facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Nykaa Investor Day 2023: कंपनी की वृद्धि योजना पर विश्लेषकों की नजर

इस शेयर की दोबारा रेटिंग हो सकती है क्योंकि ब्यूटी व पर्सनल केयर (BPC) सेगमेंट की रफ्तार स्थिर बनी हुई है

Last Updated- June 19, 2023 | 6:02 PM IST
नायका ने डॉट एंड की में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 90 प्रतिशत की Nykaa increases its stake in Dot&Key to 90 percent

नायिका (Nykaa) की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN e-commerce Ventures) का शेयर सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान 5 फीसदी उछल गया क्योंकि ज्यादातर ब्रोकरेज ने कंपनी के इन्वेस्टर डे 2023 के बाद इसके शेयर खरीदने की अपनी सलाह दोहराई है।

यह शेयर अंत में हालांकि BSE पर 4 फीसदी की बढ़त के साथ 150.45 रुपये पर बंद हुआ जबकि एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स (S&P BSE Sensex) में 0.34 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। ब्रोकरेज फर्मों का अनुमान है कि अगले एक साल में कंपनी का शेयर मौजूदा स्तर से 39.5 फीसदी तक चढ़ेगा।

इस कैलेंडर वर्ष में अब तक नई पीढ़ी की इस कंपनी का शेयर एक्सचेंजों पर करीब 3 फीसदी टूटा है जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स में 3.8 फीसदी की गिरावट आई है। यह शेयर अभी भी अपने इश्यू प्राइस 1,125 रुपये के मुकाबले 83 फीसदी नीचे है।

विश्लेषकों के मुताबिक, इस शेयर की दोबारा रेटिंग हो सकती है क्योंकि ब्यूटी व पर्सनल केयर (BPC) सेगमेंट की रफ्तार स्थिर बनी हुई है। प्रतिस्पर्धा और नकदी प्रवाह के सृजन को लेकर सहजता हालांकि निगरानी के लिहाज से अहम बनी रहेगी।

16 जून को आयोजित इन्वेस्टर डे 2023 के दौरान नायिका के प्रबंधन ने कहा कि ब्यूटी व पर्सन​ल केयर कारोबार अच्छी खासी बढ़त के दायरे में है जबकि फैशन बिजनेस अपना ध्यान प्राइवेट लेवल आदि पर केंद्रित करेगा, लेकिन बेहतरी के लिए लगातार निवेश की दरकार होगी।

प्रबंधन ने कहा, वित्त वर्ष 22 में असंगठित खुदरा कारोबार 59 अरब डॉलर का रहा, जो BPC बाजार का बड़ा हिस्सा है। पिछले 18 महीने में ई-बी2बी कारोबार में प्रगति हुई​ है और मार्च 2023 तक करीब 1.52 लाख रिटेलर इसके साथ थे।

नायिका की नजर न सिर्फ लक्षित किराना पर है बल्कि स्पेशियलिटी रिटेलरों पर भी। ये चीजें गैर-किराना रिटेलरों से मिले 60 फीसदी राजस्व से प्रतिबिंबित हुई हैं। इसके अलावा टियर-2 व अन्य रिटेलर नायिका के मुख्य लक्ष्य हैं, जहां बहुत ज्यादा कारोबार नहीं हुआ है। साथ ही ई-बी2बी कारोबार में इनका योगदान 84 फीसदी है।

ब्रोकरेज फर्मों ने इस कंपनी के प्रबंधन के अनुमानों की व्याख्या कैसे की। एक नजर…

मैक्वेरी : रेटिंग – अंडरपरफॉर्म। लक्ष्य : 115 रुपये

मध्यम अवधि में वृद्धि व लाभ का कोई मूर्त लक्ष्य न होने के अलावा उत्पादन प्रक्रिया की वृद्धि‍पर उच्च पूंजी को लेकर चिंता को देखते हुए ब्रोकरेज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है।

जेफरीज : रेटिंग – खरीदें। लक्ष्य : 200 रुपये

ब्रोकरेज ने अपना रुख बरकरार रखा है और तेजी को लेकर प्रबंधन की टिप्पणी से इसे सहजता मिली है। साथ ही उच्च गुणवत्ता (प्रीमियम) की प्रवृत्ति को लेकर उम्मीद कंपनी के हक में काम कर रहा है। इसके अलावा लाभ का परिदृश्य भी बेहतर है।

Also read: Indigo की बड़ी तैयारी! एक साथ 500 विमानों का ऑर्डर देगी एयरलाइन, टूट सकता है Air India का रिकॉर्ड

ईलारा कैपिटल : रेटिंग – खरीदें। लक्ष्य : 210 रुपये

नायिका की इच्छा उद्योग के औसत से ज्यादा राजस्व हासिल करने की है। हमारा अनुमान है कि अल्पावधि से लेकर मध्यम अवधि में ऑनलाइन BPC सेगमेंट में राजस्व की सालाना चक्रवृद्धि ‍रफ्तार 25.8 फीसदी होगी, जिसमें गहरी प्रतिस्पर्धा भी होगी। नायिका अब अपने निवेश चक्र के सर्वोच्च स्तर के करीब पहुंच रही है।

Also read: सरकार कोल इंडिया के कर्मचारियों को बेचेगी 92 लाख शेयर, OFS के जरिये 21 जून से शुरू होगी बिक्री

जेएम फाइनैंशियल : रेटिंग – खरीदें। लक्ष्य : 210 रुपये

हमारा मानना है कि नायिका के विभिन्न क्षेत्रों की रफ्तार उद्योग की मूल वृद्धि दर का कई गुना होगी, जिसमें मार्जिन में खासे विस्तार का मौका होगा। साल 2030 तक भारत का GDP प्रति व्यक्ति 5.500 डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है, ऐसे में बीपीसी-फैशन पर प्रति व्यक्ति खर्च 2022 के 15/54 डॉलर से 50/160 डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

Also read: Eveready Industries का वृद्धि पर रहेगा खासा जोर

कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज : रेटिंग- खरीदें। लक्ष्य – 210 रुपये

नायिका ने फैशन व नए वर्टिकल (ई-बी2बी, नायिका मैन) में वित्त वर्ष 23 के दौरान 250 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया। हमारा मानना है कि वित्त वर्ष 25 में यह घटकर 210 करोड़ रुपये पर आ सकता है।

First Published - June 19, 2023 | 6:02 PM IST

संबंधित पोस्ट