facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

L&T करेगी E2E नेटवर्क्स में 21% हिस्सेदारी का अधिग्रहण; क्लाउड कंपनी के शेयरों में तेजी, लगा अपर सर्किट

E2E नेटवर्क्स के शेयरों ने निवेशकों को एक साल में करीब 851 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि L&T के शेयरों पर मामूली दबाव देखा गया।

Last Updated- November 05, 2024 | 3:19 PM IST
L&T to acquire 21% stake in E2E Networks; IT company's shares become rocket, upper circuit installed L&T करेगी E2E नेटवर्क्स में 21% हिस्सेदारी का अधिग्रहण; आईटी कंपनी का शेयर बना रॉकेट, लगा अपर सर्किट

देश की प्रमुख निर्माण कंपनियों में से एक लार्सन एंड टुब्रो (L&T) क्लाउड सेवा कंपनी E2E नेटवर्क्स लिमिटेड (E2E Networks Ltd) में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,407.02 करोड़ रुपये में खरीदेगी। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को इसकी सूचना दी। इस कदम से क्लाउड तथा AI सेवाओं में L&T की पहुंच बढ़ेगी, जो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रमुख विकास क्षेत्र हैं।

L&T की डील के बाद E2E नेटवर्क्स लिमिटेड का शेयर बना रॉकेट, लगा अपर सर्किट

इस डील की खबर सामने आने के बाद, E2E नेटवर्क्स लिमिटेड के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई। E2E नेटवर्क्स लिमिटेड के शेयरों में 5 प्रतिशत की उछाल के साथ अपर सर्किट लगा। इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को एक साल में करीब 851 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि L&T के शेयरों पर मामूली दबाव देखा गया। L&T के शेयर 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3566.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

इस साल के अंत तक इस डील के पूरा होने की उम्मीद

L&T ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, ‘‘कंपनी ने E2E नेटवर्क्स लिमिटेड में 21 प्रतिशत तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए पांच नवंबर 2024 को एक निवेश समझौता किया है। L&T तरजीही आवंटन के जरिये 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 1,079.27 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।”

इसके अलावा, कंपनी एक दूसरे समझौते के तहत, अतिरिक्त छह प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए 327.75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। E2E नेटवर्क्स में हिस्सेदारी का अधिग्रहण 31 दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है।

‘स्केलेबल’ तथा सुरक्षित क्लाउड अनुभव प्रदान करेंगे- सीमा अंबष्ठ

L&T डेटा सेंटर एवं क्लाउड बिजनेस की सीईओ सीमा अंबष्ठ ने कहा, ‘‘E2E नेटवर्क्स के साथ सहयोग करने से हम अपने ग्राहकों को निर्बाध, ‘स्केलेबल’ तथा सुरक्षित क्लाउड अनुभव प्रदान कर सकते हैं। अपनी क्षमताओं को मिलाकर हम भारत में व्यवसायों के लिए तैयार किया गया एक क्लाउड परिवेश प्रदान कर रहे हैं जो विकास को बढ़ावा देना, लागतों को अनुकूलित करना और AI व डिजिटल बदलाव की पूरी क्षमता का दोहन करना चाहते हैं।’’

Also read: Tata Sons के बोर्ड में Noel Tata की एंट्री; 13 साल बाद बदला नियम, एक साथ संभालेंगे दो पद

क्लाउड तथा AI सेवाओं में बढ़ेगी L&T की पहुंच

L&T E2E नेटवर्क्स में नियंत्रण हासिल नहीं करेगा और कुछ संरक्षित अधिकारों के साथ एक अल्पसंख्यक शेयरधारक होगा। फाइलिंग में कहा गया, “यह अधिग्रहण AI और क्लाउड सेवाओं के तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में कंपनी के बाजार दृष्टिकोण के लिए पूरक है। अधिग्रहण के साथ, कंपनी E2E नेटवर्क्स के साथ एक सॉफ्टवेयर लाइसेंस एग्रीमेंट, रिसेलर एग्रीमेंट और कोलोकेशन एग्रीमेंट में प्रवेश करने का भी प्रस्ताव रखती है।”

इस साझेदारी के तहत, L&T E2E नेटवर्क्स के क्लाउड और एआई क्लाउड प्लेटफॉर्म को अपने डेटा सेंटर प्रबंधन और क्लाउड समाधान विशेषज्ञता के साथ एकीकृत करेगा, ताकि स्टार्टअप्स और उद्यमों को सशक्त बनाया जा सके।

‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में अगला कदम- तरुण दुआ

E2E नेटवर्क्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तरुण दुआ ने कहा, ‘‘E2E नेटवर्क्स और लार्सन एंड टुब्रो के बीच रणनीतिक सहयोग भारत में घरेलू स्तर पर निर्मित ‘हाइपरस्केलर’ क्लाउड मंच को अपनाने के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह साझेदारी ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में अगला कदम है।’’

दिल्ली स्थित E2E नेटवर्क्स लिमिटेड एक भारतीय क्लाउड कंपनी है जो अपने ग्राहकों को सार्वजनिक क्लाउड सेवाएं प्रदान करती है।

First Published - November 5, 2024 | 2:20 PM IST

संबंधित पोस्ट