facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Stocks to Watch: HCLTech, Ambuja, Airtel, Havells, Gensol, PFC, इंट्रा-डे में इन शेयरों में रहेगी तेज हलचल

एचसीएल टेक ने चौथी तिमाही में ₹4,307 करोड़ का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह सालाना आधार पर 7.81 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से आय ₹30,246 करोड़ रही।

Last Updated- April 23, 2025 | 8:48 AM IST
Stocks To watch today

Stocks to Watch Today, Wednesday, April 23, 2025: भारतीय शेयर बाजार बुधवार (23 अप्रैल) को लगातार सातवें दिन रैली को आगे बढ़ाने के लिए तैयार दिख रहे हैं। इसका कारण वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव संकेत और विदेशी निवेशकों की वापस खरीदारी है। साथ ही गिफ्ट निफ्टी घरेलू शेयर बाजार के बढ़त में खुलने का संकेत दे रहा है। निफ्टी 50 इंडेक्स के प्रदर्शन के संकेत देने वाला गिफ्ट निफ़्टी फ्यूचर्स सुबह 7:00 बजे 221 अंक या 0.91 प्रतिशत गिरकर 24,390 पर था।

इस बीच बुधवार 23 अप्रैल को इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस;

HCLTech: एचसीएल टेक ने चौथी तिमाही में ₹4,307 करोड़ का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह सालाना आधार पर 7.81 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से आय ₹30,246 करोड़ रही , जो 6.1 प्रतिशत की वृद्धि है। हालांकि यह अनुमानित ₹30,275 करोड़ से थोड़ी कम रही।

Hathway Cable & Datacom: केबल और इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी को मार्च 2025 तिमाही में मुनाफा बढाकर ₹34.8 करोड़ हो गया। ऑपरेशंस से आय ₹513.15 करोड़ रही, जो एक साल पहले ₹493.37 करोड़ थी।

AU Small Finance Bank: जयपुर स्थित इस ऋणदाता ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में ₹504 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है। यह वृद्धि नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) और अन्य आय में अच्छी वृद्धि के चलते बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

Havells India: कंपनी ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही में ₹518 करोड़ का लाभ दर्ज किया। यह एक साल पहले की तुलना में लगभग 16 प्रतिशत अधिक है। इसकी परिचालन से आय 20.2 प्रतिशत बढ़कर ₹6,544 करोड़ रही, जो विश्लेषकों के अनुमान 6,232 करोड़ रुपये से अधिक थी।

Tata Communications: कंपनी ने चौथी तिमाही में 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹336 करोड़ का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स दर्ज किया, जो एक साल पहले ₹292 करोड़ था। यह वृद्धि डेटा सेवाओं की मांग बढ़ने के कारण हुई।

Ambuja Cements: अदाणी समूह की कंपनी ने CK Birla समूह की कंपनी Orient Cement Ltd (OCL) में प्रवर्तकों की 37.8 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है और प्रमोटर बन गई है। इसके साथ ही Ambuja Cements की OCL में कुल हिस्सेदारी बढ़कर 46.66 प्रतिशत हो गई है। कंपनी ने सार्वजनिक शेयरधारकों से भी 1.82 करोड़ शेयर (8.87 प्रतिशत) अधिग्रहित किए हैं।

Gensol Engineering, Power Finance Corp: सार्वजनिक क्षेत्र की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) Power Finance Corporation (PFC) ने फरवरी में Gensol Engineering Ltd (GEL) के खिलाफ जालसाजी दस्तावेजों को लेकर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में शिकायत दर्ज करवाई थी। मंगलवार शाम को दिए गए आधिकारिक बयान में PFC ने कहा कि उसकी एंटी-फ्रॉड नीति के तहत GEL की जांच की जा रही है।

Muthoot Fincorp: NBFC ने डिजिटल प्लेटफॉर्म को मजबूत करने के लिए BankBazaar में ₹15 करोड़ निवेश कर लगभग 1 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। यह निवेश Series D2 फंडिंग राउंड में हुआ। इससे BankBazaar का वैल्यूएशन लगभग ₹1,700 करोड़ किया गया है।

Bharti Airtel: टेलीकॉम ऑपरेटर और उसकी सहयोगी कंपनी Bharti Hexacom Limited ने Adani Data Networks Limited (Adani Enterprises का हिस्सा) के साथ 26 GHz बैंड में 400 MHz स्पेक्ट्रम के उपयोग के लिए समझौते किए हैं।

PNC Infratech: कंपनी को राजस्थान के भरतपुर शहर में Heeradas Chouraha से Kumher Gate Chouraha तक फ्लाईओवर के निर्माण के लिए ₹239.94 करोड़ के प्रोजेक्ट का बोलीदाता घोषित किया गया है। यह प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) आधार पर राजस्थान PWD द्वारा दिया गया है।

Ashoka Buildcon: कंपनी को सेंट्रल रेलवे से ₹568.86 करोड़ की परियोजना के लिए Letter of Acceptance (LoA) प्राप्त हुआ है। यह परियोजना Pachora-Jamner खंड (53.3 किमी) में गेज परिवर्तन और संबंधित सिविल कार्यों से संबंधित है, जिसमें Pachora यार्ड और रोड ओवर ब्रिज शामिल नहीं हैं।

Varun Beverages: कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित अपने उत्पादन संयंत्र में कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स, जूस-आधारित पेय और पैक्ड पेयजल का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है।

First Published - April 23, 2025 | 8:38 AM IST

संबंधित पोस्ट