facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Infosys, TCS, Wipro समेत दिग्गज IT स्टॉक्स में क्यों आई तगड़ी बिकवाली? 6% तक फिसल गए शेयर

TCS, Wipro, HCL Tech, Tech Mahindra, L&T Tech, LTIMindtree में भी करीब 6 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

Last Updated- March 12, 2025 | 6:07 PM IST
Representational Image

Infosys Share Price: इन्फोसिस (Infosys), टीसीएस, एचसीएल, विप्रो, टेक महिंद्रा समेत देश की दिग्गज आईटी कंपनियों के शेयरों में बुधवार (12 मार्च) को तगड़ी बिकवाली देखने को मिली। आईटी दिग्गज के इन्फोसिस का शेयर बाजार खुलने के थोड़ी देर में ही 5.5 फीसदी से ज्यादा टूट गया। इसी तरह, TCS, Wipro, HCL Tech, Tech Mahindra, L&T Tech, LTIMindtree में भी करीब 6 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) भारतीय आईटी सेक्टर पर अर्निंग्स आउटलुक पर आगाह किया है।

मॉर्गन स्टेनली ने रिसर्च नोट में कहा कि मैक्रो और अन्य लीड इंडिकेटर्स F26 में रेवेन्यू ग्रोथ में उनकी पिछले अनुमान की तुलना में धीमी रिकवरी की ओर इशारा कर रहे हैं। इसके अलावा, नई टेक्नोलॉजी साइकिल के चलते, उन्हें अब “ट्रांजिसन फेस” की संभावना दिखाई देती है। ऐसा इसलिए क्योंकि खर्च को फिर से प्राथमिकता दी गई है और ग्रोथ रेट लंबे समय तक मॉडरेट रही है।

Infosys डाउनग्रोड, TCS को तरजीह

मॉर्गन स्टेनली ने भारतीय आईटी सेक्टर के अर्निंग्स आउटलुक पर चेतावनी जारी की है और उम्मीद जताई है कि इस सेक्टर की कंपनियों की वित्तीय वर्ष 2026-27 (FY27) में रेवेन्यू ग्रोथ धीमी होगी। ब्रोकरेज ने आईटी शेयरों में इन्फोसिस को डाउनग्रेड कर ‘equal weight’ किया है और TCS को तरजीह दी।

मॉर्गन स्टेनली नोट में कहा गया है कि इंफोसिस की डाउनग्रेडिंग FY26 के लिए इसके ग्रोथ आउटलुक के चलते हुई थी, जिसके बारे में उनका मानना ​​है FY25 में FY24 की तुलना में कमजोर की तुलना में कमजोर डील्स और डिस्क्रिशनरी खर्च में बड़े पैमाने पर सुधार नहीं होने के चलते यह जोखिम में है।

इसके अलावा, ब्रोकरेज ने HCL टेक्नोलॉजीज (एचसीएलटी) पर टेक महिंद्रा को तरजीह दी है। मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने HCL Tech की तुलना में टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) को तरजीह दी। मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि FY25 में टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के लिए ऑर्डर इंटेक ग्रोथ अपने पीयर की तुलना में सबसे मजबूत रहने की संभावना है। वहीं, HCL Tech को पिछले साल के समान ऑर्गेनिक ग्रोथ को बनाए रखने के लिए मजबूत ऑर्डर इंटेक या हाई डिस्क्रेशनरी स्पेडिंग की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही मार्गन स्टेनली ने सभी फ्रंटलाइन आईटी स्टॉक्स टारगेट प्राइस में कटौती की है।

दिग्गज IT Stocks में गिरावट

Infosys
Infosys के शेयर में बुधवार को 1.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 1639.65 पर कारोबार शुरू हुआ। दोपहर 1 बजे तक के कारोबार में शेयर 5.8 फीसदी से ज्यादा टूटकर 1564.15 तक लुढ़क गया था। मंगलवार को शेयर 1660.60 पर बंद हुआ था।

TCS
टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी TCS के शेयर में बुधवार को 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 3565 पर कारोबार शुरू हुआ। दोपहर 1 बजे तक के कारोबार में शेयर 2.3 फीसदी से ज्यादा टूटकर 3489.60 तक लुढ़क गया था। मंगलवार को शेयर 3575 पर बंद हुआ था।

Wipro
Wipro के शेयर में बुधवार को सपाट 277.95 पर कारोबार शुरू हुआ। दोपहर 1 बजे तक के कारोबार में शेयर 5.6 फीसदी से ज्यादा टूटकर 262.20 तक लुढ़क गया था। मंगलवार को शेयर 277.95 पर बंद हुआ था।

HCL Tech
HCL Tech के शेयर में बुधवार को 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 1555.05 पर कारोबार शुरू हुआ। दोपहर 1 बजे तक के कारोबार में शेयर 3.8 फीसदी से ज्यादा टूटकर 1507.35 तक लुढ़क गया था। मंगलवार को शेयर 1568.15 पर बंद हुआ था।

Tech Mahindra
Tech Mahindra के शेयर में बुधवार को सपाट 1477.95 पर कारोबार शुरू हुआ। दोपहर 1 बजे तक के कारोबार में शेयर 4.7 फीसदी से ज्यादा टूटकर 1409.60 तक लुढ़क गया था। मंगलवार को शेयर 1479.15 पर बंद हुआ था।

L&T Tech
L&T Tech के शेयर में बुधवार को सपाट 4648.90 पर कारोबार शुरू हुआ। दोपहर 1 बजे तक के कारोबार में शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूटकर 4355.05 तक लुढ़क गया था। मंगलवार को शेयर 4643.30 पर बंद हुआ था।

LTIMindtree
LTIMindtree के शेयर में बुधवार को सपाट 4654.90 पर कारोबार शुरू हुआ। दोपहर 1 बजे तक के कारोबार में शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर 4465.75 तक लुढ़क गया था। मंगलवार को शेयर 4654.95 पर बंद हुआ था।

(Stocks Price as per BSE)

Video: Share Market: ग्लोबल मार्केट की गिरावट, महंगाई के आंकड़ों से डरे निवेशक

Vedanta पर बड़ी खबर! ऊंची ब्याज दर वाले कर्ज का किया भुगतान, शेयर्स पर रखें नजर

First Published - March 12, 2025 | 1:43 PM IST

संबंधित पोस्ट