क्या कहा Mukesh Ambani ने Q3 रिजल्ट जारी करते हुए

RIL Q3 Results: आ गए रिलायंस के तिमाही रिजल्ट, कितना रेवेन्यू, कितना मुनाफा; जानें विस्तार से…

Reliance (RIL) Q3 पर वर्ल्ड-क्लास 15 ब्रोकरेज फर्म्स के Analysis का महाकवरेज

First Published - January 18, 2025 | 11:06 AM IST

संबंधित पोस्ट