facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Mazagon Dock: मल्टीबैगर डिफेंस PSU Stock पर रखें नजर, सरकार बेच रही स्टेक; 1 साल में 130% दिया है रिटर्न

Mazagon Dock OFS: सरकार इस डिफेंस कंपनी में ओएफएस (OFS) के जरिए 4.8 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. यह डिफेंस स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है।

Last Updated- April 04, 2025 | 4:07 PM IST
Representational Image

Mazagon Dock OFS: ट्रंप टैरिफ के चलते दुनियाभर के बाजारों में गिरावट की आंधी देखने को मिली है। भारतीय शेयर बाजारों में भी शुक्रवार चौ​तरफा ​बिकवाली देखने को मिली। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1.25 फीसदी टूट गए। बाजार की इस गिरावट में डिफेंस सेक्टर के PSU Stock मझगांव डॉक (Mazagon Dock) में जोरदार गिरवाट आई। आज शुरुआती सेशन में ही स्टॉक 7 फीसदी टूट गया। दरअसल, सरकार इस डिफेंस कंपनी में ओएफएस (OFS) के जरिए 4.8 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. यह डिफेंस स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है। बीते एक साल में अब तक स्टॉक का रिटर्न 130 फीसदी से ज्यादा रहा है।

8% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस

मझगांव डॉक ने शेयर बाजार को बताया कि सरकार इसमें 2.83 फीसदी हिस्सेदारी सीधे और अतिरिक्त 2% ग्रीन शू ऑप्शन के जरिए बेचेगी. इस शेयर बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस 2,525 तय किया गया है, जो गुरुवार के बंद भाव (2735) से करीब 8 फीसदी डिस्काउंट पर है.

रिटेल निवेशकों के लिए यह आफर फॉर सेल 7 अप्रैल (सोमवार) को खुलेगा. इस डील से सरकार को लगभग 5,000 रुपये करोड़ जुटने की उम्मीद है. ऑफर फार सेल (OFS) के जरिए सरकार कुल 1.14 करोड़ शेयर बेच रही है और अगर डिमांड अच्छी रही तो ग्रीन शू ऑप्शन के जरिए 80.67 लाख अतिरिक्त शेयर भी बेचे जा सकते हैं

Mazagon Dock: मल्‍टीबैगर रहा है स्टॉक

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का स्टॉक (PSU Stock) निवेशकों के लिए एक मल्टीबैगर सरकारी शेयर रहा है। BSE PSU Index में मझगांव डॉक का रिटर्न सबसे ज्यादा रहा है. इस Defence PSU Stock की लि​स्टिंग सितंबर 2020 में BSE और NSE पर हुई थी। स्टॉक ने बीते 3 साल में अब तक 1770%, 2 साल में 670% और 1 साल में 130% से ज्यादा रिटर्न दिया है. इस साल यह स्टॉक करीब 14 फीसदी मजबूत हुआ है.

मझगांव डॉक ने पिछले साल 1:2 रेश्यो में बोनस शेयर देने की घोषणा की थी, जिसकी रिकॉर्ड और एक्स-डेट 27 दिसंबर 2024 थी. इस तारीख को 1:2 के अनुपात में कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में विभाजित किया गया. इससे रिकॉर्ड डेट के पहले शेयर में बॉइंग बढ़ी थी.

मझगांव डॉक का प्राइस टु अर्निंग रेश्यो (P/E) 38.65 है, जो सस्ता तो नहीं है। हालांकि, अपनी पीयर्स के मुकाबले लो है। Cochin Shipyard का P/E 44.47, Garden Reach का P/E 47.47 और Zen Technologies का P/E 61.66 है.

Mazagon Dock: क्‍यों फोकस में स्‍टॉक

दमदार मुनाफा
मझगांव डॉक मुनाफा देने वाली सरकारी कंपनी है. FY25 की दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 29 फीसदी (YoY) बढ़कर 807 करोड़ रुपये रहा है. जबकि रेवेन्यू 33 फीसदी बढ़कर 3144 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। दिसंबर तिमाही के पहले 4 तिमाहियों में कंपनी का मुनाफा 585 करोड़, 696 करोड़, 663 करोड़ और 627 करोड़ रुपये रहा था.

मजबूत ऑर्डर बुक
कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक है और आगे इसमें जबरदस्त इजाफा होने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मझगांव डॉक एकमात्र कंपनी है जो P75-I पनडुब्बियों की 6 यूनिट्स की सप्लाई के लिए तकनीकी रूप से योग्य पाई गई है। ये ऑर्डर, मिलने पर कंपनी की ऑर्डर बुक 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है। इसके अलावा, स्कॉर्पीन क्लास की 3 पनडुब्बियों की आपूर्ति के लिए 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का एक और ऑर्डर लंबित है। इन ऑर्डर्स के अलॉटमेंट के बाद कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर 1.1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है।

हाल ही में इंडियन नेवी ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के साथ 36,000 करोड़ रुपये का एक बड़ी डील की है. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के डिफेंस (Defence) बजट का कैपेक्स 1.8 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ चुका है, जो पिछले साल के मुकाबले 12.9 फीसदी ज्यादा है. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स की ऑर्डर बुक 31 दिसंबर 2024 तक 34,787 करोड़ रुपये थी। जून 2024 में कंपनी को नवरत्न का स्टेट्स मिला था.

First Published - April 4, 2025 | 4:07 PM IST

संबंधित पोस्ट