facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

₹480 से लेकर ₹3,850 तक के टारगेट, मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 स्टॉक्स को दी खरीदने की सलाह

Stocks to Buy Today: टेक्निकल ब्रेकआउट और मजबूत इंडिकेटर्स के आधार पर Motilal Oswal ने BSOFT, M&M और Titan में खरीद की सलाह दी है।

Last Updated- June 26, 2025 | 8:19 AM IST
Stocks to buy

Stocks to Buy Today: ब्रोकरेज Motilal Oswal के टेक्निकल एनालिस्ट रुचित जैन ने आज के लिए तीन स्टॉक्स खरीदने की सलाह दी है। ये तीनों स्टॉक्स टेक्निकल चार्ट पर मजबूत संकेत दिखा रहे हैं और इनमें अच्छी तेजी की संभावना बताई गई है। आइए जानते हैं कौन से हैं ये स्टॉक्स और उनके चार्ट क्या कह रहे हैं।

1. बीसॉफ्ट (Birlasoft) – तेज़ी का संकेत, टारगेट ₹480

करेंट प्राइस (CMP): ₹443

स्टॉप-लॉस: ₹424

टारगेट: ₹480

बीसॉफ्ट का शेयर ₹443 के भाव पर ट्रेड कर रहा है। रुचित जैन के मुताबिक, इस स्टॉक ने ‘एसेन्डिंग ट्रायंगल’ पैटर्न को ऊपर की ओर तोड़ा है। साथ ही, एक मजबूत बुलिश कैंडल बनी है और ट्रेड वॉल्यूम में भी तेज़ उछाल देखा गया है। RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) ऊपर जा रहा है, जो बताता है कि शेयर में पॉजिटिव मोमेंटम बना हुआ है।

यह भी पढ़ें…Stocks To Watch Today: टाटा स्टील को टैक्स नोटिस, JSW एनर्जी की डील – आज इन कंपनी के शेयर पर रखें नजर, दिख सकता है एक्शन

2. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) – अपट्रेंड जारी रहने के संकेत, टारगेट ₹3,375

करेंट प्राइस (CMP): ₹3,215

स्टॉप-लॉस: ₹3,132

टारगेट: ₹3,375

M&M का शेयर अभी ₹3,215 के आसपास ट्रेड कर रहा है। इसमें ‘बुलिश पोल एंड फ्लैग’ पैटर्न बना है, जो आमतौर पर ट्रेंड जारी रहने का संकेत होता है। स्टॉक अपने 100-Daily EMA (औसत मूविंग सपोर्ट) के पास सपोर्ट ले रहा है। ADX लाइन ऊपर जा रही है, जिससे ट्रेंड की ताकत की पुष्टि होती है।

3. टाइटन (Titan) – गोल्डन क्रॉसओवर और ब्रेकआउट, टारगेट ₹3,850

करेंट प्राइस (CMP): ₹3,652

स्टॉप-लॉस: ₹3,550

टारगेट: ₹3,850

टाइटन का शेयर ₹3,652 पर है और इसने एक डेली चार्ट पर गिरती हुई सप्लाई ट्रेंडलाइन को तोड़ा है। इसके साथ ही इसमें ‘गोल्डन क्रॉसओवर’ भी देखने को मिला है, जो लॉन्ग टर्म के लिए तेज़ी का संकेत देता है। MACD इंडिकेटर में पॉजिटिव क्रॉसओवर हुआ है, जिससे आगे और तेजी की संभावना बनती है।

डिस्क्लेमर: यह राय Motilal Oswal Financial Services Ltd. के इक्विटी टेक्निकल रिसर्च प्रमुख रुचित जैन की है। इसमें दिए गए विचार उनके निजी हैं। 

First Published - June 26, 2025 | 8:19 AM IST

संबंधित पोस्ट