facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Stocks to Watch on July 1, 2024: तगड़ी कमाई के लिए रहें तैयार, आज फोकस में रखें Airtel, Vodafone Idea, BoB जैसे स्टॉक्स

Stocks in Focus Today: Adani Group की कंपनी ने आंध्र प्रदेश के ताड़ीपत्री में अपनी मौजूदा यूनिट में 1.8 mtpa पीसने की क्षमता के साथ अतिरिक्त 3.35 mtpa क्लिंकर चालू किया है।

Last Updated- July 01, 2024 | 8:51 AM IST
Drop in Block deal: Decrease in wholesale deals due to market decline, falling to 6 month low in November बाजार में गिरावट से थोक सौदों में आई कमी, नवंबर में 6 महीने के निचले स्तर पर आया

Stocks to Watch, Monday, July 1, 2024: सोमवार, 1 जुलाई 2024 को भारतीय इक्विटी बाजार सपाट शुरुआत की ओर देख रहा है, पिछले सप्ताह के कई रिकॉर्ड हिटिंग सेशन के बाद। सुबह 7:45 बजे, GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 6 अंक बढ़कर 24,127 लेवल पर था। ग्लोबल लेवल पर, एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख रहे, जिसमें निक्केई Nikkei) 0.3 प्रतिशत ऊपर था, जबकि कोस्पी (Kospi), हैंग सेंग (Hang Seng) और शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) सपाट थे। दूसरी ओर, ASX200 0.3 प्रतिशत नीचे था।

आज के टॉप स्टॉक्स:

Bharti Airtel, Vodafone Idea:

रिलायंस जियो के बाद, टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने नए टैरिफ प्लान की घोषणा की है। एयरटेल ने 3 जुलाई से प्रभावी टैरिफ प्लान में 21 फीसदी तक की वृद्धि की घोषणा की है, जबकि वोडाफोन आइडिया ने 4 जुलाई से प्रभावी प्री-पेड और पोस्ट-पेड प्लान में 24 फीसदी तक की वृद्धि की है।

Godrej Properties:

रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने दो अलग-अलग स्थानों पर जमीन का अधिग्रहण किया है। पहले, इसने पुणे में एक 11 एकड़ जमीन का लीजहोल्ड अधिकार प्राप्त किया है, जिसमें लगभग 1,800 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता है। दूसरे, गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बेंगलूरु में लगभग 7 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है, जिसमें लगभग 1,200 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता है।

Bank of Baroda:

सरकारी स्वामित्व वाली बैंक ऑफ बड़ौदा को फेसलेस असेसमेंट यूनिट, आयकर विभाग से 1,067.82 करोड़ रुपये के टैक्स डिमांड का आदेश प्राप्त हुआ है, जो आकलन वर्ष (Assessment Year/AY) 2017-18 से संबंधित है। बैंक ने कहा है कि वह इस आदेश के खिलाफ नेशनल फेसलेस अपील सेंटर (NFAC) के कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स (अपील) के समक्ष अपील करेगा।

Orchid Pharma, Cipla:

ऑर्किड फार्मा ने गंभीर बीमारी- यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, हॉस्पिटल एक्वायर्ड निमोनिया और वेंटिलेटर-एसोसिएटेड निमोनिया के ट्रीटमेंट के लिए एंटीबायोटिक सेफेपाइम-एन्मेटाजोबैक्टम (Cefepime-Enmetazobactam) को लॉन्च करने के लिए सिप्ला (Cipla) के साथ साझेदारी की है।

GRP:

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है, यानी हर एक मौजूदा पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर (fully paid-up equity shares) के लिए तीन नए पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर।

Cochin Shipyard:

कोचीन शिपयार्ड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी, उडुपी कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड (Udupi Cochin Shipyard Ltd) ने नॉर्वे के विल्सन एएसए (Wilson ASA) के साथ चार 6,300 टन ड्राई कार्गो जहाजों के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अलावा, कोचिन शिपयार्ड ने इसी प्रकार के चार अतिरिक्त जहाजों के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं। आठ जहाजों की कुल लागत लगभग 1,100 करोड़ रुपये है और कोचिन शिपयार्ड ने इस आदेश को सितंबर 2028 तक पूरा करने की योजना बनाई है।

UltraTech Cement:

अदाणी समूह (Adani Group) की कंपनी ने आंध्र प्रदेश के ताड़ीपत्री में अपनी मौजूदा यूनिट में 1.8 mtpa पीसने की क्षमता के साथ अतिरिक्त 3.35 mtpa क्लिंकर चालू किया है। इसके साथ ही इसकी कुल सीमेंट क्षमता अब 154.86 mtpa हो गई है।

Cental Bank of India:

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए DIY मॉडल पर म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट्स के वितरण के लिए मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्रा. लि. (Mirae Asset Investment Managers (India) Pvt. Ltd.) के साथ एक डिस्ट्रीब्यूशन समझौता किया है।

Davangere Sugar:

दावणगेरे शुगर ने वित्तीय वर्ष 2025 के दौरान इथेनॉल उत्पादन को अधिकतम करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए, दावणगेरे शुगर कंपनी लिमिटेड अक्टूबर 2024 में क्रशिंग सीजन शुरू होने तक मुख्य रूप से मक्का और अन्य क्षतिग्रस्त अनाज से इथेनॉल का उत्पादन करने की योजना बना रही है। इथेनॉल उत्पादन को अधिकतम करने के लिए, कंपनी विभिन्न क्षेत्रों से मक्का की बड़ी मात्रा में खरीदारी करने का भी लक्ष्य रखती है।

First Published - July 1, 2024 | 8:51 AM IST

संबंधित पोस्ट