facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

SEBI चीफ माधबी पुरी बुच की बढ़ सकती है मुश्किलें, डॉक्यूमेंट कर रहे इशारा… नियमों का उल्लंघन कर की कमाई!

SEBI चीफ माधबी पुरी बुच ने 11 अगस्त को एक बयान में हितों के टकराव के आरोपों से इनकार किया और इसे "चरित्र हनन" का प्रयास बताया।

Last Updated- August 16, 2024 | 6:25 PM IST
SEBI चीफ माधबी पुरी बुच की बढ़ सकती है मुश्किलें, डॉक्यूमेंट कर रहे इशारा… नियमों के उल्लंघन से कमाया रेवेन्यू! SEBI Chief Madhabi Puri Butch's troubles may increase, documents are indicating... revenue earned by violating rules!

भारतीय बाजार नियामक सेबी (SEBI) चीफ माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) की मुश्किलें बढ़ सकती है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स द्वारा रिव्यू किए गए सार्वजनिक दस्तावेजों के मुताबिक, बुच ने अपने सात साल के कार्यकाल के दौरान एक कंसल्टेंसी फर्म से रेवेन्यू कमाना जारी रखा, जो संभावित रूप से नियामक अधिकारियों के लिए नियमों का उल्लंघन था।

हिंडनबर्ग रिसर्च ने सेबी चीफ माधबी पुरी बुच पर आरोप लगाए

हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने अदाणी ग्रुप (Adani Group) से जुड़े बुच की जांचों में उनके पिछले निवेशों के कारण हितों के टकराव का आरोप लगाया है। गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले ग्रुप के खिलाफ पिछले साल जनवरी में लगाए गए आरोपों से ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज समेत अन्य कंपनियों के शेयर की कीमतों में बड़ी गिरावट आई। हालांकि बाद में ग्रुप के शेयरों ने रिकवरी कर ली। इसके बाद भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अदाणी ग्रुप के खिलाफ जांच शुरू की थी। वर्तमान में ग्रुप के खिलाफ केवल एक मामले की जांच जारी है।

बुच ने हिंडनबर्ग के आरोपों को “चरित्र हनन” का प्रयास बताया

बुच ने 11 अगस्त को एक बयान में हितों के टकराव के आरोपों से इनकार किया और इसे “चरित्र हनन” का प्रयास बताया।

इसके अलावा, अमेरिकी शॉर्टसेलर ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में बुच और उनके पति द्वारा संचालित दो परामर्श फर्मों – सिंगापुर स्थित अगोरा पार्टनर्स और भारत स्थित अगोरा एडवाइजरी – को उजागर किया।

बुच की होल्डिंग्स संभावित रूप से सेबी की 2008 की नीति का उल्लंघन

बुच साल 2017 में सेबी में शामिल हुईं और मार्च 2022 में उन्हें शीर्ष पद पर नियुक्त किया गया। कंपनी रजिस्ट्रार के सार्वजनिक दस्तावेजों के अनुसार, उन सात वर्षों में, एगोरा एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड, जिसमें बुच की 99 प्रतिशत हिस्सेदारी है, ने 3.71 करोड़ रुपये ($442,025) का राजस्व अर्जित किया। रॉयटर्स ने इन दस्तावेजों को रिव्यू किया है।

बुच की होल्डिंग्स संभावित रूप से सेबी की 2008 की नीति का उल्लंघन करती हैं, जो अधिकारियों को लाभ के पद पर रहने, वेतन प्राप्त करने या अन्य व्यावसायिक गतिविधियों से पेशेवर फीस प्राप्त करने से रोकती है।

बुच ने अपने बयान में कहा कि कंसल्टेंसी फर्मों के बारे में सेबी को जानकारी दी गई थी और उनके पति ने 2019 में यूनिलीवर से रिटायर होने के बाद अपने कंसल्टेंसी बिजनेस के लिए इन फर्मों का इस्तेमाल किया था। बुच और सेबी के प्रवक्ता ने टिप्पणी मांगने वाले रॉयटर्स के ईमेल का तुरंत जवाब नहीं दिया।

अदाणी ग्रुप से संबंध के कोई सबूत नहीं

हिंडनबर्ग ने सिंगापुर कंपनी के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि बुच ने मार्च 2022 में एगोरा पार्टनर्स में अपने सभी शेयर अपने पति को ट्रांसफर कर दिए। हालांकि, मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी के रिकॉर्ड के अनुसार, बुच के पास अभी भी भारतीय कंसल्टेंसी फर्म में शेयर हैं।

रॉयटर्स द्वारा रिव्यू किए गए दस्तावेजों में यह विवरण नहीं है कि कंसल्टेंसी फर्म द्वारा किस प्रकार का बिजनेस किया गया और न ही ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध है जिससे यह संकेत मिलता हो कि इन रेवेन्यू का अदाणी ग्रुप से कोई संबंध था।

Also read: Ola Electric की मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री, शेयरों में धमाकेदार उछाल, लगा 20% का अपर सर्किट

बुच की होल्डिंग्स आचरण का “बहुत गंभीर” उल्लंघन- सुभाष चंद्र गर्ग

भारत सरकार के पूर्व शीर्ष नौकरशाह और बुच के कार्यकाल के दौरान सेबी बोर्ड के सदस्य, सुभाष चंद्र गर्ग ने फर्म में उनकी इक्विटी और इसके निरंतर बिजनेस ऑपरेशन को आचरण का “बहुत गंभीर” उल्लंघन बताया।

गर्ग ने कहा, “बोर्ड में शामिल होने के बाद उनके लिए कंपनी का मालिकाना हक जारी रखने का कोई औचित्य नहीं था। खुलासे करने के बाद भी उन्हें अनुमति नहीं दी जा सकती थी। यह उन्हें नियामक पर पूरी तरह से अयोग्य स्थिति में लाता है।”

बुच ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या उन्हें भारतीय कंसल्टेंसी फर्म में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखने की छूट दी गई थी। इस बारे में उनसे पूछे गए सवाल का भी जवाब नहीं दिया गया।

बोर्ड को व्यावसायिक हितों के खुलासे की जानकारी नहीं

गर्ग और एक सेबी बोर्ड सदस्य के अनुसार, बुच या किसी अन्य अधिकारी द्वारा बोर्ड को उनके व्यावसायिक हितों के बारे में कोई खुलासे नहीं किए गए थे।

बोर्ड के सदस्य ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर कहा कि, “वार्षिक खुलासे करने की आवश्यकता थी, लेकिन बोर्ड के सदस्यों के खुलासे को जानकारी या जांच के लिए बोर्ड के सामने नहीं रखा गया था।”

गर्ग ने कहा, “निश्चित रूप से, किसी भी सदस्य के खुलासे पर चर्चा नहीं की गई। यदि खुलासे केवल तत्कालीन अध्यक्ष अजय त्यागी के सामने किए गए थे, तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है।”

क्या खुलासे त्यागी के समक्ष किए गए थे या नहीं, इस बारे में संदेश (Messages) और कॉल (calls) का कोई जवाब नहीं मिला।

First Published - August 16, 2024 | 6:00 PM IST

संबंधित पोस्ट