facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

अपने प्रतिस्प​र्धियों से पीछे हैं कई IPO – अजय सराफ

IPO के मूल्य 2021 की तुलना में ज्यादा उदार हुए हैं। चूंकि मूल्य निर्धारण ज्यादा तर्कसंगत और उचित हैं, इसलिए निवेशक सूचीबद्धता के बाद कमाई कर रहे हैं।

Last Updated- September 14, 2023 | 10:41 PM IST
Micro, macro and geopolitical factors favouring Indian markets: Ajay Saraf

घरेलू इ​क्विटी कैपिटल मार्केट (ईसीएम) रिकॉर्ड ब्लॉक डील और नई शेयर बिक्री के साथ अपने अब तक के सबसे अच्छे चरण में है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में इन्वेस्टमेंट बैंकिंग एवं इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटी के प्रमुख अजय सराफ ने समी मोडक के साथ बातचीत में कहा कि यह मजबूत वृ​हद हालात, मजबूत तरलता और उत्साहजनक आय वृद्धि जैसे अनुकूल परिदृश्य से प्रेरित है। बातचीत के मुख्य अंश:

आईपीओ और ब्लॉक डील, दोनों के लिए संभावनाएं मजबूत दिख रही हैं। सौदों की इस रफ्तार का आधार क्या है?

भारत और हमारे बाजारों के लिए, हालात अनुकूल दिख रहे हैं। ऐसे सूक्ष्म, वृहद और भू-राजनीतिक कारक मौजूद हैं जो भारत को पसंदीदा बना रहे हैं। आप कंपनियों को मजबूत आय वृद्धि दर्ज करते हुए भी देख रहे हैं। यह सिलसिला बरकरार रहने की संभावना है।

हमारा मानना है कि निफ्टी-50 कंपनियों के लिए आय वृद्धि अगले दो वित्त वर्षों तक सालाना 17 प्रतिशत रहेगी। अप्रैल से, हमने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) से मजबूत भागीदारी दर्ज की है, जो पिछले 18 महीनों में देखने को नहीं ​मिली थी। इससे सौदे करने के पक्ष में धारणा मजबूत हुई है।

पिछले महीने हमने बड़ी संख्या में ब्लॉक डील देखी। इसके अलावा, आपूर्ति की भी अच्छी तरह से खपत हुईऔर शेयर कीमतों पर इसका सकारात्मक असर पड़ा। ऐसा क्यों?

जब क्लीनआउट ट्रेड (निवेशक बिकवाली कर पूरी तरह निकल जाता है) होता है तो आप देखते हैं कि उस शेयर की कीमतें सकारात्मक रूप से प्रतिक्रिया दिखाती हैं। जब शेयर आपूर्ति की समस्या से जुड़ा हुआ नहीं होता है तो बाजार सकारात्मक प्रतिक्रिया करता है, जैसा कि हाल के कुछ सौदों में देखा गया।

इस साल कई नए आईपीओ ने कमाई के अवसर मुहैया कराए। आप इस प्रव​त्ति का श्रेय किसे देंगे?

आईपीओ के मूल्य 2021 की तुलना में ज्यादा उदार हुए हैं। चूंकि मूल्य निर्धारण ज्यादा तर्कसंगत और उचित हैं, इसलिए निवेशक सूचीबद्धता के बाद कमाई कर रहे हैं। इसके अलावा, कई आईपीओ अपने सूचीबद्ध प्रतिस्प​र्धियों की तुलना में बड़ी गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, कई मामलों में सूचीबद्धता के बाद प्रदर्शन में तेजी बनी हुई है।

हमने कंपनियों को छोटे निर्गम आकार के साथ पुन: आवेदन करते हुए देखा है। ऐसा क्यों हो रहा है?

मौजूदा समय में बाजार में ‘मार्जिन ऑफ सेफ्टी’ पर ध्यान दिया जा रहा है। इसलिए, तुलनात्मक प्रतिस्प​र्धियों के मुकाबले बड़ी गिरावट है।

अगले एक साल के लिए परिदृश्य कैसा है?

अगले 12 महीनों के दौरान गतिवि​धि मजबूत रहेगी। लेकिन बाजार बड़े घटनाक्रम को लेकर सतर्क बना रहेगा। इस तरह का एक घटनाक्रम अगले साल का आम चुनाव होगा। अक्सर किसी चुनाव से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जाता है जो सौदे करने के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं होता।

लेकिन अब से लेकर दिसंबर तक परिदृश्य अच्छा दिख रहा है। सभी वर्ग के निवेशकों से अच्छी मांग है, चाहे वे संस्थागत, रिटेल हों या एचएनआई। सभी निवेशक मौजूदा बाजार में सक्रिय बने हुए हैं।

क्या आप मानते हैं कि कोई खास क्षेत्र थीम भविष्य में दबदबा बनाएगा?

हमें व्यापक गतिवि​धि की उम्मीद है। मौजूदा समय में, निर्माण क्षेत्र पसंदीदा है। वित्त हमेशा से सक्रिय रहा है। भविष्य में हम बड़ी टेक और नए जमाने की कंपनियों से भी भागीदारी में इजाफा देखेंगे। पिछले 6 महीनों के दौरान, नए जमाने की कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा।

प्रस्तावित नए डीलि​स्टिंग ढांचे पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

नए डीलि​स्टिंग मानक अगले 3-4 महीनों में क्रिया​न्वित हो सकते हैं। हमें ​डीलि​स्टिंग यानी सूचीबद्धता समाप्त किए जाने की रफ्तार तेज होने का अनुमान है।

पिछला वर्ष आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के लिए कैसा रहा?

हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे पास मजबूत ऑर्डर प्रवाह है। अगले 12 महीनों के लिए हमने बड़े आकार के सौदों को पूरा करने पर जोर दिया है। इस वजह से अगला एक वर्ष अच्छा रहने की संभावना है।

First Published - September 14, 2023 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट