facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Stocks To Buy Today: मार्केट एक्सपर्ट की 17 अप्रैल को इन 3 स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह, चेक करें टारगेट और स्टॉप लॉस

रेलिगेयर ब्रोकिंग में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजित मिश्रा ने 17 भारती एयरटेल, फेडरल बैंक और गेल इंडिया पर 17 अप्रैल को दांव लगाने की सलाह दी है।

Last Updated- April 17, 2025 | 8:58 AM IST
Stocks to buy

Stocks To Buy Today, 17 April: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख देखा गया और वे लगभग आधे प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। इससे बाजार में रिकवरी का फेज़ जारी रहा। निफ्टी ने सत्र के पहले भाग में सीमित दायरे में कारोबार किया। हालांकि, अंतिम घंटों में विभिन्न क्षेत्रों के हैवीवेट शेयरों में नई खरीदारी ने इंडेक्स को ऊपर की ओर धकेला। इसके चलते निफ्टी ने 23,400 के प्रतिरोध स्तर को पार किया और अंत में दिन के उच्चतम स्तर के पास 23,437.20 पर बंद हुआ।

सेक्टोरल फ्रंट पर बैंकिंग, एनर्जी और एफएमसीजी क्षेत्रों में सबसे अधिक बढ़त देखी गई। जबकि ऑटो और फार्मा सेक्टर दबाव में रहे। व्यापक बाजार (broader indices) ने भी अच्छी बढ़त दर्ज की, जो 0.63 प्रतिशत से 1.01 प्रतिशत के बीच रही।

अब जब निफ्टी 23,400 के ऊपर बना हुआ है, तो इसमें निरंतर मजबूती आने पर यह 23,800 के पिछले स्विंग हाई तक पहुंच सकता है। ट्रेडर्स को अपने पोजीशन्स को उसी के अनुसार एडजस्ट करने की सलाह दी जाती है, खासतौर पर उन सेक्टर्स पर फोकस करते हुए जो बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Also Read: Sectoral and Thematic Funds में गिरावट के बाद क्या करें निवेशक? निवेश बनाए रखें या अब कर लें एग्जिट?

Bharti Airtel Limited | LTP: ₹1,822.60 | BUY| टार्गेट: ₹1,950 | स्टॉप-लॉस: ₹1,760

भारती एयरटेल हालिया बाजार अस्थिरता के बीच मजबूत प्रदर्शन करने वाले कुछ हैवीवेट स्टॉक्स में से एक रहा है। पिछले छह महीनों में यह स्टॉक ₹1,540–₹1,750 के संकीर्ण दायरे में ट्रेड कर रहा था और लगातार अपने लॉन्ग टर्म 200-डे ईएमए से ऊपर बना रहा। हाल ही में इसने इस रेंज से ब्रेकआउट किया है। निवेशक सुझाए गए स्तरों पर नई खरीदारी पर विचार कर सकते हैं।

Federal Bank Limited | LTP: ₹194.92 | BUY| टार्गेट: ₹207 | स्टॉप-लॉस: ₹188

प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में सापेक्ष मजबूती देखी जा रही है और फेडरल बैंक एक नई खरीदारी का अवसर प्रदान कर रहा है। यह स्टॉक प्रमुख मूविंग एवरेज के संगम से ऊपर बना हुआ है और एक नया बुलिश पिवट बना रहा है। इसके अलावा, आरएसआई इंडिकेटर ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया है। इससे तेजी की संभावना और मजबूत हुई है। टेक्निकल संकेतकों और बैंकिंग सेक्टर की सकारात्मक भावना को देखते हुए इसमें खरीदारी की सिफारिश की जाती है।

Also Read: IPO बाजार फिर होगा गुलजार! SEBI चेयरमैन Tuhin Kanta Pandey ने जताया भरोसा

GAIL (India) Limited| LTP: ₹184.70 | BUY| टार्गेट: ₹199 | स्टॉप-लॉस: ₹176

गेल ने एक “इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर” पैटर्न बनाया है—यह एक क्लासिक रिवर्सल फॉर्मेशन है जो करेक्शन के बाद ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देता है। हालिया उछाल में वॉल्यूम भी मजबूत रहा, जिससे तेजी की संभावना को बल मिला है। इस फेवरबल प्राइस स्ट्रक्चर को देखते हुए, ट्रेडर्स सुझाए गए स्तरों पर लॉन्ग पोजीशन ले सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: यह लेख अजित मिश्रा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – रिसर्च, रेलिगेयर ब्रोकिंग द्वारा लिखा गया है। इसमें व्यक्त विचार उनके व्यक्तिगत हैं।)

First Published - April 17, 2025 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट