facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Jane Street पर बैन लगते ही Nuvama, Angel One और BSE के शेयर धड़ाम

सेबी की कार्रवाई के बाद Nuvama, Angel One और BSE जैसे शेयरों में आई तेज गिरावट, Jane Street पर ₹4,844 करोड़ के मार्केट मैनिपुलेशन का आरोप

Last Updated- July 04, 2025 | 2:39 PM IST
Tata Elxsi Share price

भारतीय बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को अमेरिकी क्वांट ट्रेडिंग फर्म Jane Street पर कड़ी कार्रवाई की। आरोप है कि कंपनी ने भारतीय शेयर बाजार में बड़े पैमाने पर मैनिपुलेशन करते हुए अवैध मुनाफा कमाया। सेबी ने Jane Street को घरेलू बाजार में किसी भी तरह की ट्रेडिंग से रोक दिया है और कंपनी को ₹4,844 करोड़ की अवैध कमाई सरकार को लौटाने का आदेश दिया है। सेबी की रिपोर्ट में कहा गया कि Jane Street ने ऑप्शंस सेगमेंट में बड़े स्तर पर आक्रामक पोजीशन बनाई और फिर स्टॉक्स में ट्रेडिंग कर कीमतों को प्रभावित किया।

Jane Street के कारण कैसे हिली भारतीय मार्केट

सेबी की जांच में सामने आया है कि Jane Street ने बैंक निफ्टी के 12 बड़े शेयरों और उनके फ्यूचर्स में अचानक भारी खरीदारी की। इस “बर्स्ट ऑफ बाइंग” से उन शेयरों की कीमतों में तेजी आई, जिससे बाजार में भ्रम की स्थिति बनी और रिटेल निवेशकों का झुकाव इन स्टॉक्स की तरफ बढ़ा। इसी का फायदा उठाकर Jane Street ने ऑप्शंस में मुनाफे वाले सौदे किए। जांच के अनुसार, कंपनी ने जनवरी 2023 से मार्च 2025 के बीच ₹44,358 करोड़ ऑप्शंस से कमाए, जबकि अन्य सेगमेंट्स में कुछ नुकसान भी हुआ। कुल मिलाकर कंपनी ने इस पूरे दौर में ₹36,671 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया।

Jane Street की साझेदार Nuvama Wealth को सबसे बड़ा नुकसान

Jane Street की इस कार्रवाई का सीधा असर उसकी भारतीय साझेदार कंपनी Nuvama Wealth Management पर पड़ा। शुक्रवार को इसके शेयरों में 6.7% तक की भारी गिरावट आई, जो इस साल 5 मई के बाद की सबसे बड़ी गिरावट थी। यह गिरावट मार्केट में सीधे तौर पर Jane Street के साथ इसके कनेक्शन से जुड़ी मानी जा रही है।

ALSO READ | इस ट्रेडिंग फर्म ने भारत में कमाए अरबों… अब सेबी ने लगा दिया बैन, जानिए कौन है Jane Street

Angel One और BSE भी प्रभावित

Nuvama के साथ-साथ Angel One और BSE जैसे अन्य शेयर भी दबाव में आए। Angel One के शेयरों में 7.3% और BSE के शेयरों में 6.1% तक की गिरावट देखी गई। इसके अलावा CDSL के शेयर भी करीब 2% टूटे। सुबह 10 बजे तक Nuvama के शेयर 4.7% और Angel One के शेयर 5.5% नीचे थे, जबकि BSE 3.9% की गिरावट पर कारोबार कर रहा था। इसके मुकाबले, बेंचमार्क इंडेक्स Nifty50 में सिर्फ 0.02% की मामूली गिरावट थी।

Angel One की F&O ट्रेडिंग में सुस्ती

Angel One के लिए यह समय मुश्किल भरा साबित हुआ है। कंपनी की फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ऑप्शन प्रीमियम बेस्ड टर्नओवर में भारी गिरावट दर्ज हुई है। जून तिमाही (Q1 FY26) में यह टर्नओवर साल दर साल 17.8% घटकर ₹13,500 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹16,400 करोड़ था। हालांकि, सभी सेगमेंट मिलाकर कुल ऑप्शन प्रीमियम टर्नओवर में 40% की बढ़त देखने को मिली है, जो कि ₹1,048 करोड़ रहा। यह इस बात का संकेत है कि निवेशक अब केवल F&O पर निर्भर नहीं हैं, बल्कि बाकी सेगमेंट्स में भी हेजिंग या ट्रेडिंग कर रहे हैं।

ग्राहक जोड़ने और ऑर्डर की संख्या में बड़ी गिरावट

Angel One को इस तिमाही में न सिर्फ ट्रेडिंग वॉल्यूम में, बल्कि ग्राहक जोड़ने की प्रक्रिया में भी झटका लगा है। कुल ऑर्डर की संख्या 25.8% घटकर 343.11 मिलियन रह गई, जबकि रोजाना के औसतन ऑर्डर 27% घटकर 5.62 मिलियन हुए। सबसे बड़ा झटका कंपनी को ग्राहक जोड़ने के मोर्चे पर लगा, जहां साल दर साल 40% की गिरावट आई और केवल 1.45 मिलियन नए ग्राहक जुड़े।

First Published - July 4, 2025 | 2:39 PM IST

संबंधित पोस्ट