facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

1 साल में मिल सकता है 61% तक रिटर्न, नतीजों के बाद इन 5 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह

ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद Eicher Motors, Sun Tv Network, SKF India, Galaxy Surfactants, MedPlus Health Services में खरीदारी की सलाह दी है।

Last Updated- November 14, 2024 | 1:51 PM IST
Stock Market
Stock Market

Stocks to Buy: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली और कमजोर नतीजों का दबाव बाजार में बना हुआ है। इस उठापटक के बीच नतीजों के दम पर चुनिंदा स्टॉक्स निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद चुनिंदा स्टॉक्स पर खरीदारी की सलाह दी है। इस स्टॉक्स में Eicher Motors, Sun Tv Network, SKF India, Galaxy Surfactants, MedPlus Health Services शामिल हैं। इन शेयरों में अगले एक साल में 61 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।

Eicher Motors
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने Eicher Motors पर रेटिंग HOLD से अपग्रेड कर BUY की है। साथ ही अगले 12 महीने के नजरिए से टारगेट प्राइस 4,500 रुपये से बढ़ाकर 5,500 रुपये प्रति शेयर किया है। 13 नवंबर 2024 को शेयर का भाव 4,589 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में वॉल्यूम रिकवरी की उम्मीद है। दूसरी तिमाही में मार्केटिंग लागत ज्यादा रहने के चलते कामकाजी मुनाफा (EBITDA) सालाना आधार पर सपाट रहा। मजबूत फे​स्टिव डिमांड, प्रमुख मॉडल पर फोकस, नए प्रोडक्ट और मार्केटिंग पुश से रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री में दूसरी छमाही (H2FY25) में मजबत रहने की उम्मीद है।

Sun Tv Network
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने Sun Tv Network पर BUY रेटिंग दी है। साथ ही अगले 12 महीने के नजरिए से टारगेट प्राइस 1,075 रुपये से घटाकर 1,040 रुपये प्रति शेयर किया है। 13 नवंबर 2024 को शेयर का भाव 725 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 43 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि सन टीवी का Q2FY25 रेवेन्यू 930 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल दूसरी तिमाही में 1090 करोड़ रुपये था। कंपनी का एबिटडा अनुमान के मुताबिक रहा। कंपनी का एड रेवैन्यू 2.1 फीसदी (YoY) बढ़ा है। वहीं, सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू भी 4.4 फीसदी उछला है। कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर अंतरिम ​डिविडेंड का ऐलान किया है।

SKF India
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने SKF इंडिया पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही अगले 12 महीने के नजरिए से टारगेट प्राइस 5,830 रुपये से घटाकर 5,716 रुपये प्रति शेयर किया है। 13 नवंबर 2024 को शेयर का भाव 4880 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 17 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि एसकेएफ इंडिया के दूसरी तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे। रेवेन्यू सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़ा है। जबकि एबिटडा मार्जिन 84 बेसिस प्वाइंट (YoY) घटकर 10 फीसदी पर आ गया। पैरेंट कंपनी को इंड​​स्ट्रियल और ऑटोमोबाइल डिमांड में स्थिरता रहने की उम्मीद है। हायर लोकेजाइजेशन, हाई ग्रोथ सेगमेंट में इनोवेशन और बेहतर लागत दक्षता के चालते एक्सपोर्ट में सुधार को देखते हुए एसकेएफ इंडिया के लिए ग्रो​थ आउटलुक मजबूत है।

Galaxy Surfactants
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने Galaxy Surfactants पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही अगले 12 महीने के नजरिए से टारगेट प्राइस 3,903 रुपये से बढ़ाकर 4,067 रुपये प्रति शेयर किया है। 13 नवंबर 2024 को शेयर का भाव 2873 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 41 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। रेवेन्यू सालाना आधार पर 8 फीसदी उछला है। कंपनी का भारतीय बिजनेस फ्लैट रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि शहरी डिमांड में कमी की भरपाई रूरल ग्रोथ से नहीं हो पाई। हालांकि, मैनेजमेंट की ओर से पिछले 15 दिनों में पॉजिटिव संकेत दिए गए हैं।

MedPlus Health Services
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने MedPlus Health Services पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही अगले 12 महीने के नजरिए से टारगेट प्राइस 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये प्रति शेयर किया है। 13 नवंबर 2024 को शेयर का भाव 684 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 61 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि मेडप्लस का दूसरी तिमाही का revenue/EBITDA अनुमान के मुताबिक था। लेकिन मुनाफा अनुमान से 20 फीसदी ज्यादा रहा। कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 23.7% के ऑल टाइम हाई पर रहा। ब्रोकरेज का कहना है कि मेडप्लस का स्मार्ट और सस्टेनेबल स्केलिंग अप्रोच बेहतर है। जिसमें धीरे-धीरे स्टोर खोलना, हाई मार्जिन वाले प्राइवेट लेबल्स पर फोकस और डिस्काउंट व मार्केटिंग को कम करना शामिल है।

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अब कैश फ्लो जेनरेट कर रही है। इससे आने वाले दिनों में सालाना 600 स्टोर के विस्तार का सपोर्ट मिलेगा। वित्त वर्ष 2027 तक 6,037 स्टोर होने का अनुमान है। दिल्ली एनसीआर मार्केट में एंट्री पॉजिटिव लग रही है।

डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published - November 14, 2024 | 1:34 PM IST

संबंधित पोस्ट