facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट
Live

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट; Sensex 522 अंक टूटा, Nifty 19,150 के नीचे

Stock Market Update: सेंसेक्स पर नेस्ले, टाटा स्टील, एसबीआई और एशियन पेंट्स ही बढ़त में रहे, जबकि निफ्टी इंडेक्स पर हिंडाल्को हरे निशान में रहा।

Last Updated- October 25, 2023 | 3:36 PM IST
Flair Writing Share

Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट के सकारात्मक रुख और विदेशी निवेशकों के लिवाल रहने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में तेजी रही। कच्चे तेल की नरम होती कीमतों से भी बाजार को संभलने में मदद मिली। मगर दूसरे सत्र में शेयर बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई। BSE सेंसेक्स 600 अंक गिरकर 63,912 के इंट्रा-डे निचले स्तर पर पहुंच गया और NSE निफ्टी 180 अंकों की गिरावट के साथ 19,100 से नीचे आ गया।

Top Gainers

सेंसेक्स पर नेस्ले, टाटा स्टील, एसबीआई और एशियन पेंट्स ही बढ़त में रहे, जबकि निफ्टी इंडेक्स पर हिंडाल्को हरे निशान में रहा।

Top Losers

दूसरी ओर, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, इंफोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी लाइफ, भारती एयरटेल, सिप्ला 3 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ सबसे आगे रहे।

International Indices

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। वहीं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा।

अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 88.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 252.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

शेयर बाजार की पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे बिजनेस स्टैंडर्ड के लाइव ब्लॉग के साथ…

First Published - October 25, 2023 | 11:07 AM IST
14:55

शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट; Sensex 522 अंक टूटा, Nifty 19,150 के नीचे

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 522.82 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 64,049.06 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 155.15 अंक यानी 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,126.60 अंक पर बंद हुआ।   
13:59

चीनी सरकार के ऐलान के बाद मेटल शेयरों में तेजी

चीन में सरकार ने नए राहत उपायों का ऐलान किया है। इसका असर भारतीय शेयर बाजार में मेटल शेयरों में देखने को मिला। मेटल के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। चीन ने आज ही अतिरिक्त सरकारी डेट इश्यू जारी करने का फैसला लिया है। मेटल शेयरों की बात करें तो Hindalco Industries और JSPL करीब 3-3 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज करते नजर आए। जबकि, NALCO में 2.7% की तेजी दिखी। SAIL, Tata Steel और NMDC करीब 2-2 फीसदी की बढ़त पर दिखे। 
13:58

Swaraj Engines Q2: मुनाफा 36 करोड़ रुपये से बढ़कर 38 करोड़ रुपये पर रहा

दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 36 करोड़ रुपये से बढ़कर 38 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय `385 करोड़ रुपये से बढ़कर 389 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 50.5 करोड़ रुपयेसे बढ़कर 52.1 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA मार्जिन 13.1% से बढ़कर 13.4% पर रहा।
13:26

BSE स्मॉलकैप में 1.7% की गिरावट; ITI, बेक्टर फूड्स में 9% की गिरावट

सेंसेक्स इस समय करीब 620 अंक टूटकर 63,951.52 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 186.75 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 19,095.00 के स्तर पर है। बाजार में गिरावट के कारण बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.7% की गिरावट दर्ज की गई।   
13:14

बाजार में गिरावट, 600 अंक टूटा सेंसेक्स

सेंसेक्स में इस समय गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स इस समय करीब 620 अंक टूटकर 63,951.52 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 186.75 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 19,095.00 के स्तर पर है।   
12:43

ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को अभी तक एक लाख करोड़ रुपये के GST कारण बताओ नोटिस जारी

GST अधिकारियों ने कर चोरी के मामले में ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को अभी तक एक लाख करोड़ रुपये के कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।  
12:20

SEBI दिसंबर में सेकेंडरी मार्केट के लिए असबा जैसा फ्रेमवर्क तैयार करेगा

प्राइमरी मार्केट के लिए Asba सुविधा पहले से ही उपलब्ध है जो यह सुनिश्चित करती है कि किसी निवेशक का पैसा तभी स्थानांतरित किया जाए जब कोई आवंटन हो। रिपोर्ट के मुताबिक बाजार नियामक दिसंबर तक सेकेंडरी मार्केट के लिए भी असबा जैसा फ्रेमवर्क तैयार करेगा।  
12:17

चेन्नई परियोजना को तमिलनाडु सरकार की मंजूरी मिलने से वंडरला 10% चढ़ा

इस प्रोजेक्ट के ग्रेड विजन में लगभग 400 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है, जो इलालूर गांव में 62 एकड़ के विस्तार में फैला हुआ है। तमिलनाडु सरकार से मंजूरी मिलने के बाद वंडरला 10% चढ़ गया।   
11:41

Sugar Stocks: अचानक क्यों बढ़े चीनी स्टॉक के भाव

अमेरिकी में चीनी का भाव 12 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। चीनी के बाद $27.5/Lbs के पार हैं। वहीं सप्लाई में गिरावट से कीमतों को सपोर्ट मिला है। ब्राजील में एथेनॉल के दाम 3 महीनों की ऊंचाई पर है। भारत में चीनी का उत्पादन कम होने की आशंका है। भारत के एक्सपोर्ट बैन से भी बाजार में तेजी है।
11:30

301 करोड़ रुपये के ऑर्डर के बाद उछला इस कंपनी का शेयर

Gensol Engineering कंपनी को 301.5 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। ये ऑर्डर 62 MW AC सोलर PV प्रोजेक्ट का है। ऑर्डर मिलने के बाद शेयर 70 रुपये से ज्यादा उछल गया है। शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर है।  इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सर्विस देने वाली कंपनी सौर ऊर्जा संयत्र भी बनाती है। अभी शेयर 876.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। 
11:29

Arvind and Company IPO Listing: कंपनी की दमदार एंट्री

 शिपिंग और लॉजिस्टिक्स का काम करने वाली कंपनी अरविंद एंड कंपनी शिपिंग एजेंसीज की आज कमजोर बाजार सेंटीमेंट के बीच दमदार एंट्री हुई है। NSE के SME प्लेटफॉर्म पर आज कंपनी ने अच्छे प्रदर्शन के साथ एंट्री की। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर आज 45 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 80 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 77.78 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला।
11:17

Blue Jet Healthcare IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुलेगा आईपीओ

 ब्लू जेट हेल्थकेयर का IPO आज यानी 25 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास 27 अक्टूबर तक इस IPO में पैसा लगाने का मौका है। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 329 से 346 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय की है और सार्वजनिक निर्गम BSE और NSE पर सूचीबद्ध होने के लिए प्रस्तावित है।
11:10

बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत पर डेल्टा कॉर्प 5% चढ़ा

बॉम्बे हाई कोर्ट ने जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय, हैदराबाद को निर्देश दिया है कि वह अदालत की पूर्व अनुमति के बिना डेल्टा कॉर्प के खिलाफ 16,195 करोड़ रुपये के कर नोटिस पर अंतिम आदेश पारित न करें।
11:08

वेदांत के शेयर में 1% की तेजी; अजय गोयल CFO के रूप में सोनल श्रीवास्तव की जगह लेंगे

भारतीय एडटेक स्टार्टअप बायजू के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) अजय गोयल, सोनल श्रीवास्तव के इस्तीफे के बाद 30 अक्टूबर से वेदांत के CFO के रूप में लौटेंगे।  
10:58

Mahindra Logistics: निराशाजनक Q2 रिजल्ट के बाद 6% लुढ़के शेयर, छुआ एक साल का निचला स्तर

दूसरी तिमाही के निराशाजनक नतीजों के कारण महिंद्रा लॉजिस्टिक्स 6% फिसलकर 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया। प्रबंधन को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में सकारात्मक मांग बढ़ने, अधिग्रहीत बी2बी कारोबार के साथ तालमेल के कारण मार्जिन में तेजी और लागत में कमी के कारण तीसरी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।  

संबंधित पोस्ट