facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

इस बेवरेज कंपनी का शेयर 8 महीने में 107 फीसदी चढ़ा, MCap 2 लाख करोड़ रुपये के पार निकला

VBL के प्रबंधन का मानना है कि कैलेंडर वर्ष 2024 (CY24E) में पीक सीजन मजबूत होगा क्योंकि इसने CY22 स्तरों की तुलना में अपनी क्षमता 45.0 प्रतिशत तक बढ़ा दी है।

Last Updated- February 26, 2024 | 5:14 PM IST
इस बेवरेज कंपनी का शेयर 8 महीने में 107 फीसदी चढ़ा, MCap 2 लाख करोड़ रुपये के पार निकला, This beverages stock has zoomed 107% in 8 months; hits Rs 2 trn market cap

Varun Beverages Share Price: आने वाले वर्षों में विकास के बेहतर अनुमान के कारण कमजोर बाजार में सोमवार के इंट्रा-डे ट्रेड में BSE पर वरुण बेवरेजेज (VBL) के शेयर 3 फीसदी की बढ़त के साथ 1,560.30 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। हालांकि कंपनी के शेयर बढ़त को बनाए रखने में नाकामयाब रहे और कारोबार के अंत में 1.47 फीसदी की बढ़त के साथ 1536.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।

पिछले एक महीने में, S&P BSE सेंसेक्स में 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी की तुलना में वरुण बेवरेजेज के शेयर ने 24 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके अलावा, पिछले आठ महीनों में, VBL ने निवेशकों को 107 फीसदी का रिटर्न दिया है।

शेयर को 26 मई, 2023 को छूए गए 1,747.15 रुपये के अपने प्री-स्टॉक विभाजन के ऑलटाइम हाई की ओर बढ़ते देखा जा रहा है। जून 2023 में, VBL ने अपने इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य को 10 रुपये से 5 रुपये प्रति शेयर तक उप-विभाजित किया था।

वरुण बेवरेजेज का MCap 2 लाख करोड़ रुपये के पार निकला

शेयरों में तेज उछाल के कारण VBL की बाजार हैसियत (MCap) आज पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये के पार चली गई। BSE डेटा के मुताबिक, सुबह 10:52 बजे; 2.01 लाख करोड़ के मार्केट कैप के साथ, VBL समग्र मार्केट कैप रैंकिंग में 43वें स्थान पर था।

VBL बेवरेज इंडस्ट्री में एक प्रमुख खिलाड़ी है और दुनिया में (अमेरिका के बाहर) पेप्सिको (PepsiCo) की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक है। कंपनी कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स (CSDs) की एक विस्तृत श्रृंखला का उत्पादन और वितरण करती है।

VBL द्वारा उत्पादित और बेचे जाने वाले पेप्सिको CSDs ब्रांडों में पेप्सी, पेप्सी ब्लैक, माउंटेन ड्यू, स्टिंग, सेवन-अप, मिरिंडा, सेवन-अप निंबूज़ मसाला सोडा और एवरवेस शामिल हैं। कंपनी द्वारा उत्पादित और बेचे जाने वाले पेप्सिको NCBs ब्रांडों में स्लाइस, ट्रॉपिकाना जूस (100 प्रतिशत और डिलाइट), सेवन-अप निंबूज़, गेटोरेड के साथ-साथ एक्वाफिना ब्रांड के तहत पैकेज्ड पेयजल शामिल हैं।

Also read: Grasim Industries की पेंट बाजार में एंट्री से फीका हुआ Asian Paints का रंग! शेयर 4% लुढ़का

वरुण बेवरेजेज को पीक सीजन मजबूत रहने की उम्मीद

VBL के प्रबंधन का मानना है कि कैलेंडर वर्ष 2024 (CY24E) में पीक सीजन मजबूत होगा क्योंकि इसने CY22 स्तरों की तुलना में अपनी क्षमता 45.0 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। पीक सीजन में छोटे पैक की बिक्री भी अधिक होती है, जिससे प्रति पैकेट के आधार पर बेहतर प्राप्ति होती है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) के विश्लेषकों को उम्मीद है कि VBL अपनी कमाई की गति को बनाए रखेगा, जिसमें भारत और अफ्रीका में नए क्षेत्रों में बढ़ती पैठ, नए लॉन्च किए गए उत्पादों की अधिक स्वीकार्यता, क्षमता और वितरण पहुंच में निरंतर विस्तार, ग्रामीण इलाकों में बढ़ती रेफ्रिजेशन सुविधा और अंतर्राष्ट्रीय परिचालन में वृद्धि से मदद मिलेगी।

First Published - February 26, 2024 | 5:14 PM IST

संबंधित पोस्ट