facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

FirstCry IPO: नए शेयरों से 1,816 करोड़ रुपये जुटाएगी फर्स्टक्राइ

कंपनी आईपीओ की रकम अपने ग्लोबलबीज ब्रांड्स में भी निवेश करेगी और अपनी अप्रत्यक्ष सहायकों की अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

Last Updated- December 28, 2023 | 9:42 PM IST
First Cry

FirstCry IPO: नवजात बच्चों, माताओं और किशोरों के लिए देश के मल्टी चैनल रिटेलिंग प्लेटफॉर्म ब्रेनबीज सॉल्युशंस लिमिटेड (फर्स्टक्राइ डॉट कॉम) ने बाजार नियामक सेबी के पास विवरणिका का मसौदा जमा कराया है।

पुणे की यूनिकॉर्न के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में 1,816 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे और कंपनी के शेयरधारक 5,43,91,592 शेयरों की बिक्री (ओएफएस) करेंगे।

सुपम माहेश्वरी की अगुआई वाली कंपनी का मकसद आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल नए मॉडर्न स्टोर, वेयरहाउस खोलने और मौजूदा मॉडर्न स्टोर के पट्टे के भुगतान में करने की योजना है। कंपनी कुछ रकम अपनी सहायक फर्स्टक्राइ ट्रेडिंग फॉर ओवरसीज में निवेश करेगी, जिसके जरिये वह सऊदी अरब में नए मॉडर्न स्टोर व वेयरहाउस खोलकर विस्तार करेगी।

इसके अलावा कंपनी आईपीओ की रकम अपने ग्लोबलबीज ब्रांड्स में भी निवेश करेगी और अपनी अप्रत्यक्ष सहायकों की अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। कंपनी की अन्य पहल में बिक्री व विपणन, तकनीक और डेटा साइंस लागत शामिल है। कंपनी विलय व अधिग्रहण के अलावा अन्य रणनीतिक पहल व कंपनी के सामान्य कामकाज पर भी यह रकम भी खर्च करेगी।

ओएफएस के तहत एसवीएफ फ्रॉग (केमन) लिमिटेड 2,03,18,050 शेयर बेचेगी जबकि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड की तरफ से 28,06,174 शेयरों की बिक्री होगी।

Also read: Sachin Tendulkar की लगी लॉटरी! Azad Engineering के शेयरों ने दिया 26 करोड़ रुपये का तगड़ा मुनाफा

ओएफएस में पीआई ऑपरच्युनिटीज फंड-1 की तरप से 86,01,292 शेयर, टीपीजी ग्रोथ वीएसएफ मार्केट्स पीटीई लिमिटेड की तरफ से 38,99,525 इक्विटी शेयर और न्यूक्वेस्ट एशिया इन्वेस्टमेंट्स-3 लिमिटेड की तरफ से 30,14,233 शेयरों की पेशकश की जाएगी।

इस पेशकश में एप्रीकॉट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड की तरफ से 25,23,280 शेयर, वेलिएंट मॉरीशस पार्टनर्स एफडीआई लिमिटेड की तरफ से 24,04,344 शेयर, टीआईएमएफ होल्डिंग्स (मॉरीशस) की तरफ से 8,37,676 शेयर, थिंक इंडिया ऑपरच्युनिटीज मास्टर फंड एलपी (केमन) की तरफ से करीब 8 लाख शेयर और श्रोडर्स कैपिटल प्राइवेट इक्विटी एशिया मॉरीशस-2 लिमिटेड की तरफ से 6.16 लाख शेयरों की बिक्री शामिल है।

एनट्रैकर के मुताबिक, फस्टक्राइ का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 23 में उछलकर 5,632 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 22 में 2,401 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की बिक्री आय की हिस्सेदारी कुल परिचालन राजस्व में 98 फीसदी है, जो वित्त वर्ष 23 में 2.37 गुना बढ़कर 5,519 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

First Published - December 28, 2023 | 9:42 PM IST

संबंधित पोस्ट