facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

क्या दिवाली तक Nifty होगा 21,000 के पार? विश्लेषकों ने जताई संभावना

कैलेंडर वर्ष 2023 (CY23) में अब तक, S&P BSE Sensex और Nifty 50 ने अच्छा प्रदर्शन देखा है और इस अवधि के दौरान दोनों इंडेक्सों में लगभग 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है

Last Updated- September 12, 2023 | 10:26 AM IST
Nifty50

जिस तरह से सोमवार को इंट्रा डे डील के दौरान ही Nifty 50 20,000 अंकों के आंकड़ों को पार कर गया और अपने उच्चतम स्तर पहुंच गया, तकनीकी विश्लेषक इस बात की उम्मीद जताने लगे हैं कि दिवाली तक निफ्टी 50 इंडेक्स एक नई ऊंचाई हासिल करने में कारगर हो जाएगा।

विश्लेषकों का मानना है कि Nifty 50 इंडेक्स अगले दो महीनों यानी दिवाली तक मौजूदा स्तर के मुकाबले 5 फीसदी की बढ़ते दर्ज करते हुए 21,000 अंक का आंकड़ा पार कर सकता है। बीच में बाजार में कुछ न कुछ करेक्शन होते रहेंगे, ऐसे में उनका सुझाव है कि इसका उपयोग स्टॉक शरीदने में किया जा सकता है।

JM Financial Services के डॉयरेक्टर और डेरिवेटिव रिसर्च हेड राहुल शर्मा ने कहा, ‘पिछले कुछ दिन तेज बाजार में नरमी के प्रमाण हैं। अच्छी बात यह है कि इन्फॉर्मेशन टेतक्नोलॉजी (IT), पूंजीगत सामान (capital goods) और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (PSEs) के शेयरों की बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। सबसे अधिक दबाव में रहने वाले BFSI स्टॉक फिर से पॉजिटिव स्थिति में नजर आ गए हैं। हम इस महीने निफ्टी पर 20,432 और दिवाली तक 21,000 तक पहुंचने की राह पर हैं।’

Also Read: Stock Market Today: पॉजिटिव रुख के साथ खुले शेयर बाजार; Sensex 200 अंक मजबूत, Nifty 20,000 के पार

कैलेंडर वर्ष 2023 (CY23) में अब तक, S&P BSE Sensex और Nifty 50 ने अच्छा प्रदर्शन देखा है और इस अवधि के दौरान दोनों इंडेक्सों में लगभग 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों से पता चलता है कि एसएंडपी बीएसई मिडकैप (S&P BSE Midcap) और S&P BSE स्मॉलकैप सूचकांकों ने 2023 के नौ महीनों में बेहतर परफॉर्मेंस किया है और इन दोनों में क्रमश: 30 प्रतिशत और 34 प्रतिशत के आसपास उछाल आया है।

बीएनपी पारिबा (BNP Paribas) द्वारा शेयरखान के टेक्निकल रिसर्च एनॉलिस्ट जतिन गेडिया ने कहा, डेली टेक्निकल चार्ट के अनुसार हालिया बाजार रैली से संकेत मिलता है कि बाजार में तेजी बनी रहेगी।’

मजबूत इनफ्लो के आसार

इस बीच, 2023 के इन नौ महीनों में मार्केट रैली फॉरेन फ्लो से प्रेरित रही है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने कैलेंडर वर्ष 2023 (CY23) में अब तक भारतीय इक्विटी में नेट 131,703 करोड़ रुपये का निवेश किया है और 2022 में इसी अवधि के दौरान 170,555 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी भी हुई है। FPI ने म्यूचुअल फंड (MF) में 80,108 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया है। इस अवधि के दौरान घरेलू संस्थानों (DII) द्वारा 115,755 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

Also Read: Stocks to Watch, Sep 12: आज फोकस में रहेंगे L&T, RIL, Lupin, Hindalco, TVS Supply, Power Grid जैसे स्टॉक्स

हालांकि, सितंबर में FPI ने शुद्ध रूप से 5,558 करोड़ रुपये निकाले। वॉटरफील्ड एडवाइजर्स (Waterfield Advisors) के डॉयरेक्टर केदार कदम के अनुसार, यह अमेरिकी ट्रेजरी का प्रतिफल (yields) बढ़ने और अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने के कारण शुरू हुआ था। हालांकि बाजार का व्यापक रुझान तेजी का बना हुआ है। कदम को उम्मीद है कि जल्द ही कुछ मुनाफावसूली (profit booking) सामने आएगी। उन्होंने सुझाव दिया कि निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी करनी चाहिए।

कदम ने कहा, ‘इस मार्केट रैली के कुछ जोखिमों में महंगाई दर, अनियमित मौसम की स्थिति, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, धीमी ग्लोबल ग्रोथ और घरेलू निर्यात पर परिणामी प्रभाव, भू-राजनीतिक तनाव में वृद्धि शामिल है। यह कहने के बाद, हम कॉरपोरेट भारत और अर्थव्यवस्था की लॉन्ग टर्म अर्निंग ग्रोथ संभावनाओं के बारे में आशावादी बने हुए हैं।’

First Published - September 12, 2023 | 10:16 AM IST

संबंधित पोस्ट