facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

मुकेश अंबानी के जियो फाइनेंशियल का शेयर ₹400 के पार जाएगा? जानिए 5 दमदार संकेत

Jio Financial Shares: मार्च से अब तक 67% भाग चुका है जियो फाइनेंशियल का शेयर, ब्रोकिंग और लोन कारोबार के चलते फिर से रफ्तार पकड़ सकता है

Last Updated- June 30, 2025 | 12:21 PM IST
Jio Financial Services

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस शाखा, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में बीते चार महीनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। 3 मार्च 2025 को इसका शेयर प्राइस ₹198.65 था, जो आज 30 जून 2025 को एनएसई पर ₹331.90 तक पहुंच गया है। यानी इसमें करीब 67% की तेजी आई है। आज के कारोबार में भी शेयर लगभग 2% चढ़ा है और यह पिछले 6 महीनों का सबसे ऊंचा स्तर छू रहा है। जहां एक तरफ सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की गिरावट देखने को मिली, वहीं जियो फाइनेंशियल का शेयर मजबूती के साथ बना रहा।

ब्रोकिंग सर्विसेज को मिली सेबी से मंजूरी

इस उछाल के पीछे कई पॉजिटिव खबरें जिम्मेदार हैं। सबसे बड़ी वजह है कि जियो की इनवेस्टमेंट शाखा Jio BlackRock Broking को SEBI से ब्रोकिंग सर्विस शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। यह कंपनी जियो फाइनेंशियल और अमेरिका की ब्लैकरॉक की 50:50 जॉइंट वेंचर है। इससे पहले इसी महीने SEBI ने Jio BlackRock Investment Advisers को इनवेस्टमेंट एडवाइजर की मान्यता दी थी।

ALSO READ | Stock Market Update: लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 84 हजार के नीचे फिसला; निफ्टी की सपाट चाल

लोन कारोबार में भी तेजी

इसके अलावा जियो फाइनेंशियल लगातार अपने लोन कारोबार को भी बढ़ा रहा है। हाल ही में इसने अपने पेमेंट्स बैंक में ₹190 करोड़ की पूंजी डाली। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत में कंपनी ने सिक्योरिटी के बदले 10 मिनट में लोन देने की सुविधा भी शुरू की थी।

तकनीकी चार्ट्स क्या कहते हैं?

मौजूदा शेयर प्राइस: ₹328
आगे तेजी की संभावना: 22% तक
सपोर्ट लेवल: ₹321, ₹302, ₹285, ₹271
रेज़िस्टेंस लेवल: ₹358, ₹377, ₹392
टारगेट: ₹400 (मीडियम से लॉन्ग टर्म में)

ब्रेकआउट के संकेत

शेयर इस समय Bollinger Bands के ऊपरी स्तर से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो कि मजबूत मोमेंटम का संकेत है। जब तक यह ₹321 से ऊपर बना रहता है, तब तक अपसाइड चाल जारी रह सकती है।

ALSO READ | क्या निफ्टी 30,000 पार करेगा? Auto, Realty, Bank, Metal और FMCG स्टॉक्स में BUY करें या SELL? चेक करें चार्ट

Super Trend और 200-DMA से ऊपर

शेयर Super Trend के सपोर्ट लेवल से ऊपर बना हुआ है – डेली चार्ट पर यह ₹302 और वीकली चार्ट पर ₹271 है। इसके अलावा, शेयर पिछले एक महीने से लगातार 200-Day Moving Average (₹285) से ऊपर बना हुआ है, जो लॉन्ग टर्म बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है।

Golden Crossover का इंतज़ार

चार्ट पर जल्द ही Golden Crossover बन सकता है, जहां 50-DMA (₹280), 200-DMA (₹285) को पार करने वाला है। यह एक बुलिश सिग्नल माना जाता है और इससे शेयर में लंबी अवधि के लिए रैली देखने को मिल सकती है। CLICK HERE FOR THE CHART

First Published - June 30, 2025 | 12:12 PM IST

संबंधित पोस्ट