facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

9 महीने में 700% चढ़ा इस सरकारी कंपनी का शेयर, 29 अगस्त को होगा बड़ा फैसला; टारगेट प्राइस से कितना पीछे

IREDA Share Price: ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने इरेडा के शेयरों का अगले 12 महीने यानी 1 साल के लिए टारगेट प्राइस (IREDA share price target) 330 रुपये रखा है।

Last Updated- August 27, 2024 | 11:19 PM IST
IREDA Share Price: The company giving 750 percent return in 8 months will invest Rs 290 crore in Nepal, this is the plan IREDA Share Price: 8 महीने में 750 फीसदी का रिटर्न देने वाली कंपनी नेपाल में करेगी 290 करोड़ रुपये का निवेश, ये है प्लान

IREDA Share Price: पब्लिक सेक्टर की गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) और भारत की सबसे बड़ी ग्रीन एनर्जी फाइनेंस कंपनी इरेडा लिमिटेड (Indian Renewable Energy Development Agency Limited) के शेयरों को भारतीय शेयर बाजार में एंट्री किए महज 9 महीने हुए हैं। IREDA के शेयरों की लिस्टिंग 29 नवंबर 2023 को BSE और NSE पर हुई थी। इसका IPO यानी इश्यू प्राइस 32 रुपये प्रति शेयर था, जबकि लिस्टिंग 87.47% के गेन के साथ 59.99 रुपये पर हुई थी। तब से इरेडा के शेयरों में इश्यू प्राइस के मुकाबले 697.03% की तेजी आ चुकी है।

भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूबल एनर्जी (MNRE) के तहत आने वाली कंपनी इरेडा को 1 मई 2024 को ही नवरत्न का दर्जा भी दिया गया। आज यानी 27 अगस्त को इरेडा के शेयर 0.57 % की बढ़त के साथ 255 रुपये पर क्लोज हुए। कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में निवेशकों को 68% के करीब और पिछले 3 महीनों में 37% के करीब रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 1 महीने से इसके शेयरों में 1.40% की गिरावट आई है।

इरेडा का स्टॉक मौजूदा कीमत के मुकाबले 8 गुना से अधिक के बुक वैल्यू पर कारोबार कर रहा है और यह इंडस्ट्री के 25 के मीडियन के मुकाबले 51.1 के P/E पर ट्रेड कर रहा है। रिन्यूबल एनर्जी में सरकार के फोकस के चलते बढ़ोतरी की उम्मीद को देखते हुए एनालिस्ट्स का मानना है कि ये स्टॉक महंगी प्राइस पर कारोबार जारी रख सकता है।

29 अगस्त को होगा बड़ा फैसला

IREDA ने 21 अगस्त को एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए बताया था कि IREDA ने बताया कि 29 अगस्त को उसके बोर्ड की मीटिंग (IREDA Board meeting date) होगी, जिसमें कंपनी 4,500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लिए विचार करेगी और मंजूरी प्राप्त करेगी। अगर मंजूरी मिल जाती है तो वह फर्दर पब्लिक ऑफर (FPO), क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), राइट्श इश्यू ता तरहीजी इश्यू (Preferential Issue) या किसी अन्य माध्यमों से फंड जुटाएगी।

क्या करती है इरेडा

IREDA मुख्य रूप से रिन्यूबल एनर्जी प्रोजेक्ट को फंड प्रदान करने का काम करती है। भारत के पास 2030 तक 500 गीगावॉट रिन्यूबल एनर्जी प्राप्त करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य है और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर साल लगभग 50 गीगावॉट क्षमता जोड़ने की आवश्यकता है। ऐसे में कंपनी के लिए फंड जुटाना इसलिए महत्वपूर्ण है। विशेषज्ञों का मानना है कि IREDA के लिए आउटलुक बहुत अच्छा है क्योंकि आने वाले सालों में रिन्यूबल एनर्जी पर फोकस बढ़ने वाला है। COP28 में भारत सहित कई देशों ने 2030 तक अपनी रिन्यूबल एनर्जी को तीन गुना करने का फैसला लिया है।

क्या है IREDA का स्टॉक टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने इरेडा के शेयरों का अगले 12 महीने यानी 1 साल के लिए टारगेट प्राइस (IREDA share price target) 330 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने कहा, ‘रिन्यूबल सेक्टर पर सरकार के फोकस को देखते हुए, हम लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावनाओं पर पॉजिटिव बने हुए हैं जो AUM में लॉन्ग टर्म सस्टेंड ग्रोथ में सहायता करेगा। इस तरह, हम स्टॉक का मूल्यांकन 49x FY26E EPS पर करते हैं और 330 रुपये का टारगेट प्राइ, निर्धारित करते हैं। स्टॉक पर खरीदें (Buy) रेटिंग बनाए रखें।’

First Published - August 27, 2024 | 8:50 PM IST

संबंधित पोस्ट