facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Stock To Buy Today: HDFC Sec के Vinay Rajani ने सुझाए दो दमदार स्टॉक्स, BUY की दी सलाह; 19% तक रिटर्न की उम्मीद

Stock To Buy: आज के लिए खरीदारी के लिए हिकाल (Hikal) के शेयर पर ध्यान दिया जा सकता है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर बुलिश 'इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर' पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है।

Last Updated- March 12, 2025 | 7:20 AM IST
Stock To Buy

Stocks To Buy Today: निफ्टी मंगलवार (11 मार्च) को 115 अंकों की गिरावट के साथ खुला और पहले पांच मिनट में 22,314 के निचले स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिली और सेशन के अंत तक निफ्टी 200 अंक से ज्यादा चढ़ गया। इस तेजी से संकेत मिलता है कि शॉर्ट टर्म में हाईयर बॉटम (higher bottom) बन सकता है। अगर निफ्टी 22,700 के ऊपर टिकता है, तो यह बुलिश ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देगा और निफ्टी 23,000 के टारगेट की ओर बढ़ सकता है।
अब निफ्टी के लिए सपोर्ट 22,300 के स्तर पर आ गया है, जिससे इस स्तर पर बाजार को मजबूती मिल सकती है।

आज के लिए खरीदारी के स्टॉक्स (12 मार्च 2025)

खरीदें: Hikal | CMP: ₹392 | टारगेट: ₹450 | स्टॉप-लॉस: ₹365

आज के लिए खरीदारी के लिए हिकाल (Hikal) के शेयर पर ध्यान दिया जा सकता है। कंपनी के स्टॉक ने डेली चार्ट पर बुलिश ‘इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर’ पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है। इसका मतलब है कि शेयर में आगे तेजी आ सकती है।

शेयर की कीमत लगातार हाईयर टॉप (higher tops) और हाईयर बॉटम (higher bottoms) बना रही है, जो मजबूत अपट्रेंड का संकेत देता है। इसके अलावा, डेली और वीकली चार्ट पर इंडिकेटर्स और ऑस्सीलेटर्स भी बुलिश हो गए हैं, जिससे आने वाले दिनों में शेयर में और मजबूती देखने को मिल सकती है।

Also read: SIP निवेश से SmallCap Funds को मिला बूस्ट, AUM में हिस्सेदारी 50% के पार

खरीदें: Torrent Power | CMP: ₹1333 | टारगेट: ₹1579 | स्टॉप-लॉस: ₹1260

टोरेंट पावर (Torrent Power) के शेयर ने डेली चार्ट पर बुलिश ‘इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर’ पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है, जो आगे मजबूत तेजी का इशारा करता है। शेयर की कीमत ने हाल ही में 20 और 50 दिनों की EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस को पार कर लिया है। इसके साथ ही, शेयर में बढ़ती कीमतों के साथ वॉल्यूम में भी उछाल आया है, जो इस तेजी को और मजबूत बनाता है।

डेली चार्ट पर शेयर ने पिछले हाईयर बॉटम (higher bottom) के बाद एक नया हाईयर टॉप (higher top) बना लिया है, जो आने वाले दिनों में और मजबूती के संकेत देता है।

(डिस्क्लेमर: विनय रजानी, CMT, एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट हैं। इस लेख में व्यक्त विचार उनके निजी हैं।)

First Published - March 12, 2025 | 7:20 AM IST

संबंधित पोस्ट