facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट
Live

Stock Market Highlights: बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, Sensex 248 अंक टूटा; बजाज ऑटो 7% उछला

Stock Market Updates: इंट्रा डे ट्रेड में आज नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और L&T सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Last Updated- October 19, 2023 | 4:43 PM IST
Share Market

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में आज यानी गुरुवार को गिरावट देखने को मिल रही है। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 247.78 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 65,629.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,869.65 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,343.50 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 46.40 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,624.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,681.80 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,512.35 तक आया।

18 अक्टूबर को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में लाल निशान में बंद हुए थे। BSE सेंसेक्स 551 अंक कमजोर हुआ था। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 144 अंक लुढ़क गया था।

मार्केट से जुड़ी तमाम ताजा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें बीएस हिंदी के इस लाइव ब्लॉग के साथ…

First Published - October 19, 2023 | 8:50 AM IST
16:35

नवंबर से लागू होगा नया इम्पोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम

नया इम्पोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम 1 नवंबर से लागू होगा और कंपनियों को आयात की मात्रा (quantity) और उसकी वैल्यू यानी मूल्य को रजिस्टर करने की जरूरत होगी। कंपनियों को कोई परेशानी न आए इसके लिए आयातकों के लिए ‘एंड-टू-एंड’ ऑनलाइन प्रणाली शुरू की गई है। इस सिस्टम के तहत सरकार किसी भी आयात की रिक्वेस्ट को मना नहीं करेगी और कंपनियां जो भी डेटा सरकार को देंगी उसे वह निगरानी के लिए उपयोग करेगी।
16:33

Nokia में होगी छंटनी!

दूरसंचार उपकरण बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी ने गुरुवार को कहा कि वह तीसरी तिमाही की बिक्री तथा मुनाफे में गिरावट के बाद लागत कम करने के लिए दुनियाभर में 14,000 कर्मचारियों या अपने कार्यबल में 16 प्रतिशत तक कटौती करने की योजना बना रही है।
16:30

इस सीमेंट कंपनी का बढ़ा नेट मुनाफा

सीमेंट बनाने वाली कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही (Q2FY24) के लिए अपने रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। BSE फाइलिंग में आदित्य बिड़ला अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने बताया कि कंपनी का दूसरी तिमाही में समेकित नेट मुनाफा (consolidated net profit) 68.75 प्रतिशत बढ़कर 1,280.38 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 758.7 करोड़ रुपये था।
16:10

HUL Q2 results: दूसरी तिमाही के शुद्ध लाभ में मामूली गिरावट

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली घटकर 2,657 करोड़ रुपये रहा है। 
15:38

बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, Sensex 248 अंक टूटा; बजाज ऑटो 7% उछला

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 248 अंक कमजोर होकर 65,629.24 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 46 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।   
14:52

South Indian Bank ने जारी किए सितंबर तिमाही के नतीजे

साउथ इंडियन बैंक ने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का Q2 प्रॉफिट 23% उछला। नतीजे जारी होने के बाद कंपनी के शेयर करीब 1 फीसदी तेज हुए और यह 26.20 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
13:57

Shoppers Stop के शेयर लुढ़के

Shoppers Stop के शेयरों में आज (19 अक्टूबर) को लगभग 6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। इस समय कंपनी का शेयर 2.29 फीसदी गिरकर 675 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 
13:50

ब्लू जेट हेल्थकेयर ने तय किया आईपीओ का प्राइस बैंड

दवाओं का कच्चा माल बनाने वाली कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए 329-346 रुपये प्रति शेयर कर मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी का आईपीओ 25 अक्टूबर को खुलेगा और 27 अक्टूबर को बंद होगा।
13:09

Alkyl Amines ने शुरू किया नए प्लांट से उत्पादन, शेयरों में बढ़ोतरी

कंपनी ने कुरकुंभ के नए प्लांट से उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने जानकारी दी कि इस नए प्लांट से Ethyl Amines की उत्पादन क्षमता बढ़ने में मदद मिलेगी। NSE पर Alkyl Amines के शेयर 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 2244.75 रुपये के करीब कारोबार करते दिखे।
12:58

शेयर बाजार में स्मार्ट रिकवरी, Sensex निचले स्तर से 461 अंक उबरा

खराब शुरुआत के बाद, मध्य पूर्व में युद्ध की बढ़ती चिंताओं के बीच कमजोर वैश्विक धारणा के बावजूद शेयर बाजार गुरुवार के इंट्रा डे ट्रेड में स्मार्ट रिकवरी करते हुए नुकसान की भरपाई करने की कोशिश कर रहे है। Sensex निचले स्तर से 461 अंक उबरकर 65,803.98 पर कारोबार कर रहा है।   
11:36

Nestle India Q3CY23 result: कपंनी ने कमाया 908 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट

बोर्ड ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक विभाजन को मंजूरी दी। बोर्ड ने वर्ष 2023 के लिए 10 रुपये के प्रति इक्विटी शेयर पर 140 रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया। सालाना आधार पर कंपनी का एबिटा 1,220 करोड़ रुपये रहा। जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,000 करोड़ रुपये रहा था। नेस्ले इंडिया का एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 22.01 फीसदी से बढ़कर 24.32 फीसदी हो गया है।   
11:32

रुपये में गिरावट थामने के लिए RBI बेच सकता है डॉलर

तीन ट्रेडर्स ने गुरुवार को रॉयटर्स को बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) रुपये को सहारा देने और इसे रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिरने से बचाने के लिए फिर से डॉलर बेच सकता है।  
11:21

भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ पर सुपर बुलिश हुआ JP Morgan

भारत पर सुपर बुलिश जेपी मॉर्गन के एशिया प्रशांत इक्विटी रिसर्च के प्रबंध निदेशक, जेम्स सुलिवन ने कहा कि भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, जिसका सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 2030 तक दोगुना से अधिक बढ़कर 7 लाख करोड़ डॉलर हो जाएगा। जेम्स सुलिवन ने CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में यह अनुमान दिए।   
10:51

डाबर के शेयर में गिरावट

कंपनी ने 18 अक्टूबर को जानकारी दी थी कि उसकी 3 सब्सिडियरी के खिलाफ अमेरिका और कनाडा में मामले चल रहे हैं। कंपनी के अनुसार कुछ ग्राहकों ने आरोप लगाया हैं कि डाबर के प्रोडक्ट में कुछ ऐसे कैमिकल्स हैं जिनसे गंभीर बीमारी होने का खतरा है। इस खबर के बाद कंपनी के स्टॉक में गिरावट दर्ज की जा रही है।
10:23

Tesla का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 44% घटा

Tesla का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 44 प्रतिशत गिरा। कंपनी जनवरी से नए वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। इलेक्ट्रिक वाहन, सौर पैनल और बैटरी बनाने वाली कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 1.85 अरब अमेरिकी डॉलर की शुद्ध आय दर्ज की, जो एक साल पहले की तुलना में 44 प्रतिशत कम है।  
10:01

सस्ते ​हुए सोना चांदी

सोने—चांदी की वायदा कीमतों में बुधवार को आई तेजी के बाद आज इनके वायदा में नरमी देखने को मिल रही है। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव अब गिरकर 72,000 रुपये से नीचे, जबकि सोने के वायदा भाव 60,000 रुपये से नीचे कारोबार कर रहे हैं। 
09:56

LTIMindtree का नेट प्रॉफिट गिरा; Q2 राजस्व सालाना आधार पर बढ़ा

Q2FY24 के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2.2 प्रतिशत QoQ घटकर 1,162.3 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, परिचालन से राजस्व 8.2 प्रतिशत बढ़कर 8,905.4 करोड़ रुपये हो गया।
09:45

Coforge का नेट प्रॉफिट बढ़ा

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी कॉफोर्ज (Information technology company Coforge) का FY24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिएनेट प्रॉफिट 9.5 प्रतिशत बढ़कर 181 करोड़ रुपये रहा। 
09:41

Jefferies ने Paytm के शेयर को दी 'buy' रेटिंग

Paytm के शेयर (One97 Communications Stock) पर भरोसा जताते हुए Jefferies ने 'बाई' रेटिंग दी है।  कंपनी के बढ़ते क्रेडिट बिजनेस और इसके बड़े इको-सिस्टम के मॉनेटाइजेशन को देखते हुए Jefferies ने इस रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। साथ ही पेटीएम स्टॉक के लिए 1300 रुपये का टार्गेट प्राइस सेट किया गया है, जो कि शेयर की वर्तमान कीमत से 37 फीसदी ज्यादा है।
09:19

मार्केट खुला

शेयर बाजार की गुरुवार को कमजोर शुरुआत हुई है। प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुले। BSE Sensex 440 अंक नीचे गिरकर 65,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं, Nifty भी 120 अंकों फिसलकर 19,500 के लेवल पर आ गया है।
09:17

रुपया खुला

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मामूली बढ़त के साथ 83.22 पर खुला
09:12

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में आई तेजी

कल अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में जोरदार तेजी आई। US की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.9% के पार पहुंचा। वहीं, 30 साल की यील्ड 5% के पार। 
09:10

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में गिरावट

प्री-ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 253.9 अंक की गिरावट के साथ 65,612.49 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 133.75 अंक फिसलकर 19573.35 के स्तर पर आया।
09:04

Stocks in F&O ban

आज यानी गुरुवार को Balrampur Chini, Delta Corporation, GNFC, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cement, Manappuram Finance, MCX और SAIL कंपनी के स्टॉक्स बैन पीरियड में। 
08:44

Q2FY24 earnings

  Hindustan Unilever, ITC, Ultratech Cement, Nestle India, Havells India, Tata Communications, Mphasis, United Breweries, Jindal Stainless, Metro Brands, Coforge, Voltas, Cyient, PVR Inox, Tanla Platforms, Equitas Small Finance Bank, Ramkrishna Forgings, HFCL, Mastek, South Indian Bank, Tata Coffee, Aarti Drugs, Kirloskar Pneumatic, Ganesh Housing Corp, Sagar Cements, Indoco Remedies, Wendt (India), Hatsun Agro Product, Accelya Solutions India, Agro Tech Foods, Updater Services
08:44

इन स्टॉक्स पर रखें नजर

आज बाजार में इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रखें फोकस: Bajaj Auto, Wipro, RIL, Dabur, IndusInd, Bandhan Bank, LTIMindtree, ICICI Lombard General Insurance, IIFL Finance, Bank of Baroda, Power Grid Corporation

संबंधित पोस्ट