facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Sagility India: लि​स्टिंग से 62% उछल चुके स्टॉक में फिर अपर सर्किट, Axis Capital ने BUY रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज; देखें नया टारगेट

Sagility India का शेयर 12 नवंबर 2024 में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था। स्टॉक ने 30 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 3.5 फीसदी प्रीमियम पर मार्केट में एंट्री की थी।

Last Updated- January 03, 2025 | 5:02 PM IST
Dixon Tech Share Price
Representational Image

Sagility India Share: हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़ी हाल में लिस्टेड कंपनी सैजिलिटी इंडिया के शेयरों में शुक्रवार (3 जनवरी) को जोरदार तेजी आई। बाजार खुलते ही स्टॉक में लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। गुरुवार को शेयर 50 रुपये पर बंद हुआ था। ब्रोकरेज फर्म ए​क्सिस कैपिटल ने Sagility India पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है। ब्रोकरेज का कहना है कि हेल्थकेयर सर्विस BPM में यह दिग्गज कंपनी है और अभी इसमें अच्छी ग्रोथ की संभावना है।

Sagility India: 60 रुपये नया टारगेट

ए​क्सिस कैपिटल ने सैजिलिटी इंडिया पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 60 रुपये रखा है। 2 जनवरी 2025 को स्टॉक 50.33 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 20 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। शुक्रवार को शेयर में 52.84 रुपये पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया।

Sagility India का नवंबर 2024 में आईपीओ आया था। यह शेयर 12 नवंबर को बीएसई, एनएसई पर लिस्ट हुआ। 30 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 3.5 फीसदी प्रीमियम के साथ इस स्टॉक की 31.06 रुपये पर लि​स्टिंग हुई थी। लि​स्टिंग के साथ इस शेयर में अच्छी तेजी आई। लि​स्टिंग से अबतक शेयर करीब 60 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है। बीते एक महीने में स्टॉक में 50 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। ​इस शेयर में काफी उतार-चढ़ाव है। सेबी ने इस स्टॉक को ASM- 1 (एडिशनल सर्विलांस मेजर्स) में रखा है।

Sagility India: क्या है ए​क्सिस कैपिटल की कमेंट्री

ब्रोकरेज फर्म ए​क्सिस कैपिटल का कहना है कि हमने BUY रेटिंग और 60 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ सैजिलिटी इंडिया का कवरेज शुरू करते हैं। टारगेट 17x Mar’27E EV/EBITDA पर आधारित है। सैजिलिटी अपनी स्थिर ग्रोथ और बेहतर मार्जिन प्रोफाइल के लिए जानी जाती है, जिसमें हायर ऑफशोर-मिक्स के चलते BPM स्पेस से अच्छा सपोर्ट है। वित्त वर्ष 18-24 में कंपनी की ग्रोथ करीब 12% USD रेवेन्यू CAGR दर्ज की गई।

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का ज्यादातर रेवेन्यू कम क्लाइंट के जरिए है, जोकि एक रिस्क बना हुआ है। हालांकि हाल के दिनों में इसके क्लाइंट बेस में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है। साथ ही, सैजिलिटी इंडिया के एक ही वर्टिकल (हेल्थकेयर) पर फोकस है। इसके चलते कोई बड़ी ​चिंता की बात नजर नहीं आती है। कंपनी के पास एक अनुभवी लीडर​शिप टीम है। इसका फायदा कंपनी को बिजनेस ऑपरेशंस में मिलेगा। वित्त वर्ष 2024 के दौरान सैगिलिटी इंडिया की ऑपरेशन से आय 12.7 प्रतिशत बढ़कर 4,753.56 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 4,218.41 करोड़ रुपये थी।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 3, 2025 | 12:02 PM IST

संबंधित पोस्ट