facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

Ola Electric ने लॉन्च किए 8 Gen 3 स्कूटर, शेयरों में बंपर उछाल, जानें फीचर्स और अन्य डिटेल्स

कंपनी के अनुसार, Gen 3 प्लेटफॉर्म में Gen 2 की तुलना में 20% अधिक पावर, 11% कम लागत लगी है और 20% ज्यादा रेंज दी गई है।

Last Updated- January 31, 2025 | 3:36 PM IST
Ola Electric

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर शुक्रवार को बीएसई में इंट्रा-डे ट्रेड में 14.4% की बढ़त के साथ ₹76.50 पर पहुंचे। कंपनी ने शुक्रवार को अपने S1 पोर्टफोलियो में जेनरेशन 3 फीचर्स के साथ 8 नए स्कूटर लॉन्च किए, जिसमें मास और प्रीमियम सेगमेंट शामिल हैं। कंपनी के अनुसार, Gen 3 प्लेटफॉर्म में Gen 2 की तुलना में 20% अधिक पावर, 11% कम लागत लगी है और 20% ज्यादा रेंज दी गई है।

फिर बनी EV मार्केट लीडर

ओला इलेक्ट्रिक ने जनवरी 2025 में भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (EV 2W) बाजार में 25% बाजार हिस्सेदारी के साथ फिर से लीडर की पोजीशन हासिल की। वहान डेटा के अनुसार, कंपनी ने जनवरी में 22,656 वाहन रजिस्टर किए, जो महीने-दर-महीने आधार पर 65% की वृद्धि है। दिसंबर 2024 में बजाज ऑटो ने EV टू-व्हीलर बाजार में 25% की हिस्सेदारी के साथ टॉप पोजीशन हासिल की थी, जबकि ओला इलेक्ट्रिक की हिस्सेदारी 24% से घटकर 19% रह गई थी।

नए स्कूटर की कीमत और वेरिएंट्स

ओला इलेक्ट्रिक ने Gen 3 S1 Pro+ को 5.3kWh और 4kWh बैटरी ऑप्शन में लॉन्च किया है। S1 Pro को 4kWh और 3kWh बैटरी विकल्पों में पेश किया गया है। Gen 3 S1 X चार वेरिएंट्स में आया है, जिसमें S1 X+ (4kWh) और S1 X (4kWh, 3kWh और 2kWh बैटरी विकल्प) शामिल हैं।

Gen 3 स्कूटर की शुरुआती कीमत ₹79,999 (S1 X, 2kWh) से शुरू होकर ₹1,69,999 (S1 Pro+ 5.3kWh) तक जाती है। इसकी डिलीवरी 15 फरवरी के शुरू हो सकती है।

Gen 3 स्कूटर की कीमतें:

S1 Pro+ (5.3kWh): ₹1,69,999
S1 Pro (4kWh): ₹1,34,999
S1 Pro (3kWh): ₹1,14,999
S1 X (2kWh): ₹79,999
S1 X (3kWh): ₹89,999
S1 X (4kWh): ₹99,999
S1 X+ (4kWh): ₹1,07,999

Gen 2 स्कूटर पर डिस्काउंट

ओला इलेक्ट्रिक ने Gen 2 स्कूटरों पर ₹35,000 तक की छूट की घोषणा की है। इसके तहत:

S1 Pro (Gen 2): ₹1,14,999
S1 X (Gen 2): ₹69,999 (2kWh), ₹79,999 (3kWh), ₹89,999 (4kWh)

शेयर की स्थिति

ओला इलेक्ट्रिक का कुल मार्केट कैप ₹32,935.67 करोड़ है। इसके शेयर 64.38 के पीई रेशियो पर और ₹34.46 की अर्निंग प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं। शुक्रवार को 2:25 बजे ओला इलेक्ट्रिक के शेयर ₹74.6a2 पर थे, जो 11.62% की तेजी है, जबकि बीएसई का सेंसेक्स 0.64% की बढ़त के साथ 77,248.12 पर था।

First Published - January 31, 2025 | 2:34 PM IST

संबंधित पोस्ट