facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

5 Microcap stocks 23% तक मुनाफा बनाने को तैयार! चेक करें टेक्निकल चार्ट

बाजार में गिरावट के बावजूद कुछ छोटे स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी की उम्मीद, Cyient DLM, Aarti Pharmalabs जैसे शेयरों के टेक्निकल चार्ट दे रहे हैं ब्रेकआउट के संकेत।

Last Updated- February 20, 2025 | 4:05 PM IST
Stocks buy or sell

अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो बीते कुछ महीनों में आपके चेहरे की चमक थोड़ी फीकी पड़ गई होगी। सितंबर 2024 में सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई छुआ, लेकिन उसके बाद से बाज़ार गोता लगा रहा है। पिछले पांच महीनों में सेंसेक्स और निफ्टी करीब 12% गिर चुके हैं। लेकिन असली चोट छोटे और माइक्रोकैप शेयरों (निफ्टी स्मॉलकैप 250 और निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स) पर पड़ी है, जो 20% से ज्यादा टूट गए हैं।

अब सवाल यह है कि क्या इस गिरावट के बाद भी कुछ स्टॉक्स में दम बचा है? जवाब है – हां। कुछ माइक्रोकैप स्टॉक्स ऐसे हैं जो इस गिरावट के बावजूद दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे 12% से 23% तक का रिटर्न देने का दम रखते हैं।

छोटे स्टॉक्स की बुरी हालत – लेकिन कुछ चमकते सितारे भी हैं

निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स के कई स्टॉक्स बुरी तरह पिट चुके हैं। Jai Corp तो 70% गिर चुका है, जबकि Senco Gold, Strides Pharma, Voltamp Transformers, Electrosteel Castings, Prince Pipes, TARC, Dish TV, Allcargo Logistics और Spandana Sphoorty Financial जैसे स्टॉक्स भी 50% से ज्यादा टूट चुके हैं।

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती… इस गिरावट के बीच Greaves Cotton, CarTrade Technologies, Blue Jet Health, Ganesh Housing, Wockhardt, Aarti Pharmalabs, AMI Organics, Dhani Services, PG Electroplast और Dishman Carbogen जैसे 10 स्टॉक्स 20-50% तक चढ़ चुके हैं।

अब जानते हैं 5 ऐसे दमदार माइक्रोकैप स्टॉक्स के बारे में, जो इस मंदी के दौर में आगे शानदार मुनाफा दे सकते हैं। चेक करें टेक्निकल चार्ट

1. Cyient DLM

मौजूदा कीमत: ₹414
संभावित बढ़त: 18.4%
सपोर्ट लेवल: ₹403
रेजिस्टेंस लेवल: ₹415, ₹455, ₹470

यह स्टॉक 40% गिर चुका है और अपने ऑल-टाइम हाई से 55% नीचे ट्रेड कर रहा है। लेकिन अब यह ओवरसोल्ड ज़ोन में पहुंच चुका है, जिससे इसमें तेज़ी की संभावना बढ़ गई है। अगर ₹415 का लेवल टूटता है, तो यह ₹490 तक जा सकता है।

(चार्ट के लिए क्लिक करें)

2. Aarti Pharmalabs

मौजूदा कीमत: ₹802
संभावित बढ़त: 19.7%
सपोर्ट लेवल: ₹770, ₹750
रेजिस्टेंस लेवल: ₹855, ₹895, ₹937

फरवरी में ही 41% की तेजी दिखा चुका यह स्टॉक ब्रेकआउट जोन में है। अगर यह ₹770 के ऊपर बंद होता है, तो आगे इसमें ₹960 तक की तेजी आ सकती है।

(चार्ट के लिए क्लिक करें)

3. AMI Organics

मौजूदा कीमत: ₹2,236
संभावित बढ़त: 23%
सपोर्ट लेवल: ₹2,190, ₹2,062
रेजिस्टेंस लेवल: ₹2,255, ₹2,420, ₹2,540, ₹2,645

AMI Organics पिछले कई महीनों से अपट्रेंड में बना हुआ है और 20-वीकली मूविंग एवरेज के पास सपोर्ट लेता आ रहा है। अगर यह लेवल बना रहता है, तो स्टॉक ₹2,750 तक जा सकता है।

(चार्ट के लिए क्लिक करें)

4. Sansera Engineering

मौजूदा कीमत: ₹1,231
संभावित बढ़त: 12.9%
सपोर्ट लेवल: ₹1,160, ₹1,117
रेजिस्टेंस लेवल: ₹1,300, ₹1,335

स्टॉक ने 100-वीकली मूविंग एवरेज पर सपोर्ट लिया है और उछाल के लिए तैयार दिख रहा है। ₹1,300 पार करते ही इसमें नई तेजी आ सकती है। और यह ₹1,390 तक जा सकता है।

(चार्ट के लिए क्लिक करें)

5. Medplus Health Services

मौजूदा कीमत: ₹765
संभावित बढ़त: 15.7%
सपोर्ट लेवल: ₹711, ₹700
रेजिस्टेंस लेवल: ₹790, ₹809, ₹830

Medplus Health अपने सुपर ट्रेंड लाइन सपोर्ट के पास ट्रेड कर रहा है। अगर यह लेवल बना रहता है, तो स्टॉक ₹885 तक जा सकता है।

(चार्ट के लिए क्लिक करें)

First Published - February 20, 2025 | 3:59 PM IST

संबंधित पोस्ट