facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Dividend yields: आपके पोर्टफोलियो के लिए 15 लार्ज कैप शेयर, जो दे रहे हैं ज़्यादा डिविडेंड यील्ड

अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांत ने सबसे ज्यादा 12% का डिविडेंड यील्ड दिया है।

Last Updated- April 10, 2025 | 4:07 PM IST
Dividend

घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज की एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, मेटल्स और माइनिंग सेक्टर की कंपनी वेदांत ने डिविडेंड यील्ड के मामले में सभी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट में उन 15 लार्ज-कैप कंपनियों की लिस्ट दी गई है जिन्होंने पिछले 12 महीनों में सबसे ज़्यादा डिविडेंड यील्ड दी है।

डिविडेंड यील्ड क्या है?

डिविडेंड यील्ड एक ऐसा अनुपात है जो यह दिखाता है कि किसी शेयर की मौजूदा कीमत के मुकाबले कंपनी ने कितना डिविडेंड दिया है। यह खासकर उन निवेशकों के लिए मददगार होता है जो शेयर की कीमत बढ़ने के अलावा डिविडेंड के रूप में भी कमाई करना चाहते हैं।

अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांत ने सबसे ज्यादा 12% का डिविडेंड यील्ड दिया है। कंपनी ने प्रति शेयर ₹8.5 का डिविडेंड दिया और साल भर में कुल ₹43.5 का डिविडेंड निवेशकों को मिला है।

वेदांत के बाद हिंदुस्तान जिंक और कोल इंडिया का नाम आता है। इन दोनों कंपनियों ने 7% डिविडेंड यील्ड दी है। हिंदुस्तान जिंक ने ₹29 और कोल इंडिया ने ₹26.35 का सालाना डिविडेंड दिया।

टॉप 15 कंपनियों में कौन-कौन?

रिपोर्ट में जिन 15 बड़ी कंपनियों को शामिल किया गया है, उनमें शामिल हैं:

ओएनजीसी (ONGC), बीपीसीएल (BPCL), इंडियन ऑयल (IOC), आरईसी (REC), एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, हीरो मोटोकॉर्प, गेल (इंडिया), टीसीएस (TCS), पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, इंफोसिस और आईटीसी।

एफएमसीजी कंपनियां लिस्ट में सबसे नीचे

हालांकि, एफएमसीजी (तेजी से बिकने वाले कंज्यूमर प्रोडक्ट्स) सेक्टर की कंपनियां इस लिस्ट में नीचे रहीं। इनका डिविडेंड यील्ड सिर्फ 3% रहा। इन्होंने प्रति शेयर ₹6.5 का डिविडेंड दिया और साल भर में कुल ₹14 का लाभ निवेशकों को हुआ।

कंपनी का नाम इंडस्ट्री मौजूदा कीमत (in Rs) Mcap (INR Cr) मौजूदा DPS (Rs) बीते 12 महीनों में डिविडेंड (Rs) डिविडेंड यील्ड (बीते 12 महीनों में)
Vedanta Metals & Mining 374 1,46,268 8.5 43.5 12%
Hindustan Zinc Metals & Mining 407 1,71,865 19 29 7%
Coal India Metals & Mining 378 2,32,643 5.6 26.35 7%
Oil And Natural Gas Corporation Oil & Gas 220 2,76,565 5 13.5 6%
Bharat Petroleum Corpn. Oil & Gas 274 1,18,745 5 15.5 6%
Indian Oil Corporation Oil & Gas 128 1,80,879 7 7 5%
REC Financials 384 1,01,208 3.6 20.4 5%
HCL Technologies IT 1374 3,72,885 6 60 4%
Power Finance Corporation Financials 395 1,30,371 3.5 16.25 4%
Hero MotoCorp Auto & Anc 3527 70,542 100 140 4%
Gail (India) Oil & Gas 169 1,11,139 6.5 6.5 4%
Tata Consultancy Services IT 3274 11,84,580 66 124 4%
Power Grid Corporation of India Utilities 289 2,69,159 3.25 10.5 4%
Infosys IT 1397 5,80,107 21 49 4%
ITC Staples 406 5,08,136 6.5 14 3%

First Published - April 10, 2025 | 3:52 PM IST

संबंधित पोस्ट