facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Q1 Results Today: HCL Tech, IREDA समेत 14 कंपनियों के रिजल्ट्स आज, शेयर भी तोड़ रहे रिकॉर्ड; निवेशक रखें नजर

Q1FY25 Results Today: 12 जुलाई को IREDA के शेयर लगातार दूसरे दिन 1 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंट्रा डे में 298 के हाई लेवल पर पहुंच गए।

Last Updated- July 12, 2024 | 10:10 AM IST
Q1 Results this week: Investors should be ready, results of many big companies including SBI, ITC and Adani will be coming from July 29 Q1 Results this week: निवेशक रहें तैयार, 29 जुलाई से आ रहे SBI, ITC और Adani समेत कई दिग्गज कंपनियों के रिजल्ट्स

Q1FY25 Results List Today: भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के नतीजे आने का सिलसिला अब शुरू ही हो चुका है। IT कंपनियों में सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने हमेशा की तरह इस बार भी अपने रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों की नजह हमेशा IT स्टॉक्स में तो रहती ही है, TCS के रिजल्ट के साथ ही अब अन्य कंपनियों की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को लेकर जानने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। ऐसे में आइये जानते हैं आज कौन-कौन सी कंपनियां पेश करने वाली हैं वित्त वर्ष 25 कू पहली तिमाही के लिए अर्निंग रिपोर्ट्स

HCL Tech Q1 Results

आज के दिन जिस कंपनी की सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिलेगी वह है एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech)। क्योंकि, आज भारत की तीसरी सबसे बड़ी IT सेक्टर की कंपनी HCL Tech के वित्त वर्ष 25 की अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25) के रिजल्ट्स आने वाले हैं। आज शेयर बाजार में भी कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।

ब्रोकरेज अनुमान लगा रहे हैं कि IT दिग्गज को ग्राहकों को एक बड़े कॉन्ट्रैक्ट के रिन्यूबल और ऑफशोरिंग पर एनुअल प्रोडक्टिविटी बेनिफिट के कारण रेवेन्यू में गिरावट का सामना करना पड़ सकता है।

एनालिस्ट्स के अनुसार, HCL Tech के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 6-7 फीसदी की सालाना आधार पर (Y-o-Y) बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इससे यह पिछले साल की समान अवधि के 27,900 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 28,034 करोड़ रुपये के बीच पहुंच सकता है। हालांकि, तिमाही आधार पर (QoQ) रेवेन्यू में 1-2 फीसदी की गिरावट आ सकती है। कंपनी ने Q1FY24 में 26,296 करोड़ रुपये और FY24 की मार्च तिमाही में 28,499 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था।

IREDA Q1 Results

HCL Tech के बाद अक्सर चर्चा में बनी रहने वाली PSU कंपनी इरेडा ( Indian Renewable Energy Development Agency) के तिमाही नतीजे आएंगे। यह भारत सरकार की ‘नवरत्न’ कंपनी है। आज कंपनी के शेयरों में जबरदस्त हलचल देखने को मिल सकती है। पिछले कारोबारी दिन यानी 11 जुलाई को IREDA की शेयर प्राइस 1 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 289.45 रुपये पर पहुंच गई थी, जबकि क्लोजिंग प्राइस 283.60 रुपये रही थी।

आज यानी 12 जुलाई को भी IREDA के शेयर लगातार दूसरे दिन 1 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंट्रा डे में 303.85 के हाई लेवल पर पहुंच गए। 9:33 बजे IREDA की शेयर प्राइस में 4.30% का उछाल देखा जा रहा है। कंपनी के शेयर 295.80 पर ट्रेड कर रहे हैं।

IREDA के शेयरों ने नवंबर 2023 में 50 रुपये प्रति शेयर पर शेयर बाजार में एंट्री की। तब से, स्टॉक की कीमत इसके IPO प्राइस से 8 गुना से तक बढ़ गया है।

IREDA ने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) में 337.37 करोड़ रुपये का ने मुनाफा (Net profit) दर्ज किया था, सालाना आधार पर 33% की बढ़ोतरी थी । Q4 में, कंपनी ने अपने इतिहास में सबसे ज्यादा लोन बांटे थे।

DMeart Q1 Results

तीसरी जो सबसे चर्चित कंपनी है, वह है डीमार्ट (DMart)। राधाकिशन दमानी के नेतृत्व वाले एवेन्यू सुपरमार्ट्स यानी DMart का रिजल्ट (DMart Q1 Results 2025) भी आज यानी 12 जुलाई को ही आएगा।

9:30 बजे DMart के शेयर BSE पर 1.27% की उछाल के साथ 4958.95  रुपये पर ट्रेड करते देखे गए। मौजूदा समय में डीमार्ट का एमकैप (m-cap) 3.22 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

इन तीन कंपनियों के अलावा, आज वे लिस्टेड कंपनियां, जो के वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट्स का ऐलान करने वाली हैं- उनमें 5PAISA, अथर्व एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Atharv Enterprises Ltd), बेताला ग्लोबल (Betala Global Securities Ltd), ग्रीन गैस लिमिटेड (GGL), गोलकोंडा एल्युमिनियम एक्सट्र्यूजन लिमिटेड (Golkonda Aluminium Extrusions Ltd), Indo Cotspin, Infomedia Press Ltd, JIK Industries Ltd, Oriental Hotels Ltd, Setco Automotive Ltd, Teamo Productions HQ और Vipul Ltd शामिल हैं।

First Published - July 12, 2024 | 9:42 AM IST

संबंधित पोस्ट