facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Cognizant Q4 Results: नेट इनकम 2.1% बढ़ी, 2025 के लिए मजबूत गाइडेंस

Cognizant Q4 Results: कंपनी की नेट इनकम 2.1 फीसदी बढ़कर 558 मिलियन डॉलर हो गई, जबकि 2023 की इसी तिमाही में यह 546 मिलियन डॉलर थी।

Last Updated- February 06, 2025 | 9:43 AM IST
Cognizant Q4 Results
Representational Image

Cognizant Q4 Results: नैस्डेक पर लिस्टेड दिग्गज IT सर्विस प्रोवाइडर Cognizant ने साल 2024 की चौथी तिमाही के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस को हासिल किया है। कंपनी ने 2025 के लिए 3.5% से 6% की रेवेन्यू ग्रोथ (कांस्टेंट करेंसी पर) का अनुमान लगाया है, जो 2024 की तुलना में मजबूत है और बेहतर बाजार ​स्थिति का संकेत है। कॉ​​ग्निजेंट जनवरी-दिसंबर का वित्त वर्ष फालो करता है।

कंपनी की नेट इनकम 2.1 फीसदी बढ़कर 558 मिलियन डॉलर हो गई, जबकि 2023 की इसी तिमाही में यह 546 मिलियन डॉलर थी। जबकि इससे पिछली तिमाही 4.1 फीसदी कम थी।

कंपनी के सीईओ रवि कुमार एस का कहना है, “मैं अपने कर्मचारियों के प्रति हमारी रणनीतिक प्राथमिकताओं और बेहतर एग्जीक्यूशन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए बहुत आभारी हूँ, जिसने चौथी तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ को हमारे अपर गाइडेंस रेंज तक पहुंचाया। हमने साल को मोमेंटम के साथ समाप्त किया। साल के दौरान कंपनी ने रिकॉर्ड 29 बड़ी डील की।

चौथी तिमाही में बुकिंग्स में साल-दर-साल 11% की वृद्धि हुई। पिछले 12 महीनों के आधार पर, बुकिंग में साल-दर-साल 3% की बढ़ोतर रही और यह $27.1 बिलियन हो गई, जो लगभग 1.4 गुना का बुक-टू-बिल दर्शाता है। तिमाही के दौरान, कॉग्निजेंट ने दस बड़े सौदे किए, जिनकी कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू $100 मिलियन या उससे ज्यादा रही।

कंपनी की CFO जतिन दलाल का कहना है, “हमारी NextGen प्रोग्राम के जरिए कॉस्ट स्ट्रक्चर में सुधार हुआ है, जो स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स के साथ प्रॉ​​​फिटेबल ग्रोथ में मदद करेगा। 2025 के लिए हमारी शुरुआती गाइडेंस में 3.5% से 6% की रेवेन्यू ग्रोथ और 20-40 bps ऑपरेटिंग मार्जिन एक्सपेंशन शामिल है।”

Q4 FY25 में कर्मचारियों की संख्या (हेडकाउंट) Q3 FY24 की तुलना में 3,300 घटकर 336,800 रही। Q3 में भी 6,500 की कमी दर्ज की गई थी। उनका कहना है, “हमने 2024 में AI-प्लेटफॉर्म्स और नई क्षमताओं में भारी निवेश किया, जिनमें Thirdera और Belcan का अधिग्रहण शामिल है। हमारा ध्यान ग्राहक-केंद्रितता, तेजी और इनोवेशन पर है, जिससे हम एंटरप्राइज-ग्रेड जनरेटिव एआई को अपनाने में अग्रणी हैं।”

किस रीजन में कैसी रही पर परफॉर्मेंस

  • उत्तर अमेरिका: 8.4% (YoY) ग्रोथ
  • यूरोप: 1.3% (YoY) ग्रोथ
  • बाकी विश्व: (YoY) ग्रोथ

अलग-अलग वर्टिकल की कैसी रही चाल

  • हेल्थ साइंसेज: 10.4% (YoY) ग्रोथ
  • फाइनेंशियल सर्विसेज: 2.8% (YoY) ग्रोथ
  • कम्युनिकेशन, मीडिया और टेक्नोलॉजी: 0.4% (YoY) ग्रोथ
  • प्रोडक्ट्स और रिसोर्सेज: 11.3% (YoY) ग्रोथ

First Published - February 6, 2025 | 9:43 AM IST

संबंधित पोस्ट