facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Q4 Results next week: अगले सप्ताह दलाल स्ट्रीट पर होगा Q4 रिजल्ट से ट्रैफिक, Adani Group समेत 211 कंपनियां पेश करेंगी तिमाही नतीजें

निवेशकों की नजर विशेष रूप से अदाणी एंटरप्राइजेज, टाटा केमिकल्स, डाबर इंडिया, टाइटन, अल्ट्राटेक, IOC, कोटक महिंद्रा बैंक और डीमार्ट समेत कई अन्य कंपनियों की कमाई पर रहेगी।

Last Updated- April 28, 2024 | 5:06 PM IST
IFB Industries Q4 Results

Q4 Results next week: आने वाले सप्ताह में दलाल स्ट्रीट पर Q4 रिजल्ट का ट्रैफिक देखने को मिल सकता है। कुल 211 कंपनियां वित्तीय वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के लिए अपने नतीजों की घोषणा करेंगी। निवेशकों की नजर विशेष रूप से अदाणी एंटरप्राइजेज, टाटा केमिकल्स, डाबर इंडिया, टाइटन, अल्ट्राटेक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, कोटक महिंद्रा बैंक, डीमार्ट और कोल इंडिया समेत कई अन्य कंपनियों की कमाई पर रहेगी। अगले सप्ताह शेयर बाजार की चाल तय करने में चौथी तिमाही के नतीजों का विशेष योगदान रह सकता है। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले और अन्य वैश्विक रुझानों से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की चाल निर्धारित होगी। विशेषज्ञों ने बताया कि विदेशी निवेशकों की व्यापारिक गतिविधियों, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड की दिशा और रुपया-डॉलर विनिमय दर जैसे कारक भी व्यापार को प्रभावित करेंगे। महाराष्ट्र दिवस के कारण बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बंद रहेंगे।

29 अप्रैल को इन कंपनियों के जारी होंगे Q4 रिजल्ट

अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, यूको बैंक, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, पूनावाला फिनकॉर्प, टाटा केमिकल्स जिलेट इंडिया, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, बिड़लासॉफ्ट, केफिनटेक्नोलॉजीज, कैन फिन होम्स, वेसुवियस इंडिया, शॉपर्स स्टॉप, स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल ईमुद्रा, टिप्स इंडस्ट्रीज, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, रोसारी बायोटेक, एलजी बालाकृष्णन एंड ब्रदर्स, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लैंड एंड एसेट्स, इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस, सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क, वीफिन सॉल्यूशंस, ऑरम प्रॉपटेक, एडोर फोनटेक, क्वेस्ट कैपिटल मार्केट्स, लैग्नम स्पिनटेक्स, सीएनआई रिसर्च, सुमेरु इंडस्ट्रीज, जंबो बैग के चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान होगा।

Also read: सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों का MCap 1.30 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, SBI, और ICICI बैंक रहे सबसे आगे

30 अप्रैल को Q4 रिजल्ट से गुलजार रह सकता है दलाल स्ट्रीट

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, आरईसी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, हैवेल्स इंडिया, अदाणी टोटल गैस, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, इंडस टावर्स, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर, एक्साइड इंडस्ट्रीज, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, वेदांत फैशन, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, कैस्ट्रोल इंडिया, इंडियामार्ट इंटरमेश, नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन, आईएफसीआई, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, ग्रेविटा इंडिया, सिम्फनी, जयसवाल नेको इंडस्ट्रीज, शिलचर टेक्नोलॉजीज, नियोजेन केमिकल्स, फिलाटेक्स इंडिया, आरपीजी लाइफ साइंसेज, फिनो पेमेंट्स बैंक, फोसेको इंडिया, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, भारत वायर रोप्स, एडोर वेल्डिंग, नवकार कॉर्पोरेशन, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज, डी नोरा इंडिया, बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो, मोल्ड टेक टेक्नोलॉजीज, इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस, साइबरटेक सिस्टम्स एंड सॉफ्टवेयर, एसेन स्पेशलिटी फिल्म्स, एनडीएल वेंचर्स, इंडिया जिलेटिन एंड केमिकल्स, टिप्स फिल्म्स, बॉम्बे ऑक्सीजन इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, डीबी (इंटरनेशनल) स्टॉक ब्रोकर्स, लॉयल इक्विपमेंट्स, जिंदल होटल्स, तीस्ता एग्रो इंडस्ट्रीज, आरआर मेटलमेकर्स इंडिया, वर्टेक्स सिक्योरिटीज, विवान्ज़ा बायोसाइंसेज, आईएसएफ, रीजेंसी फिनकॉर्प, एफजीपी , गोलकुंडा एल्युमीनियम एक्सट्रूज़न, इंद्र इंडस्ट्रीज और स्टैनपैक्स इंडिया के चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान होगा।

1 मई को अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर रहेगी सबकी नजर

अदाणी पावर, अंबुजा सीमेंट्स, अदाणी विल्मर, नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया, एसआईएस ओरिएंट सीमेंट, ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सिग्निटी टेक्नोलॉजीज, बोंडाडा इंजीनियरिंग, वर्धमान स्पेशल स्टील्स, मंगलम सीमेंट, पीएनबी गिल्ट्स, धामपुर शुगर मिल्स, ज़ेनोटेक लेबोरेटरीज, मेना मणि इंडस्ट्रीज, एमआरपी एग्रो, नलिन लीज फाइनेंस और क्लासिक फिलामेंट्स के चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान होगा।

Also read: अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से अप्रैल में FPI ने भारतीय इक्विटी से 6,300 करोड़ रुपये निकाले

2 मई को अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी का आएगा रिजल्ट

अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, कोल इंडिया, डाबर इंडिया, फेडरल बैंक, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी, केईआई इंडस्ट्रीज, कॉफोर्ज लिमिटेड, केपीआर मिल, ब्लू स्टार, अजंता फार्मा, जेबीएम ऑटो, सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स, सिएट, साउथ इंडियन बैंक, प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ, लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स, गैलेंट इस्पात, आर सिस्टम्स इंटरनेशनल, एजीआई ग्रीनपैक, प्रिवी स्पेशलिटी केमिकल्स, स्किपर, ओरियाना पावर, एस्टेक लाइफसाइंसेज, उग्रो कैपिटल , एप्टेक, केसॉल्व्स इंडिया, ब्लिस जीवीएस फार्मा, एसोसिएटेड अल्कोहल एंड ब्रुअरीज, इंडस्ट्रियल एंड प्रूडेंशियल इन्वेस्टमेंट कंपनी, लिंक, प्लास्टिबलेंड्स इंडिया, इंडो यूएस बायो-टेक, ओमैक्स ऑटोज, डिजीकंटेंट, ट्रांसवारंटी फाइनेंस और एनके इंडस्ट्रीज के चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान हो सकता हैं।

3 मई को टाइटन और MRF पर रहेगी निवेशकों की नजर

टाइटन कंपनी, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, MRF, JSW इंफ्रास्ट्रक्चर, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, टाटा टेक्नोलॉजीज, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, रेमंड, HFCL, गो फैशन इंडिया, लॉयड्स एंटरप्राइजेज, आरती ड्रग्स, तत्व चिंतन फार्मा केमकल, स्टील एक्सचेंज इंडिया, पौषक, काबरा एक्सट्रूज़न टेक्निक, एंटरटेनमेंट नेटवर्क इंडिया, एशियन एनर्जी सर्विसेज, रवींद्र एनर्जी, एक्सटेल इंडस्ट्रीज, विनाइल केमिकल्स (इंडिया), निक्को पार्क एंड रिसॉर्ट्स, राणे ब्रेक लाइनिंग्स, विरिंची और साह पॉलिमर और कई अन्य कंपनियों के Q4 रिजस्ट जारी होंगे।

Also read: Market Outlook: कॉरपोरेट आय, अमेरिका में ब्याज दर पर फैसले से तय होगी इस सप्ताह बाजार की चाल

4 मई को कोटक महिंद्रा बैंक का आएगा Q4 रिजल्ट

कोटक महिंद्रा बैंक, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, IDBI बैंक, कंसाई नेरोलैक पेंट्स, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड, जम्मू और कश्मीर बैंक, बिड़ला कॉर्पोरेशन, हाई एनर्जी बैटरीज (इंडिया), नागार्जुन फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, गुजरात कंटेनर्स और विजय टेक्सटाइल चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर सकती हैं।

First Published - April 28, 2024 | 5:06 PM IST

संबंधित पोस्ट