facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

VFX की दुनिया में बड़ा निवेश! Phantom Digital Effects लाएगी ₹80 करोड़ का QIP, 52% तक टूट चुका था शेयर

Phantom Digital Effects के बोर्ड ने 247 रुपये प्रति वारंट की दर से 24,27,000 फुली कन्वर्टिबल वारंट्स को प्रिफरेंशियल बेसिस पर जारी और आवंटित करने की मंजूरी दी है।

Last Updated- March 09, 2025 | 9:15 AM IST
QIP
Representative Image

क्रिएटिव विजुअल इफेक्ट्स (VFX) स्टूडियो फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स लिमिटेड ने फंड जुटाने का ऐलान किया है। कंपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) और फुली कनवर्टिबल वॉरंट्स के प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए पूंजी जुटाएगी।

मनीकंट्रोल हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, QIP के जरिए 80 करोड़ रुपये और प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए 59.95 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है। फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स NSE पर लिस्टेड कंपनी है।

फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी अपनी वैश्विक विस्तार रणनीति, टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और AI इंटीग्रेशन को मजबूत करने के लिए बड़े कदम उठा रही है। इसका लक्ष्य हॉलीवुड स्टूडियो, OTT प्लेटफॉर्म और गेमिंग इंडस्ट्री से बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ऑपरेशनल क्षमताओं को बढ़ाना है।

इसके तहत, कंपनी एडवांस्ड विजुअल इफेक्ट्स टेक्नोलॉजी और AI-ड्रिवन प्रोडक्शन पाइपलाइंस में निवेश करेगी।

24.27 लाख वारंट्स जारी करेगी कंपनी

कंपनी के बोर्ड ने 247 रुपये प्रति वारंट की दर से 24,27,000 फुली कन्वर्टिबल वारंट्स को प्रिफरेंशियल बेसिस पर जारी और आवंटित करने की मंजूरी दी है। इस इश्यू का कुल साइज 59.95 करोड़ रुपये रहेगा।

किन्हें मिलेगा आवंटन?

कंपनी के इस इश्यू में प्रमोटर और नॉन-प्रमोटर ग्रुप के तहत निवेशकों को वारंट्स आवंटित किए जाएंगे। प्रमुख निवेशकों की सूची इस प्रकार है:

  • बिजॉय अर्पुथराज सैम मनोहर (प्रमोटर) – 5,00,000 वारंट
  • मेसर्स जील ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड (पब्लिक) – 7,50,000 वारंट
  • मेसर्स अल महा इनवेस्टमेंट फंड पीसीसी– ओनिक्स स्ट्रैटेजी (पब्लिक) – 7,50,000 वारंट
  • मेसर्स एम 7 ग्लोबल फंड पीसीसी सेल ड्यूकैप फंड (पब्लिक) – 4,27,000 वारंट

कंपनी का मानना है कि यह पूंजी निवेश उसे नए तकनीकी इनोवेशन और विस्तार योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

QIP से 80 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी, कई राउंड में होगा फंडरेज

कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि उसके बोर्ड ने QIP (Qualified Institutional Placement) के जरिए 80 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है। यह फंडिंग एक या उससे अधिक चरणों में की जाएगी। हालांकि, इस प्रक्रिया के लिए अभी शेयरधारकों और नियामकों की मंजूरी लेना बाकी है।

एक साल में 52% टूटा Phantom Digital Effects का शेयर

फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स (Phantom Digital Effects) के शेयरों में बीते एक साल में 52% की गिरावट दर्ज की गई है। 7 मार्च को यह NSE पर 240 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 300 करोड़ रुपये से अधिक है।

  • 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर: 531.25 रुपये (1 मार्च 2024)
  • 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर: 165 रुपये (19 फरवरी 2025)

First Published - March 9, 2025 | 8:57 AM IST

संबंधित पोस्ट