facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट
Live

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में गिरावट पर लगा ब्रेक; Sensex 635 अंक उछला, Nifty 19,000 के पार

GIFT Nifty हरे निशान में ट्रेड करता दिखा रहा था। वहीं, एशियाई और अमेरिकी बाजारों में भी हल्की तेजी देखने को मिल रही है।

Last Updated- October 27, 2023 | 4:08 PM IST
Share Market Live

Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव रुझानों के बीच घरेलू शेयर बाजार में लगातार 6 दिन से जारी गिरावट पर आज ब्रेक लग गया। BSE सेंसेक्स 634.65 अंकों की बढ़त के साथ 63,782.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं,  निफ्टी भी 202.45 अंकों के उछाल के साथ 19,059 के स्तर पर बंद हुआ। व्यापक बाजारों में भी तेजी से उछाल आया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

Top Gainers

टाटा स्टील, इंफोसिस, एमएंडएम, एसबीआई, सन फार्मा और एनटीपीसी ने सेंसेक्स पर बढ़त हासिल की, जबकि हिंडाल्को और बजाज ऑटो निफ्टी में शीर्ष पर रहे। रिलायंस ने आज अपनी दूसरी तिमाही की आय से 1 प्रतिशत की बढ़त हासिल की।

Top Losers 

दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, एचयूएल, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट उन कुछ अग्रणी शेयरों में से थे जिनमें गिरावट दर्ज की गई।

आज सुबह, GIFT Nifty भी हरे निशान में ट्रेड करता दिखा था। वहीं, एशियाई और अमेरिकी बाजारों में भी तेजी देखने को मिली।

First Published - October 27, 2023 | 9:01 AM IST
15:20

Maruti Suzuki के शेयर ऑलटाइम हाई पर, Q2FY24 में शुद्ध लाभ में 80 प्रतिशत की वृद्धि

कंपनी द्वारा सितंबर तिमाही के लिए शुद्ध लाभ में 80 प्रतिशत की तेज वृद्धि दर्ज करने के बाद शुक्रवार के इंट्रा-डे कारोबार में मारुति सुजुकी इंडिया (MSIL) के शेयर बीएसई पर 4 प्रतिशत बढ़कर 10,846.10 रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए।  
15:17

Cipla Q2 results: अनुमान से बेहतर नतीजे, सितंबर तिमाही में कमाया 1,131 करोड़ रुपये का मुनाफा

सिप्ला ने वित्त वर्ष 2023-24 की सितंबर तिमाही में 1,131 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है। सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफ़े में 43.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। एक साल पहले की इसी तिमाही में सिप्ला ने 789 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।  
15:15

Maruti Q2 Results: मारुति सुजूकी ने दर्ज किया अब तक का सबसे बड़ा नेट मुनाफा, कंपनी ने कमाए 3,764 करोड़ रुपये

भारत में कार बनाने वाली मारुति सुजूकी इंडिया (MSIL) ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही (FY24Q2) यानी सितंबर तिमाही के लिए शानदार परफॉर्मेंस दर्ज की है। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसने FY24Q2 में 3,764 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया है, जो अभी तक का सबसे ज्यादा कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट है।   
14:00

IOB Q2 results: इंडियन ओवरसीज बैंक का नेट प्रॉफिट 25% बढ़ा

इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 625 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को एक साल पहले समान अवधि में शुद्ध मुनाफा 501 करोड़ रुपये रहा था। 
13:37

Nayara Energy के एक्सपोर्ट में 22% की गिरावट

भारत की सबसे बड़ी निजी ईंधन खुदरा कंपनी नायरा एनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि घरेलू खपत बढ़ने के कारण 2023 के पहले नौ महीनों में उसके पेट्रोलियम उत्पाद निर्यात में 22 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, नायरा ने जनवरी-सितंबर 2023 के बीच विमान ईंधन, डीजल और पेट्रोल सहित 45.7 लाख टन पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात किया, जबकि जनवरी-सितंबर 2022 में 58.8 लाख टन का निर्यात किया था।
13:29

Suzlon को 50.4 मेगावाट विंड प्रोजेक्ट का मिला कॉन्ट्रैक्ट

नवीकरणीय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन समूह को जुनिपर ग्रीन एनर्जी से 50.4 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है। हालांकि, ठेके की कीमत का खुलासा नहीं किया गया। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, सुजलॉन अपने नए उत्पाद के हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर के साथ 3.15 मेगावाट की रेटेड क्षमता वाले 16 पवन टरबाइन जनरेटर स्थापित करेगा। 
13:27

Air India ने सीनियर पोस्ट पर नियुक्तियों की घोषणा की

विमानन कंपनी एअर इंडिया ने कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में क्लॉस गोएर्श की नियुक्ति के साथ-साथ कई अन्य वरिष्ठ पदों पर नियुक्तियों की शुक्रवार को घोषणा की। एयरलाइन में नवसृजित पद पर गोएर्श का काम उड़ान संचालन, इंजीनियरिंग, ग्राउंड संचालन, एकीकृत संचालन नियंत्रण तथा चालक दल के सदस्यों के कार्यों की देखरेख करना होगा। एअर इंडिया ने कहा कि मौजूदा परिचालन प्रमुख आर. एस. संधू सलाहकार की भूमिका में एयरलाइन के साथ बने रहेंगे।
12:26

रिलायंस निदेशक मंडल में नियुक्त होंगे आकाश, ईशा और अनंत अंबानी

शेयरधारकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल में आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 32 वर्षीय जुड़वां ईशा और आकाश को रिलायंस के बोर्ड में नियुक्त होने के लिए 98 प्रतिशत से अधिक वोट मिले, जबकि 28 वर्षीय अनंत को 92.75 प्रतिशत वोट मिले। 
12:24

जेपी मॉर्गन ने भारत की रेटिंग अपग्रेड करके ओवरवेट किया

इन्‍वेस्‍टमेंट बैंकर और ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) भारत को अपग्रेड किया है। ग्‍लोबल बैंक ने भारत को 'न्यूट्रल' से अपग्रेड कर 'ओवरवेट' किया है। जेपी मॉर्गन की ओर से रेटिंग अपग्रेड करने के पीछे कई फैक्टर्स गिनाए गए हैं, जिनमें आम चुनावों से जुड़ी सकारात्मक सीजनैलिटी, एमर्जिंग मार्केट्स नॉमिनल GDP में मजबूत वृद्धि और अधिक व्यापक बॉन्ड बाजार का डेवलपमेंट शामिल है।
11:57

Canara Bank Q2: अच्छे नतीजों के बाद उछला शेयर, 52 हफ्तो के हाई पर

अच्छे नतीजों के बाद केनरा बैंक के शेयर ने करीब 8 फीसदी की तेजी पर रहे। शेयर 52 सप्ताह के हाई पर पहुंच गया। बैंक का सितंबर 2023 तिमाही में शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 3,606 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। 361.70 रुपये पर खुला बैंक का शेयर बीएसई पर 387.70 रुपये और एनएसई पर 387.80 रुपये का के स्तर पर पहुंचा।  
11:44

SBI जुटा सकता है 10,000 करोड़ रुपये, 1 फीसदी चढ़ा शेयर

रॉयटर्स ने गुरुवार को बताया कि SBI 15 वर्षों में परिपक्व होने वाले बेसल III-अनुपालक टियर-II बॉन्ड के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये (1.20 अरब डॉलर) तक जुटाने की संभावना है।  
11:43

सेंसेक्स के 29 शेयर हरे निशान पर

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस और मारुति के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। केवल एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे।  
11:43

ब्रेंट क्रूड के दाम 1.25 प्रतिशत बढ़े

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 89.03 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।  
11:30

सेंसेक्स 570 अंक ऊपर चढ़ा, निफ्टी 19 हजार के पार

बाजार के प्रमुख इंडेक्स (Sensex-Nifty) हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। BSE सेंसेक्स 570 अंकों की बढ़त के साथ 63,738 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं,  निफ्टी भी 171 अंकों के उछाल के साथ 19,028 के लेवल पर आ गया है।
10:32

रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 83.23 प्रति डॉलर पर

घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख और वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के बीच रुपये में तीन दिन से जारी गिरावट आखिरकार शुक्रवार को थम गई और शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 83.23 पर पहुंच गया। 
10:30

सोना-चांदी के बढ़े दाम

सोने के वायदा भाव आज हल्की गिरावट के साथ खुले जरूर। लेकिन बाद में इसकी कीमतों में तेजी देखी जाने लगी और आज फिर इसके भाव 61 हजार रुपये पार कर गए। गुरुवार को भी दिन में सोने के भाव 61 हजार रुपये पार कर गए थे। लेकिन देर शाम भाव गिरने लगे और भाव 61 हजार से नीचे बंद हुए। चांदी के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव अब 71,800 रुपये के करीब, जबकि सोने के वायदा भाव 61 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है।
10:19

WomanCart IPO Listing: धांसू एंट्री से निवेशक खुश

ब्यूटी और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी वूमनकार्ट के शेयरों की शानदार एंट्री हुई। आज NSE SME पर इसकी 117 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 36 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। शेयर उछलकर 122.85 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया है यानी कि आईपीओ निवेशक 42.85 फीसदी मुनाफे में हैं।
10:17

आज और कल आएंगे इन बड़ी कंपनियों के नतीजे

आज यानी 27 अक्टूबर को पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन होटल्स, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, एम एंड एम फाइनेंशियल सर्विसेज, महिंद्रा लाइफस्पेस, महानगर गैस, ओबेरॉय रियल्टी, एसबीआई कार्ड और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के 30 सितंबर 2023 को खत्म हुई तिमाही में नतीजे आने वाले हैं। वहीं, कल यानी 28 अक्टूबर को एनटीपीसी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज, जेबीएम ऑटो और मैक्रोटेक डेवलपर्स के 30 सितंबर 2023 को खत्म हुई तिमाही में नतीजे आने वाले हैं।
09:29

बाजार में लौटी रौनक

शेयर बाजार में 6 दिन से जारी गिरावट पर आज ब्रेक लग गया है। BSE सेंसेक्स 370 अंकों की बढ़त के साथ 63,518 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 100 अंकों के उछाल के साथ 18,967 के लेवल पर आ गया है।
09:17

Vodafone का घाटा बढ़ा

Vodafone Idea का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा (consolidated net loss) बढ़कर 8,737.9 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में उसे 7,595.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। 
09:13

प्री-ओपन में सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 18,900 पर

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 494.26 अंक की बढ़त के साथ 63,565.09 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 24.00 अंक की बढ़त के साथ 18,881.30 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
08:42

इन कंपनियों के जारी होंगे Q2 नतीजे

Reliance Industries, Maruti Suzuki India, Bajaj Finserv, SBI Life Insurance, Cipla, Dr Reddy's Laboratories, Indian Overseas Bank, Bajaj Holding & Investment, Bharat Petroleum Corp, SBI Cards and Payment Services, Union Bank of India, SRF, IHCL, Schaeffler India, Oberoi Realty, Mahindra & Mahindra Financial Services, ZF Commercial Vehicle Control Systems India, Carborundum Universal, Sumitomo Chemical India, IRB Infrastructure Developers, Indiamart Intermesh, Blue Dart Express, Great Eastern Shipping Company, Piramal Pharma, TTK Prestige, Ujjivan Small Finance Bank, Mahanagar Gas, Route Mobile, Intellect Design Arena, City Union Bank, Supreme Petrochem, SBFC Finance, Tamilnad Mercantile Bank, Mahindra Lifespace Developers, Latent View Analytics, Ion Exchange India, Sarda Energy & Minerals, Jubilant Pharmova, Rategain Travel Technologies, Inox Wind, Johnson Controls -Hitachi, Goodyear India, Inox Wind Energy, MPS, Astec Lifesciences, Shalby, Indostar Capital Finance, GNA Axles, Satin Creditcare Network, Dwarikesh Sugar Industries, Welspun Specialty Solutions, PTC India Financial Services, Novartis India, NACL Industries, Shree Digvijay Cement, Monarch Networth Capital, Ritesh Properties & Industries, Heubach Colorantsindia
08:41

इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

RIL, Voda Idea, SBI, Adani, TTML, Jaiprakash Power, PNB, Indian Bank, Axis Bank, Colgate Palmolive, Dixon Technologies, Lemon Tree Hotels, Jaiprakash Power Ventures, Oberoi Realty

संबंधित पोस्ट