facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Stocks to Watch: आज फोकस में रहेंगे Dr Reddy’s, Mazagon Dock, Adani Ports, Concor, Inox Green जैसे स्टॉक्स

Stocks to Watch on October 10, 2023: Fitch ने Tata Steel को 'स्थिर' आउटलुक के साथ BB+ से BBB- में अपग्रेड किया।

Last Updated- October 10, 2023 | 9:05 AM IST
Stock Market

इजराइल-हमास युद्ध की आशंका से पिछले सेशन में गिरावट के बाद, आज घरेलू बाजार वैश्विक बाजारों पर नजर रखेंगे। ऐसे में, इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को मजबूत शुरुआत की उम्मीद कर रहे हैं।

सुबह 7:30 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 50 अंक ऊपर 19,621 पर था।

Dow और S&P 500 में ओवरनाइट 0.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जबकि नैस्डैक कंपोजिट में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

फेडरल रिजर्व के उपाध्यक्ष (Vice Chair) फिलिप जेफरसन ने कहा कि मौजूदा प्रतिफल यानी यील्ड स्तर पर एक और रेट हाइक की जरूरत नहीं हो सकती है।

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी को नजरअंदाज करते हुए एशियाई शेयरों में भी तेजी आई। जापान का निक्केई (Nikkei) 2 प्रतिशत से ऊपर उछल गया, जिससे बढ़त हासिल हुई। हांगकांग में Hang Seng 1.8 प्रतिशत बढ़ा, जबकि ऑस्ट्रेलिया में S&P/ASX 200 1.2 प्रतिशत चढ़ गया।

इस बीच, आज इन स्टॉक्स पर फोकस रखना आपको फायदा दिला सकता है-

Adani Ports: CLSA ने सोमवार को 5 फीसदी की गिरावट के बाद स्टॉक पर अपनी खरीद रेटिंग बरकरार रखी है। इजराइल में कंपनी के हाइफा पोर्ट ने वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में 3 प्रतिशत वॉल्यूम का कॉन्ट्रीब्यूशन किया। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, CLSA ने कहा कि कंपनी को बेस केस/सबसे खराब स्थिति के तहत 4/6 साल के भुगतान की उम्मीद है, साथ ही यह भी कहा कि युद्ध और भी बेहतर खरीदारी का अवसर प्रेजेंट करता है।

Dr Reddy’s: कैंसर की दवा रेवलिमिड (Revlimid) की बिक्री को लेकर अमेरिका में दायर एक शिकायत में कंपनी की एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी कंपनी को प्रतिवादी (defendant) के रूप में नामित किया गया है। मामले में आरोप लगाया गया कि कंपनी और अन्य फार्मा कंपनियों ने प्रतिस्पर्धा पर अनुचित तरीके से लगाम लगाई और रेवलिमिड की बिक्री में साझा एकाधिकार (shared monopoly) बनाए रखा।

Mazagon Dock: कंपनी ने 10 बहुउद्देश्यीय (multi-purpose) हाइब्रिड पावर जहाजों के लिए एक यूरोपीय ग्राहक के साथ आशय पत्र (letter of intent) पर हस्ताक्षर किए हैं।

Container Corporation: कंपनी का घरेलू वॉल्यूम वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही (Q2FY24) के लिए सालाना आधार पर (YoY) 26.13 प्रतिशत बढ़कर 2.61 TEU हो गया, और EXIM वॉल्यूम 3.5 प्रतिशत बढ़ गया। टोटल वॉल्यूम 7.59 प्रतिशत बढ़कर 12.3 TEU हो गया।

Dilip Buildcon: कंपनी ने 396.93 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट के लिए वाटर रिसोर्स जोन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

Genus Power Infrastructures: कंपनी ने कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी को 3,115.01 करोड़ रुपये के दो लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) प्राप्त हुए हैं।

Phoenix Mills: कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही (Q2FY24) में उसकी कुल खपत सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 2,637 करोड़ रुपये हो गई। रिटेल कलेक्शन सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 638 करोड़ रुपये हो गया।

GR Infraprojects: पटेल इंजीनियरिंग के साथ कंपनी के जॉइंट वेंचर ने NHPC के साथ 3,637.12 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट किया है।

Glenmark Life: फर्म ने वित्त वर्ष 24 के लिए 22.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड (interim dividend) घोषित किया है। रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर तय की गई है।

Tata Steel: फिच ने स्टील निर्माता को ‘स्थिर’ आउटलुक के साथ BB+ से BBB- में अपग्रेड किया।

Inox Green: कर्ज-मुक्त स्थिति हासिल करने के लिए, कंपनी Nani Virani Wind Energy Special Purpose Vehicle (SPV) में अपनी पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच देगी।

Dhanuka Agritech: कंपनी ने सोमवार को सेमासिया (Semacia ) नाम से एक कीटनाशक प्रोडक्ट लॉन्च किया। सेमासिया एक व्यापक स्पेक्ट्रम कीटनाशक है, जो कई तरह की फसलों पर लेपिडोप्टेरान कीटों के खिलाफ उत्कृष्ट प्रभावकारिता रखता है।

Bhageria Industries: कंपनी को 104.49 करोड़ रुपये का सोलर EPC प्रोजेक्ट मिला है।

First Published - October 10, 2023 | 8:58 AM IST

संबंधित पोस्ट