facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

Multibagger stocks: NTPC के शेयरों ने तोड़ डाले रिकॉर्ड, पावर सेक्टर की इन कंपनियों ने भी जबरदस्त मारी छलांग

Power Sector Stocks : रिन्यूबल एनर्जी के सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Waaree Renewable Technologies Ltd ने के शेयरों ने आज 5 फीसदी की उछाल मार दी।

Last Updated- February 20, 2024 | 4:52 PM IST
Upper circuit in Suzlon as soon as the market opens, after 42% correction, opportunity to BUY again, Nuvama gave new target; Got 480% return in 2 years बाजार खुलते ही Suzlon में अपर सर्किट, 42% करेक्शन के बाद फिर BUY का मौका, Nuvama ने दिया नया टारगेट; 2 साल में 480% मिला रिटर्न

भारतीय शेयर बाजार इस सप्ताह की शुरुआत से ही लगातार हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। तीसरी तिमाही के रिजल्ट्स जारी करने के बाद से कुछ कंपनियों के शेयरों में खासा उछाल देखने को मिल रहा है। इस बीच आज यानी 20 फरवरी को पावर सेक्टर के जिन शेयरों में दमदार उछाल देखने को मिली, उनमें NTPC, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation of India Limited) और एक खास वजह से सोलर पावर संबंधित कंपनी ‘वारी रिन्यूबल टेक्नोलॉजी लिमिटेड’ (Waaree Renewable Technologies Ltd) के शेयर शामिल रहे। अब आइये जानते हैं सभी शेयरों का हाल

NTPC Stocks

पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में आज दमदार उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर आज 1 साल (52 सप्ताह) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए NSE पर इंट्रा डे कारोबार के दौरान 346.25 के लेवल पर और BSE पर भी इंट्रा डे के दौरान 346 के लेवल पर पहुंच गए। हालांकि बाद में NTPC शेयरों के उछाल में मामूली गिरावट देखने को मिली औऱ कंपनी के शेयर बाजार बंद होते तक भी शानदार बढ़ोतरी बरकरार रखे। इसके शेयर 2.14 फीसदी की बढ़त के साथ 345 पर बंद हुए।

क्यों बढ़ रहे NTPC के शेयर?

गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले जेफरीज (Jefferies) के एनालिस्ट ने अपने नोट में SBI, Coal India और NTPC को अपने सबसं पसंदीदा शेयरों की लिस्ट में रखा था। एनालिस्ट का मानना था कि PSU इंडेक्स ने पिछले 12 महीने में Nifty-50 के मुकाबले 70 फीसदी से ज्यादा का उम्दा प्रदर्शन किया है। यह बढ़ोतरी 2020 से पहले एक दशक के कमजोर प्रदर्शन के बाद देखने को मिली है।

Power Grid Corporation of India Stocks

पावर सेक्टर की महारत्न कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में भी आज शानदार उछाल देखने को मिला। ब्रोकरेज की लिस्ट में आज ये सबसे पसंदीदा स्टॉक्स में एक बने रहे। कंपनी के शेयरों ने इंट्रा डे के दौरान 5 फीसदी तक की उछाल मार दी थी। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर आज 4.36 फीसदी की उछाल के साथ 288.40 रुपये पर बंद हुए।

इस कंपनी के शेयरों में 6 महीने के भीतर 64.37 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके शेयर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। अगर पिछले एक हफ्ते का आंकड़ा देखा जाए तो 13 फरवरी से लेकर आज तक के ट्रेड में इसके शएयरों में 8.42 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है।

Waaree Renewable Technologies Ltd Stocks

BSE पर लिस्टेड रिन्यूबल एनर्जी के सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी के शेयरों ने आज 5 फीसदी की उछाल मार दी। कंपनी का शेयर 4650.15 रुपये पर बंद हुआ। सोलर पावर के क्षेत्र में सरकार का खास रुख देखते हुए कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल के भीतर 626% का इजाफा देखने को मिला है। जबकि दो साल के आंकड़े को लिया जाए तो इसके शेयर 1164 फीसदी और तीन साल में 13719 फीसदी तक उछाल मार चुके हैं।

किस वजह से बढ़े Waaree Renewable Technologies Ltd के शेयर

हाल ही में Waaree Group की सब्सिडियरी कंपनी Waaree Renewable Technologies Ltd ने एक्सचेजों को जानकारी देते हुए बताया था कि उसने अपने 980 मेगावाट पावर के सोलर एनर्जी प्लांट के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट (खरीद) और मैन्युफैक्चरिंग को लेकर भारत की एक लीडिंग रिन्यूबल एनर्जी फर्म के साथ डील की है। यह डील 990.60 करोड़ रुपये की है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इस नए ऑर्डर के साथ, कंपनी की घोषित ऑर्डर बुक अब 2.141 गीगावॉट हो जानी चाहिए।

कंपनी मुख्य रूप से नवीकरणीय ऊर्जा समाधान के व्यवसाय में लगी हुई है, जिसका विशेष ध्यान सौर ऊर्जा पर है। कंपनी एक सौर इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनी के रूप में काम करती है। यह एक सौर डेवलपर भी है जो सौर परियोजनाओं का वित्तपोषण, निर्माण, स्वामित्व और संचालन करता है।

प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना भी बड़ी वजहों में से एक

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर लगाने का वादा किया था, जिसके बाद 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने उसे लेकर रोडमैप का भी ऐलान कर दिया। पिछले दिनों, 13 फरवरी को PM मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को लॉन्च भी कर दिया।

जिसके तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री में मिलेगी। सरकार की तरफ से यह भी कहा जा रहा है कि इस सुविधा को पाने वाले परिवारों की 15,000 से लेकर 18,000 रुपये सालाना की बचत भी हो जाएगी।

इन सभी वजहों को देखते हुए सोलर कंपनियों के शेयरों में इन दिनों काफी हलचल मची हुई है। कुछ SME सेगमेंट की कंपनियां तो आईपीओ भी ला रही हैं।

First Published - February 20, 2024 | 4:52 PM IST

संबंधित पोस्ट