facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

FIIs की भारतीय बाजारों में कब होगी वापसी? मार्केट एनालिस्ट्स को भरोसा- वैल्यूएशन सस्ता, भारत सबसे बेहतर बाजारों में से एक

बाजार में सोमवार को पिछले साल 4 जून के बाद सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट के दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹9,040.01 करोड़ मूल्य की इक्विटी बेची।

Last Updated- April 08, 2025 | 3:40 PM IST
FIIs

FIIs selling: भारतीय शेयर बाजार में पिछले महीने अच्छी-खासी खरीदारी के बाद फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) एक बार फिर नेट सेलर बन गए हैं। विदेशी निवेशकों ने अप्रैल के सिर्फ 5 ट्रेडिंग सेशन में 22,770 करोड़ रुपये की इक्विटी निकाल ली है। जबकि इस दौरान डॉमेस्टिक इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 17,755 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ वार और चीन के जवाबी कदमों के कारण वैश्विक मंदी की चिंताएं बढ़ने के चलते विदेशी निवेशक सतर्क हो गए हैं।

विदेशी निवेशकों की एक बार फिर जारी बिकवाली ने निवेशकों ने चिंता बढ़ा दी है। बाजार के  जानकारों का मानना है कि विदेशी निवेशकों के रुख में अचानक किसी परिवर्तन की संभावना बहुत कम है।

FIIs की बिकवाली की वजह?

बाजार के जानकारों के अनुसार, डॉलर के मुकाबले घरेलू करेंसी रुपये में गिरावट से विदेशी निवेशकों के सेंटीमेंट्स प्रभावित हुए है। मंगलवार (8 अप्रैल) को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 0.2% फिसलकर 86 रुपये पर आ गया। शुक्रवार को 14 पैसे की गिरावट के बाद सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32 पैसे गिरकर 85.76 पर बंद हुआ था।

बता दें कि डॉलर की तुलना में रुपये में गिरावट से FIIs के प्रॉफिट पर असर पड़ता है। इस स्थिति में उन्हें रुपये को डॉलर में बदलने पर कम पैसे मिलते हैं। इसलिए वे भारतीय बाजारों से पैसा निकाल रहे हैं।

FIIs की वापसी पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में हाल ही में आई बड़ी गिरावट के बाद विदेशी निवेशकों (FIIs) का निवेश फिर से वापस आना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ताजा गिरावट के बाद घरेलू बाजार अब सस्ते हो गए हैं।

उन्होंने कहा, ”निवेशक के रूप में इन्वेस्टर्स हमेशा इस तलाश में रहते है कि कौन सा मार्केट कितना अच्छा रिटर्न दे सकता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उभरते हुए बाजारों में भारत सबसे बेहतर बाजारों में से एक है।”

अंबरीश ने कहा, ”आम तौर पर विदेशी निवेशकों का फोकस ओवरॉल परफॉर्मेंस की बजाय बाजारों के रिलेटिव प्रदर्शन पर ज्यादा होता हैं। उन्हें इसे कहीं न कहीं निवेश करना ही होगा। ऐसे में आगे चलकर आगे चलकर डॉलर के मुकाबले रुपये में स्थिरता और चौथी तिमाही के नतीजों के सीजन के बाद विदेशी निवेशकों की भारतीय बाजारों में वापसी देखने को मिल सकती है।”

FIIs ने मार्च में की थी वापसी

इससे पहले छह महीने तक भारी बिकवाली के बाद विदेशी निवेशक मार्च महीने में भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध रूप से खरीदार रहे थे। उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी महीने में कुल 296,455 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी। जबकि इस दौरान उन्होंने 294,441 करोड़ रुपये के शेयर बेचें थे। उन्होंने अप्रैल में अब तक भारत से 22,770 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं। मार्च से पहले, उन्होंने लगातार छह महीने तक शेयर बेचे थे।

बाजार में सोमवार को पिछले साल 4 जून के बाद सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट के दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹9,040.01 करोड़ मूल्य की इक्विटी बेची। जबकि डीआईआई ने ₹12,122.45 करोड़ मूल्य के स्टॉक खरीदे, जो इस साल की दूसरी सबसे बड़ी एक दिवसीय खरीदारी थी।

                        FIIs का पिछले छह महीने का रुख
डेट खरीदें बेचें नेट सेल/परचेज
मार्च 2025 296,455.65 294,441.47 +2,014.18
फरवरी 2025 259,256.89 318,244.97 -58,988.08
जनवरी 2025 242,699.59 330,074.25 -87,374.66
दिसंबर 2024 299,628.86 316,611.34 -16,982.48
नवंबर 2024 306,735.44 352,709.56 -45,974.12
अक्टूबर 2024 299,260.34 413,706.23 -114,445.89
सितम्बर 2024 391,389.27 378,777.48 +12,611.79

सोर्स: एनएसई वेबसाइट। (आंकड़े: करोड़ रुपये में)

बाज़ार के एनालिस्ट्स के अनुसार, पिछले छह से सात हफ्तों में बाजार अपने हाल के हाईएस्ट लेवल से नीचे गिर गया है। हालांकि, थोड़े समय के लिए सुधार के संकेत मिले थे। लेकिन वैश्विक आर्थिक तनाव को लेकर लगातार चिंताओं के कारण स्थिरता नहीं आई है।

आनंद राठी वेल्थ में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर चिराग मुनि का मानना ​​है कि एफआईआई की बिकवाली पहले ही चरम पर पहुंच चुकी है और निकट भविष्य में एफआईआई निवेश वापसी की उम्मीद है। उन्होंने कहा, “भारतीय बाजार वर्तमान में आकर्षक वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे हैं, जिसे मजबूत मैक्रोइकॉनोमिक फंडामेंटल्स का समर्थन प्राप्त है।”

First Published - April 8, 2025 | 3:01 PM IST

संबंधित पोस्ट