facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Holi Picks 2025: इन 2 स्टॉक्स में बरसेगा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी निवेश की सलाह, 1 साल में बन सकता है अच्छा पैसा

Holi Picks 2025: बाजार के इस रंगीन मूड-माहौल के बीच पोर्टफोलियो में मुनाफे का रंग चढ़ाना चाहते हैं, तो लंबी अव​धि नजरिया कारगर हो सकता है।

Last Updated- March 14, 2025 | 9:15 AM IST
Holi stocks pick
Representational Image

Holi Picks 2025: शेयर बाजार में बीते कारोबारी सेशन होली का हर रंग देखने को मिला। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत हरे निशान में हुई लेकिन कारोबार के आ​खिर में लाल निशान में बंद हुआ। बाजार के इस रंगीन मूड-माहौल के बीच पोर्टफोलियो में मुनाफे का रंग चढ़ाना चाहते हैं, तो लंबी अव​धि नजरिया कारगर हो सकता है।

रंगों के त्योहार होली पर ब्रोकरेज फर्म बजाज ब्रोकिंग (Bajaj Broking) ने होली स्टॉक्स पिक (Holi Stocks Pick 2025) में निवेश के लिए दो दमदर शेयर चुने हैं। इनमें पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) और पीटीसी इंडिया (PTC India) शामिल हैं। इन शेयरों में अगले 12 महीने का नजरिया रखना है। ये शेयर अगले अगली होली तक 16 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं।

Piramal Pharma

बजाज ब्रोकिंग ने पीरामल फार्मा को होली 2025 के इन्वेस्टमेंट आइडिया में शामिल किया है। स्टॉक का टारगेट प्राइस 229 रुपये प्रति शेयर रखा है। बाइंग रेंज 193-203 रुपये है। शेयर अगले 12 महीने में 16 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि USA में बायोटेक फंडिंग में सुधार देखा जा रहा है। हालांकि, यह R&D खर्च में अच्छी ग्रोथ लाने के लिए पर्याप्त नहीं है। इसलिए CDMO (Contract Development and Manufacturing Organization) अपॉच्युर्निटी के नियर टर्म में इंडस्ट्री लेवल पर धीमी रफ्तार से बढ़ने की संभावना है। इसके इनहेलेशन एनेस्थीसिया (IA) बिजनेस में USA मार्केट में मांग में इजाफा देखा जा रही है। कंपनी दहेज और दिगवाल में अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रही है जो आगे चलकर बिजनेस को ग्रोथ देगा।

पीरामल फार्मा लिमिटेड (PPL), पीरामल समूह की कंपनियों का एक हिस्सा है। कंपनी 3 मुख्य सेगमेंट में बिजनेस करती है। इनमें कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन्स (CDMO), (2) कॉम्प्लेक्स हॉस्पिटल जेनेरिक्स (क्रिटिकल केयर) और (3) कंज्यूमर हेल्थकेयर (OTC) शामिल हैं।

PTC India

बजाज ब्रोकिंग ने पीटीसी इंडिया को होली पिक 2025 में इन्वेस्टमेंट आइडिया में शामिल किया है। स्टॉक का टारगेट प्राइस 178 रुपये प्रति शेयर है। बाइंग रेंज 150-157 रुपये है। शेयर में अगले एक साल में 16 फीसदी का अपसाइड मिल सकता है।

ब्रोकरेज के मुताबिक, Q3FY25 नतीजों के देखें तो PTC इंडिया (PTCIN) का रेवेन्यू 3200 करोड़ रुपये पर स्टेबल रहा। लेकिन हाई सरचार्ज इनकम से EBITDA ग्रो​थ में 86% (YoY) और स्टैंडअलोन PAT में 76% (YoY) की ग्रो​थ देखने को मिली।

कंपनी की प्राप्तियों में सुधार हुआ है। बांग्लादेश से संबंधित बकाया 693 करोड़ रुपये तक कम हो गया। टॉपलाइन सपाट है। नेट प्रॉफिट (PAT) हाई सरचार्ज इनकम पर बेहतर है। पावर सेगमेंट से रेवेन्यू 1.2% YoY बढ़कर 3300 करोड़ रुपये हो गया। लेकिन फाइनैंसिंग बिजनेस से रेवेन्यू 23% YoY घटकर 150 करोड़ रुपये हो गया। PTC इंडिया ने Q3FY25 में 105.2 करोड़ रुपये की सरचार्ज इनकम अर्जित की। जबकि Q3FY24 में यह 35.53 करोड़ रुपये था।

1999 में भारत सरकार ने पब्लिक-प्राइवेट इनिशिएटिव के रूप में PTC India Limited की स्थापना की थी और यह पावर ट्रेडिंग व्यवसाय में है। इसे पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (PGCIL), NTPC Limited (NTPC), पावर फाइनैंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (PFC) और NHPC Limited (NHPC) की ओर से प्रमोट किया जाता है।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से कर लें।)

First Published - March 14, 2025 | 9:09 AM IST

संबंधित पोस्ट