facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Polycab, Havells और KEI समेत 5 वायर-केबल कंपनियों के नए टारगेट जारी! देखें टेक्निकल चार्ट

UltraTech Cement की एंट्री से दबाव में वायर और केबल स्टॉक्स, जानें क्या कह रहे हैं टेक्निकल चार्ट

Last Updated- March 03, 2025 | 4:39 PM IST
Stocks to watch

शुक्रवार को 20% तक की गिरावट के बाद, सोमवार को वायर और केबल कंपनियों के शेयरों में कोई खास तेजी देखने को नहीं मिली। इसकी बड़ी वजह UltraTech Cement की इस सेक्टर में एंट्री को माना जा रहा है। सोमवार सुबह KEI Industries, Polycab India और Havells India के शेयरों में 2% तक की गिरावट देखी गई, जबकि UltraTech Cement के शेयरों में 2% की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, BSE Sensex और NSE Nifty में भी करीब 0.3% की गिरावट देखने को मिली।

अब आइए जानते हैं इन कंपनियों के तकनीकी चार्ट (Technical Outlook) क्या संकेत दे रहे हैं –

UltraTech Cement

करंट प्राइस: ₹10,308
डाउनसाइड रिस्क: 16.7%
सपोर्ट लेवल(Support): ₹9,800, ₹9,500, ₹9,200
रेजिस्टेंस (Resistance): ₹11,100

UltraTech Cement के शेयर पहली बार 20-MMA (मंथली मूविंग एवरेज) से नीचे बंद हुए हैं, जो नवंबर 2022 के बाद से पहली बार हुआ है। यह नकारात्मक संकेत देता है और आगे स्टॉक में सुस्ती का इशारा हो सकता है।

तकनीकी चार्ट के मुताबिक, यह स्टॉक अब ₹9,800 के 100-WMA (वीकली मूविंग एवरेज) की ओर बढ़ सकता है। अगर यह लेवल टूटता है तो स्टॉक ₹8,600 तक गिर सकता है। वहीं, ₹11,100 का स्तर स्टॉक के लिए रेजिस्टेंस की तरह काम कर सकता है।

KEI Industries

करंट प्राइस: ₹3,100
डाउनसाइड रिस्क: 25.3%
सपोर्ट लेवल(Support): ₹2,670
रेजिस्टेंस (Resistance): ₹3,435

KEI Industries के शेयर पहली बार 100-WMA से नीचे ट्रेड कर रहे हैं, जो नवंबर 2020 के बाद पहली बार हुआ है। यह स्टॉक अब ₹2,670 के सपोर्ट लेवलकी ओर बढ़ रहा है और अगर यह लेवल भी टूटता है तो स्टॉक ₹2,315 तक गिर सकता है। स्टॉक में मजबूती तभी देखने को मिलेगी जब यह ₹3,900 के ऊपर टिकेगा, जबकि फिलहाल ₹3,435 पर पहला रेजिस्टेंस बना हुआ है।

Polycab India

करंट प्राइस: ₹4,715
डाउनसाइड रिस्क: 20%
सपोर्ट लेवल(Support): ₹4,675, ₹3,900
रेजिस्टेंस (Resistance): ₹5,800

Polycab India का स्टॉक मंथली सुपर ट्रेंड लाइन ₹4,675 के सपोर्ट लेवलके पास ट्रेड कर रहा है। अगर यह स्तर टूटता है, तो स्टॉक ₹3,775 तक गिर सकता है। इसके अलावा, स्टॉक का 200-WMA सपोर्ट ₹3,900 के पास है। ऊपर की ओर ₹5,800 का स्तर रेजिस्टेंस की तरह काम करेगा। जब तक स्टॉक इसके नीचे रहेगा, तब तक इसमें कमजोरी बनी रह सकती है।

Havells India

करंट प्राइस: ₹1,400
डाउनसाइड रिस्क: 9%
सपोर्ट लेवल(Support): ₹1,360
रेजिस्टेंस (Resistance): ₹1,560

Havells India का स्टॉक फिलहाल ₹1,410 से नीचे ट्रेड कर रहा है, जिससे इसका रुझान निगेटिव बना हुआ है। स्टॉक का पहला सपोर्ट लेवल₹1,360 (200-WMA) पर है, जो कि जून 2020 के बाद से कभी नहीं टूटा। अगर यह लेवल भी टूटता है, तो स्टॉक ₹1,275 तक गिर सकता है, जबकि ₹1,560 के ऊपर जाने पर ही इसमें मजबूती आ सकती है।

First Published - March 3, 2025 | 4:26 PM IST

संबंधित पोस्ट