facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Stocks to Watch on Sept 18: आज फोकस में रहेंगे L&T, Voda Idea, Vedanta, BEL, Dhanlaxmi Bank जैसे स्टॉक्स

Stocks to Watch today, September 18, 2023: L&T का 10,000 करोड़ रुपये का बायबैक सोमवार, 18 सितंबर को 3,200 रुपये प्रति शेयर पर खुलेगा।

Last Updated- September 18, 2023 | 9:07 AM IST
Stock Market

Stocks to Watch on Monday, September 18: वैश्विक प्रतिस्पर्धियों की कमजोर सेंटिमेंट के कारण घरेलू इक्विटी बाजार कमजोर शुरुआत कर सकते हैं। सुबह 7:40 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 57 अंक नीचे 20,190 के स्तर पर था।

एशिया में अन्य जगहों पर, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.74 प्रतिशत गिर गया, जबकि साउथ कोरिया का Kospi 0.68 प्रतिशत गिर गया। हांगकांग का हैंग सेंग (Hang Seng) इंडेक्स 1.16 प्रतिशत लुढ़क गया। जापान के बाजार आज बंद हैं।

पिछले शुक्रवार को अमेरिका में, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 0.83 प्रतिशत फिसल गया, S&P 500 में 1.22 प्रतिशत की गिरावट आई, और नैस्डैक कंपोजिट 1.56 प्रतिशत गिर गया।

इस बीच, आज फोकस में रहने लायक Stocks की लिस्ट कुछ इस तरह है-

Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया ने 2022 की नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम की सालाना किस्त के लिए दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) को 1701 करोड़ रुपये का पेमेंट किया है।

Jupiter Life Line: ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स का 869 करोड़ रुपये का IPO सोमवार को एक्सचेंजों पर आएगा। ipowatch.com के अनुसार, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 250 रुपये के प्रीमियम पर हैं, जो 735 रुपये के इश्यू प्राइस पर 34 प्रतिशत के लिस्टिंग प्रीमियम का संकेत देता है।

Vedanta: कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की गुरुवार यानी 21 सितंबर को बैठक होने वाली है। इश मीटिंग के दौरान, प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

Krishna Institute of Medical Sciences (KIMS): कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी KIMS हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने 11.52 प्रतिशत की अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करके कोंडापुर हेल्थकेयर (Kondapur Healthcare) में एक और निवेश किया है।

तेल से जुड़ी कंपनियां: सरकार द्वारा शुक्रवार को घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को पहले के 6,700 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रति टन करने के बाद तेल अपस्ट्रीम यानी कच्चे तेल का एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन करने वाली और डाउनस्ट्रीम यानी कच्चे तेल और नैचुलर गैस को फिनिस्ड प्रोडक्ट में बदलने वाली कंपनियों से संबंधित कंपनियां सोमवार को फोकस में रहेंगी।

Also Read: बाजार हलचल: निफ्टी का अगला पड़ाव 20,300? क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

डीजल पर निर्यात शुल्क पहले के 6 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 5.50 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर शुल्क पहले के 4 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 3.50 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया।

Bharat Electronics: कंपनी को कोचीन शिपयार्ड से विभिन्न उपकरणों की सप्लाई के लिए 2,119 करोड़ रुपये और 886 करोड़ रुपये के अन्य ऑर्डर मिले हैं।

Hindustan Aeronautics: रक्षा मंत्रालय ने लगभग 45,000 करोड़ रुपये के नौ खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है, जिसमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित 12 Su-30 MKI लड़ाकू विमानों का अधिग्रहण भी शामिल है। 11,000 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट में विमान और संबंधित ग्राउंड सिस्टम शामिल होंगे।

WPIL: कंपनी को रक्षा मंत्रालय (नौसेना) से विभिन्न श्रेणियों के जहाजों (different classes of ships) के लिए सेंट्रीफ्यूगल पंप (centrifugal pumps) और स्पेयर की ऑनबोर्ड रेंज की सप्लाई के लिए 14.3 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला।

RMC Switchgears: कंपनी को महाराष्ट्र सरकार द्वारा रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत कॉन्टिनेंटल पेट्रोलियम लिमिटेड के साथ जॉइंट वेंचर में 112.83 करोड़ रुपये (GST को छोड़कर) का लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) प्राप्त हुआ है।

Dhanlaxmi Bank: इंडिपेंडेंट डॉयरेक्टर श्रीधर कल्याणसुंदरम ने विभिन्न मुद्दों पर ‘MD और CEO के आक्रामक रवैये’ का हवाला देते हुए बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।

IRCTC: इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने छह महीने की अवधि के लिए ई-मार्केट प्लेस, रिचार्ज और बिल पेमेंट के लिए एमेजॉन (Amazon) साथ एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। इसमें IRCTC की वेबसाइटों और मोबाइल ऐप्स पर एमेजॉन ई-कॉमर्स प्रोडक्ट्स का एंटिग्रेशन शामिल होगा।

Texmaco Rail & Engineering: कंपनी QIP के जरिए 1,000 करोड़ रुपये और प्रमोटरों को तरजीही इश्यू (preferential issue) के जरिए 50 करोड़ रुपये जुटाएगी।

L&T: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन समूह लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro) के रियल एस्टेट डिवीजन एल ऐंड टी रियल्टी ने अपनी पहली आवासीय परियोजना (residential project), अविन्या एन्क्लेव के फर्स्ट फेज में सभी घर बेच दिए हैं।

Also Read: Market Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.80 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

अविन्या एन्क्लेव में एक अपार्टमेंट की कीमत 90 लाख रुपये से शुरू होती है।

इस बीच, L&T का 10,000 करोड़ रुपये का बायबैक सोमवार, 18 सितंबर को 3,200 रुपये प्रति शेयर पर खुलेगा।

First Published - September 18, 2023 | 9:07 AM IST

संबंधित पोस्ट